अपना YouTube Music Recap देखना

साल और सीज़न के मुताबिक आपके लिए बनाए गए Recap में, आपके सुने गए गानों के हिसाब से बनी प्लेलिस्ट और अन्य आंकड़े होते हैं. इनमें बीते साल और सीज़न में सबसे ज़्यादा सुने गए गाने, कलाकार वगैरह की जानकारी होती है.

Recap खास आपके लिए बनाए जाते हैं. इन्हें YouTube के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर आपके सुने गए गानों के इतिहास के आधार पर बनाया जाता है. जैसे ही साल या सीज़न के लिए कोई नया Recap उपलब्ध होता है, आपका Recap भी अपडेट हो जाता है. अपने पिछले आंकड़ों और प्लेलिस्ट को कभी भी सेव किया जा सकता है.

YouTube पर संगीत का आनंद लेते रहें. इससे आपको साल के आखिर में तो Recap मिलेगा ही, बाद के Recap भी मिलेंगे. इनमें आपकी प्लेलिस्ट और आंकड़े शामिल होंगे.

अपना Recap ढूंढना

अपना Recap शेयर करना

Recap वाली अपनी प्लेलिस्ट शेयर करने के लिए, YouTube Music में प्लेलिस्ट शेयर करने का तरीका अपनाएं.

Recap पाने के लिए ज़रूरी शर्तें

  • अपना सीज़नल Recap देखने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने हर सीज़न में YouTube के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर, कम से कम चार घंटे तक संगीत सुना हो. साथ ही, साल के आखिर में Recap पाने के लिए YouTube के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर, कम से कम 10 घंटे तक संगीत सुनना ज़रूरी है.   
  • Recap उन लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है जिन्होंने तीन महीने से ज़्यादा पुरानी गतिविधि के अपने-आप मिटने की सुविधा सेट अप की है. YouTube देखने के इतिहास की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.
  • बच्चों के लिए बना संगीत बहुत ज़्यादा सुनने पर, हो सकता है कि आपके लिए Recap उपलब्ध न हो.
  • अगर आपने हाल ही में YouTube देखने का इतिहास मिटाया है या उसमें बदलाव किया है, तो भी हो सकता है कि Recap कुछ समय के लिए उपलब्ध न हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8410691025862298448
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false