YouTube के सालाना प्लान के लिए साइन अप करना

Premium के सालाना प्लान के लिए ऐडवांस में पैसे चुकाए जाते हैं. इसके लिए, बार-बार पैसे चुकाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. सालाना प्लान लेने के बाद, आपको 12 महीने तक Premium की सदस्यता के फ़ायदे मिलेंगे. सालाना प्लान से जुड़ी ज़रूरी शर्तें यहां दी गई हैं.

यह देखना कि क्या आपको YouTube का सालाना प्लान मिल सकता है

सालाना प्लान लेने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं. इसे खरीदने के बाद, YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता के फ़ायदे हर जगह लिए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको उस Google खाते से साइन इन करना होगा जिससे आपने सदस्यता खरीदी थी. ये फ़ायदे, उन स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल पर भी लिए जा सकते हैं जिन पर YouTube चलता है.

सालाना प्लान लेने के लिए:

  • आपके पास YouTube Premium या Music Premium की मौजूदा सदस्यता नहीं होनी चाहिए. अगर आपके पास YouTube Premium या YouTube Music Premium की मौजूदा सदस्यता है और आपको सालाना प्लान पर स्विच करना है, तो इसका तरीका यहां जानें.
  • यह ज़रूरी है कि आप इनमें से किसी एक देश में हों:
    • अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, ब्राज़ील, रूस, जर्मनी, थाईलैंड, भारत, और जापान.
    • भारत में रहने वाले सदस्यों के लिए अहम जानकारी: अगर आपके पास एक महीने या तीन महीने का प्रीपेड प्लान है, तो सालाना प्लान के लिए साइन अप किया जा सकता है. सालाना प्लान, आपके प्रीपेड प्लान के खत्म होने के बाद शुरू होगा.
ध्यान दें: सालाना प्लान लेने की सुविधा, व्यक्तिगत प्लान के तौर पर ही उपलब्ध है. हम फ़ैमिली प्लान के तौर पर, सालाना प्लान लेने की सुविधा ऑफ़र नहीं करते.

YouTube Premium के सालाना प्लान कैसे काम करते हैं?

सालाना प्लान खरीदने के लिए, ऐडवांस में पैसे चुकाने होते हैं. इस प्लान में आपको व्यक्तिगत सदस्यता मिलती है. इसमें आपको बार-बार पैसे चुकाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. इसका मतलब है कि सदस्यता के फ़ायदे 12 महीने के बाद नहीं मिलेंगे. एक बार में, ज़्यादा से ज़्यादा दो साल के लिए YouTube Music Premium या YouTube Premium की सदस्यता का प्रीपेड प्लान खरीदा जा सकता है. सदस्यता के फ़ायदे जारी रखने के लिए, सदस्यता खत्म होने के बाद फिर एक प्लान खरीदना होगा.

सालाना प्लान के लिए न तो कोई रिफ़ंड मिलता है और न ही इसे रोका जा सकता. अगर अपने सालाना प्लान के बारे में आपका कोई सवाल है, तो YouTube की सहायता टीम से संपर्क करें. अगर आपको धोखाधड़ी वाले लेन-देन की शिकायत करनी है, तो यहां दावा करें.

साइन अप करने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें. पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता से जुड़े विकल्पों को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपके लिए कौनसा विकल्प सबसे सही है.

YouTube Premium के सालाना प्लान के लिए साइन अप करना

YouTube Premium या Music Premium का सालाना प्लान लेने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

YouTube Premium या YouTube Music Premium के सालाना प्लान के लिए साइन अप करना

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube या YouTube Music ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस Google खाते से साइन इन करें जिससे आपको सदस्यता लेनी है.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद YouTube Premium की सदस्यता लें पर टैप करें.
  4. प्लान के विकल्पों में से “सालाना” चुनें.
  5. अपनी खरीदारी पूरी करें.

खरीदारी को सुरक्षित रखने के लिए, आपसे पिन के ज़रिए पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो पुष्टि की प्रोसेस को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

सालाना प्लान खरीदने के बाद, कंप्यूटर, Android या Apple डिवाइस पर YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता के फ़ायदे लिए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको उस Google खाते से साइन इन करना होगा जिससे आपने सदस्यता खरीदी थी. प्लान खत्म होने की तारीख जानने के लिए, अपने खाते के पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताएं सेक्शन पर जाएं.

सदस्यता का टाइप बदलना

अगर आपके पास YouTube Premium या Music Premium की मौजूदा सदस्यता है और आपको सालाना प्लान पर स्विच करना है, तो सबसे पहले आपको यह पुष्टि करनी होगी कि आप किसी ऐसे देश में हैं जहां सालाना प्लान लेने की सुविधा उपलब्ध है:

  • अमेरिका
  • कनाडा
  • मेक्सिको
  • ब्राज़ील
  • रूस
  • जर्मनी
  • थाईलैंड
  • भारत
  • जापान

सालाना प्लान लेने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, आपको इसे खरीदने से पहले, पैसे चुकाकर ली गई अपनी मौजूदा सदस्यता रद्द करनी होगी. सदस्यता रद्द करने के बाद, Music Premium या YouTube Premium के सालाना प्लान के लिए साइन अप किया जा सकता है. सालाना प्लान, मौजूदा बिलिंग साइकल के खत्म होने के बाद शुरू होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
613462037061981375
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false