मानहानि

मानहानि से जुड़े कानून हर देश में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, ये आम तौर पर ऐसे कॉन्टेंट के बारे में होते हैं जिससे किसी व्यक्ति या कारोबार के सम्मान को ठेस पहुंचती है. हालांकि, मानहानि की परिभाषा दुनिया भर में अलग-अलग है. आम तौर पर, मानहानि कोई भी ऐसा झूठा स्टेटमेंट होता है जिससे किसी के सम्मान को ठेस पहुंचती है. इस वजह से, लोग उस व्यक्ति से दूरी बना सकते हैं.

मानहानि करने वाले कॉन्टेंट पर रोक लगाने की प्रोसेस में, हम स्थानीय कानूनों को ध्यान में रखते हैं. कुछ मामलों में अदालत के आदेश की ज़रूरत हो सकती है. हम किसी मानहानि वाले कॉन्टेंट पर रोक लगा सकें, इसके लिए ज़रूरी है कि जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसके बारे में साफ़ तौर से बताया जाए. साथ ही, दावे को साबित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत या गवाह होना भी ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, यह बताना ज़रूरी है कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि जो बातें कही गई हैं वे झूठी हैं. साथ ही, यह बताना भी ज़रूरी है कि वे आपके सम्मान को नुकसान कैसे पहुंचाती हैं.

कुछ मामलों में, अपलोड करने वाले लोग नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट को अपनी मर्ज़ी से हटा देते हैं. अदालत का आदेश लेने में बहुत समय और पैसा लग सकता है. इसलिए, हम उपयोगकर्ताओं को सलाह देते हैं कि वे सीधे उस व्यक्ति से संपर्क करें जिसने विवादित वीडियो को अपलोड किया है.

अगर वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है, तो यह देखें कि वीडियो, निजता या उत्पीड़न को रोकने की हमारी नीति के तहत हटाए जाने के मानकों को पूरा करता है या नहीं.

अगर आपने कॉन्टेंट अपलोड करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की है और आपको लगता है कि निजता या उत्पीड़न की शिकायत के बजाय, मानहानि का दावा करना बेहतर है, तो कृपया नीचे दिए गए ड्रॉप-डाउन में से उस देश को चुनें जहां से यह विवाद जुड़ा है और निर्देशों का पालन करें. 

कृपया यह फ़ॉर्म सबमिट करें. 

अगर आपको ऊपर दिए गए ड्रॉप-डाउन में अपना देश नहीं मिल रहा है

YouTube.com पर अमेरिका के कानून लागू होते हैं.

हम पोस्ट की सच्चाई के बारे में फ़ैसला नहीं ले सकते, इसलिए मानहानि के आरोप वाले वीडियो पोस्ट को नहीं हटाते. कम्यूनिकेशंस डीसेंसी ऐक्ट के सेक्शन 230(सी) के तहत, हमारा सुझाव है कि आप सीधे उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ कानूनी दावा करें जिसने वीडियो पोस्ट किया है. अगर आपने कॉन्टेंट क्रिएटर के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने का विकल्प चुना है और विवादित वीडियो को हटाने का कानूनी आदेश दिया जाता है, तो हम उसे हटा सकते हैं.

अगर किसी अदालत के आदेश में, www.youtube.com पर पोस्ट किए गए कॉन्टेंट की जानकारी शामिल है, तो उस आदेश को इस पते पर भेजा जा सकता है: YouTube, Inc., Attn Legal Support, 901 Cherry Ave., Second Floor, San Bruno, CA 94066.

इसके अलावा, कॉन्टेंट अपलोड करने वाले व्यक्ति से संपर्क भी किया जा सकता है.

अगर आपको कॉपीराइट के बारे में कुछ जानकारी चाहिए, तो कृपया हमारे कॉपीराइट सेंटर पर जाएं. अगर आपको YouTube की नीति के उल्लंघन के बारे में कुछ जानना है, तो कृपया हमारे शिकायत केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11229239932193284046
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false