ऑफ़लाइन सुनने के लिए संगीत और पॉडकास्ट डाउनलोड करना

ध्यान दें: चुनिंदा देशों/इलाकों में लोगों को प्रॉडक्ट का अलग-अलग अनुभव मिल सकता है.

अगर आपने YouTube Music Premium की सदस्यता ली है, तो आपको मोबाइल डिवाइस पर गाने, वीडियो, और पॉडकास्ट डाउनलोड करके, उन्हें ऑफ़लाइन सुनने और देखने की सुविधा मिलती है.

डाउनलोड किए गए कॉन्टेंट को बनाए रखने के लिए, आपको हर 30 दिन में कम से कम एक बार, अपना डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा.

ध्यान दें: पॉडकास्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके पास Premium की सदस्यता है या नहीं. ऐसा हो सकता है कि कुछ एपिसोड या शो, सिर्फ़ ऑडियो डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध न हों.

ऑफ़लाइन सुनने के लिए, YouTube Music (Android) पर संगीत डाउनलोड करना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

ऑफ़लाइन सुनने के लिए, गाने डाउनलोड करने के दो तरीके हैं:

  • स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा का इस्तेमाल करके, संगीत का आनंद लें. गाने सुनने के इतिहास के आधार पर, ऐप्लिकेशन अपने-आप गाने डाउनलोड करेगा. इसके लिए, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है! स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा को बंद करने का तरीका जानें. ध्यान दें: पॉडकास्ट के लिए स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है.
  • डाउनलोड करने के लिए प्लेलिस्ट, गाने, एल्बम या पॉडकास्ट के एपिसोड चुनें.

YouTube Music Premium के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इसे मुफ़्त में आज़माने का तरीका जानें.

प्लेलिस्ट और एल्बम डाउनलोड करना

YouTube Music ऐप्लिकेशन में मौजूद, किसी भी प्लेलिस्ट या एल्बम को डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, मेन्यू '' पर टैप करके डाउनलोड करें को चुनें. एल्बम या प्लेलिस्ट की जानकारी वाले पेज पर, डाउनलोड करने के लिए बने तीर के निशान पर भी क्लिक किया जा सकता है.

गाने और पॉडकास्ट एपिसोड डाउनलोड करना

गाने और पॉडकास्ट एपिसोड डाउनलोड करने के लिए,

  1. एपिसोड की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं.
  2. मेन्यू '' उसके बाद  डाउनलोड करें पर टैप करें.
ध्यान दें: पॉडकास्ट के लिए पूरा शो डाउनलोड करने और स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है.

कॉन्टेंट डाउनलोड करने के लिए डिवाइस का स्टोरेज

आपके डिवाइस के खाली स्टोरेज पर निर्भर करेगा कि कितने गाने, पॉडकास्ट, और एल्बम डाउनलोड किए जा सकते हैं. डाउनलोड की संख्या, उन गानों या वीडियो की क्वालिटी और लंबाई पर भी निर्भर करती है जिन्हें आपको डाउनलोड करना है.

स्मार्ट डाउनलोड की सेटिंग को मैनेज करने के लिए, प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग उसके बाद ऑफ़लाइन सेटिंग पर टैप करें.

यह चुनना कि डाउनलोड करने के लिए किस तरह का इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करना है

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि YouTube Music ऐप्लिकेशन से गाने, किस तरह के इंटरनेट कनेक्शन के दौरान डाउनलोड किए जाएं. उदाहरण के लिए, गानों को सिर्फ़ वाई-फ़ाई कनेक्शन के दौरान डाउनलोड करने के लिए सेट किया जा सकता है.

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां, अनलिमिटेड मोबाइल डेटा प्लान उपलब्ध कराती हैं. इनमें मोबाइल डेटा के इस्तेमाल पर कोई कोटा या सीमा तय नहीं होती. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली ऐसी किसी कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल करने पर, आपको “वाई-फ़ाई और अनलिमिटेड मोबाइल डेटा प्लान” पर डाउनलोड करने का विकल्प दिख सकता है. इसे चुनने पर, आपके डिवाइस में वाई-फ़ाई से कनेक्ट होने पर गाने डाउनलोड हो जाएंगे. यह विकल्प चुनकर, अनलिमिटेड मोबाइल डेटा प्लान वाले कनेक्शन पर भी गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं.

अनलिमिटेड मोबाइल डेटा प्लान, सिर्फ़ Android R या इसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां, यह प्लान सिर्फ़ 5G नेटवर्क पर दे रही हैं.

ध्यान दें: फ़िलहाल, यह प्लान अमेरिका में Verizon और AT&T पर और जापान में KDDI पर उपलब्ध है.

सेटिंग बदलने के लिए:

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. चुनें कि डाउनलोड करने के लिए, आपको किस तरह का कनेक्शन इस्तेमाल करना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10151804724131074597
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false