YouTube का फ़ैमिली प्लान मैनेज करना

फ़ैमिली मैनेजर बनने के लिए, YouTube का फ़ैमिली प्लान सेट अप करें. फ़ैमिली मैनेजर के तौर पर, YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता शेयर की जा सकती है. इस सदस्यता को परिवार के ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य है, तो वह YouTube का फ़ैमिली प्लान शेयर करने के लिए किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल हो सकता है. 

ध्यान दें: मौजूदा Google फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य, YouTube का फ़ैमिली प्लान नहीं खरीद सकता. फ़ैमिली ग्रुप के मैनेजर के पास ही खरीदारी करने का विकल्प होता है.

फ़ैमिली प्लान खरीदने से पहले ध्यान देने वाली ज़रूरी बातें

  • YouTube पर फ़ैमिली प्लान के फ़ायदे पाने वाले सभी सदस्यों के लिए, यह ज़रूरी है कि वे उसी पते पर रहते हों जहां फ़ैमिली मैनेजर रहता है. फ़ैमिली ग्रुप बनाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, यह भी जानें कि फ़ैमिली प्लान सेट अप करते समय गड़बड़ियां होने पर क्या करना चाहिए. 
  • फ़ैमिली ग्रुप, 12 महीनों में सिर्फ़ एक ही बार बदला जा सकता है.
  • परिवार के हर सदस्य का नाम, फ़ोटो, और ईमेल पता फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर किया जाएगा.
  • YouTube TV के फ़ैमिली प्लान से जुड़ी कोई भी मदद पाने के लिए, किसी भी समय सहायता टीम से संपर्क करें. 

YouTube और YouTube TV पर फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

फ़ैमिली मैनेजर: साइन अप करना और फ़ैमिली ग्रुप बनाना

YouTube Premium या Music Premium के नए सदस्यों के लिए

शुरुआत करने के लिए, ऐसा फ़ैमिली मैनेजर चुनें जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा हो. सिर्फ़ फ़ैमिली मैनेजर ही, YouTube का फ़ैमिली प्लान खरीद सकता है या सदस्यता के बारे में फ़ैसले ले सकता है. YouTube की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के लिए साइन अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube Premium या Music Premium की सदस्यता के लिए साइन अप करने और फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका:

  1. YouTube Premium की सदस्यता के लिए साइन अप करने और फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए, वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/premium/family पर जाएं. YouTube Music Premium की सदस्यता के लिए साइन अप करने और फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए, वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/musicpremium/family पर जाएं.
  2. फ़ैमिली प्लान लें पर क्लिक करें. अगर फ़ैमिली प्लान मुफ़्त में आज़माने की ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हैं, तो आपको मुफ़्त में आज़माने का विकल्प दिख सकता है.
  3. अगर आप किसी मौजूदा Google फ़ैमिली ग्रुप में मैनेजर हैं, तो आपको अपने फ़ैमिली ग्रुप की पुष्टि करने के लिए डायलॉग बॉक्स दिखेगा. खरीदारी करने और अपने मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ अपना फ़ैमिली प्लान शेयर करने के लिए, जारी रखें को चुनें. अगर तीसरा चरण आप पर लागू नहीं होता है, तो सीधे चौथे चरण पर जाएं.
  4. अगर आप पहले से किसी Google फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हैं, तो सबसे पहले सदस्यता खरीदने के लिए बताया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, आपको फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका बताया जाएगा.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि आपको YouTube के फै़मिली प्लान के लिए साइन अप करने में कोई समस्या आ रही हो. ऐसा, Google Play पर पैसे चुकाने के लिए आपकी एक से ज़्यादा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल होने की वजह से हो सकता है. अगर ऐसा है, तो अपने देश/इलाके की जानकारी देने वाली प्रोफ़ाइल को बदलने या उसे अपडेट करने का तरीका जानें.

YouTube Premium या Music Premium के मौजूदा सदस्यों के लिए

YouTube Premium या Music Premium की सदस्यता को फ़ैमिली प्लान में अपग्रेड करने का तरीका:
  1. वेब ब्राउज़र से youtube.com/paid_memberships पर जाएं.
  2. फ़ैमिली प्लान लें पर क्लिक करें.
  3. फ़ैमिली प्लान लें पर दोबारा क्लिक करें.
  4. अपग्रेड करें पर क्लिक करें.
  5. अपना Google फ़ैमिली ग्रुप सेट अप करें.
    • क्या आप किसी मौजूदा Google फ़ैमिली ग्रुप में फ़ैमिली मैनेजर हैं? ऐसा है, ताे आगे बढ़ने के लिए जारी रखें काे चुनें और अपने मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों से अपने फ़ैमिली प्लान की जानकारी शेयर करें.
    • क्या Google फ़ैमिली ग्रुप सेट अप किया जा रहा है? फ़ैमिली ग्रुप को सेट अप करने के लिए:
      • परिवार के सदस्यों को अपने फ़ैमिली ग्रुप से जोड़ने के लिए ईमेल या मैसेज से न्योता भेजें. यह न्योता ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्यों को भेजा जा सकता है.
      • भेजें को चुनें.
      • परिवार के सदस्यों को आपका न्योता मिलेगा और वे शुरू करें को चुनकर अपने खाते की पुष्टि कर सकते हैं.
      • आपका न्योता स्वीकार करने वाले परिवार के सदस्य, फ़ैमिली ग्रुप से जुड़ जाएंगे और फ़ैमिली प्लान का इस्तेमाल कर पाएंगे.
    • क्या आप किसी मौजूदा Google फ़ैमिली ग्रुप में सदस्य हैं? आपके पास YouTube का फ़ैमिली प्लान खरीदने की अनुमति नहीं है. हालांकि, अपने फ़ैमिली मैनेजर से इसे खरीदने के लिए कहा जा सकता है.

ध्यान दें:

फ़ैमिली मैनेजर: फ़ैमिली ग्रुप में सदस्यों को जोड़ना या हटाना

फ़ैमिली ग्रुप में सदस्यों को जोड़ना

अगर आप फ़ैमिली मैनेजर हैं, तो आपको अपने परिवार के सदस्यों को फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजने की सुविधा मिलती है. फ़ैमिली ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्यों को शामिल किया जा सकता है.
फ़ैमिली ग्रुप में कोई सदस्य जोड़ें:
  1. YouTube Premium या Music Premium की सदस्यता से जुड़े Google खाते में साइन इन करें.
  2. वेब ब्राउज़र से youtube.com/paid_memberships पर जाएं.
  3. सदस्यता मैनेज करें को चुनें.
  4. परिवार के लोगों के साथ शेयर करने से जुड़ी सेटिंग के आगे मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. परिवार के सदस्य को न्योता दें को चुनें.
  6. जिस व्यक्ति को न्योता भेजना है उसका ईमेल पता या फ़ोन नंबर डालें.
  7. भेजें को चुनें. जब कोई व्यक्ति आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होगा, तो आपको ईमेल से सूचना मिलेगी.

फ़ैमिली ग्रुप से परिवार के सदस्यों को हटाना

फ़ैमिली मैनेजर किसी भी समय अपने फ़ैमिली ग्रुप से लोगों को हटा सकता है.
फ़ैमिली ग्रुप के किसी सदस्य को हटाना:
  1. YouTube Premium या Music Premium की सदस्यता से जुड़े Google खाते में साइन इन करें.
  2. वेब ब्राउज़र से youtube.com/paid_memberships पर जाएं.
  3. सदस्यता मैनेज करें को चुनें.
  4. परिवार के लोगों के साथ शेयर करने से जुड़ी सेटिंग के आगे मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. जिस व्यक्ति को हटाना है उसका नाम चुनें.
  6. सदस्य को हटाएं पर क्लिक करें.

ज़रूरी बातें:

  • आपने परिवार के जिन सदस्यों को हटाया है वे YouTube के फ़ैमिली प्लान की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, उनका Google खाता चालू रहेगा.
  • जिन सदस्यों को हटाया गया है उन्हें यह बताने के लिए एक ईमेल सूचना भेजी जाएगी. फ़ैमिली ग्रुप के दूसरे सदस्यों को भी इसकी सूचना दी जाएगी.
  • वे आपके फै़मिली ग्रुप में शेयर की गई किसी भी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
  • अगर आपका फ़ैमिली ग्रुप Google Play Store इस्तेमाल करता है: अगर ऐसा है, तो आपके फ़ैमिली ग्रुप से हटाए गए सदस्य की किसी भी अधूरी खरीदारी के लिए आपसे पैसे लिए जाएंगे. अनचाही या गलती से की गई खरीदारी के लिए रिफ़ंड का अनुरोध किया जा सकता है.
  • अगर आपका फ़ैमिली ग्रुप Google Play Store का इस्तेमाल करता है: अगर ऐसा है, तो फ़ैमिली ग्रुप से हटाया गया सदस्य आपकी Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी में शेयर किए गए Google के वे ऐप्लिकेशन और सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाएगा जिन्हें फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों ने जोड़ा था. फ़ैमिली ग्रुप से हटाए गए सदस्य ने फ़ैमिली लाइब्रेरी में जो भी कॉन्टेंट जोड़ा था उसे भी हटा दिया जाएगा और फ़ैमिली के दूसरे सदस्य उस कॉन्टेंट को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
अपने फ़ैमिली ग्रुप से सदस्यों को हटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ैमिली मैनेजर: फ़ैमिली मैनेजर के अन्य काम

पेमेंट का तरीका बदलना

पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता रद्द करना

कभी भी, YouTube की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता रद्द की जा सकती है. रद्द करने के बाद भी, पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा तब तक किया जा सकता है, जब तक मौजूदा बिलिंग साइकल लागू रहता है. इसके बाद, फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी सदस्य YouTube की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता से जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. हालांकि, उसके Google खाते तब भी चालू रहेंगे.

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य: किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल हाेना या उसे छोड़ना

किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होना

अगर पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता लेने वाला फ़ैमिली मैनेजर आपको फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजता है, तो इसकी जानकारी आपको ईमेल या मैसेज से मिलेगी. फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए न्योते में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

फ़ैमिली ग्रुप छोड़ना या सिर्फ़ अपने लिए YouTube की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता लेना

  1. अपना फ़ैमिली ग्रुप छोड़ने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
  2. पैसे चुकाकर ली जाने वाली YouTube की सदस्यता के लिए साइन अप करें.
ध्यान दें: फ़ैमिली ग्रुप छोड़ने के बाद, किसी दूसरे फ़ैमिली ग्रुप से जुड़ने का न्योता स्वीकार किया जा सकता है या अपना फ़ैमिली ग्रुप भी बनाया जा सकता है. फ़ैमिली ग्रुप को 12 महीनों में सिर्फ़ एक ही बार बदला जा सकता है. अगर कोई सदस्य मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप को छोड़कर, किसी नए ग्रुप में शामिल होता है, तो वह अगले 12 महीने तक किसी अन्य फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हो सकता.

फ़ैमिली प्लान के लिए जगह की जानकारी से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

फ़ैमिली प्लान का इस्तेमाल करने के लिए जगह की जानकारी से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

अगर YouTube के फ़ैमिली प्लान की सदस्यता शेयर करनी है, तो ज़रूरी है कि आपके और फ़ैमिली मैनेजर के घर का पता एक ही हो. हर 30 दिन में, इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चेक-इन करके इस बात की पुष्टि की जाएगी कि ज़रूरी शर्त पूरी की जा रही है या नहीं.

क्या फ़ैमिली प्लान सेट अप करने में कोई समस्या आ रही है? अगर आपको गड़बड़ी वाला ऐसा मैसेज मिलता है:

  • "यह सुविधा फ़ैमिली के लिए उपलब्ध नहीं है"

या

  • "इस देश में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है"

इसका मतलब कि शायद आपके Google Pay खाते में दिए गए देश/इलाके का नाम, आपकी मौजूदा जगह से मेल न खाता हो.

आपकी जगह की मौजूदा जानकारी सही हो, इसके लिए अपनी Google Pay प्रोफ़ाइल अपडेट करें और फ़ैमिली प्लान का सेट अप जारी रखें.

अगर फ़ैमिली ग्रुप के किसी सदस्य के देश/इलाके का नाम, आपकी जगह की जानकारी से मेल नहीं खाता, तो वह सदस्य फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हो सकता.

YouTube के फ़ैमिली प्लान से जुड़ी कोई भी मदद पाने के लिए, किसी भी समय सहायता टीम से संपर्क करें.

YouTube के फ़ैमिली प्लान से जुड़ी मदद पाने के लिए, किसी भी समय सहायता टीम से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6292659592798333498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false