अपने बच्चे के लिए Google Nest/Google Home के स्पीकर या डिसप्ले सेट अप करना

Google Nest/Google Home के स्पीकर या डिसप्ले पर, YouTube के ऐक्सेस किए जा सकने वाले कॉन्टेंट को कंट्रोल करने के लिए, आपके पास चाइल्ड लॉक के कई विकल्प हैं. ग्राहक अपने परिवार के लिए सबसे बेहतर विकल्प चुन सकता है. जैसे, सिर्फ़ अपने बच्चों के लिए या फिर हर उस व्यक्ति के लिए कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाना जो आपके डिवाइस का इस्तेमाल करता है.

Note: This feature may not be available in all countries, regions, or languages.

फ़िल्टर की मदद से वीडियो पर पाबंदी लगाना

Google Home ऐप्लिकेशन की ‘कॉन्टेंट के लिए फ़िल्टर’ सुविधा की मदद से, YouTube और अन्य संगीत या रेडियो सेवाओं पर, अश्लील संगीत और वीडियो कॉन्टेंट को ब्लॉक किया जा सकता है.

माता-पिता/अभिभावक चुन सकते हैं कि फ़िल्टर उन सभी लोगों पर लागू हों जो आपके डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं या सिर्फ़ उन मेहमानों और बच्चों पर लागू हों जो Family Link वाले खाते का इस्तेमाल करते हैं. ग्राहक किसी खास डिवाइस या उन सभी डिवाइसों पर फ़िल्टर लगा सकते हैं जिन पर इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपने Google Nest स्पीकर और डिसप्ले पर कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाएं.

माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल सुविधा सेट अप करना

स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, और स्मार्ट घड़ी पर बच्चे जिन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं और जिस कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं उसे कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, आपको Google Assistant की ‘माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल’ सुविधा का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपके एक से ज़्यादा बच्चे हैं, तो माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल वाली सुविधा को हर बच्चे के लिए अलग-अलग सेट अप किया जा सकता है.

ध्यान दें: माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल की सुविधा ठीक से काम करे, इसके लिए आपके डिवाइस और ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट होने चाहिए.

माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल वाली सुविधा की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • संगीत या वीडियो के लिए मीडिया कंट्रोल सेट अप करना
  • खबरें या पॉडकास्ट ब्लॉक करना
  • डिवाइस के बंद रहने का समय तय करना
  • Google Assistant की अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल को मैनेज करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका और अंग्रेज़ी में उपलब्ध है।

Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर, ‘माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल’ सुविधा सेट अप करें.

माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव

जिन माता-पिता/अभिभावक को लगता है कि उनका 13 साल (या उनके देश या क्षेत्र के हिसाब से तय की गई उम्र) से कम उम्र का बच्चा, YouTube इस्तेमाल कर सकता है वे YouTube खाते से जुड़े किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर, 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' मोड को सेट अप कर सकते हैं. इस विकल्प से बच्चा, माता-पिता की चुनी हुई कॉन्टेंट सेटिंग वाले वीडियो ही खोज और देख पाएगा.

'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' मोड का इस्तेमाल करके, आपका बच्चा Google Nest या Google Home डिवाइस से, YouTube पर वीडियो या YouTube Music पर संगीत चलाने के लिए कह सकता है. इसका सेट अप करने के लिए:

  1. अगर आपके बच्चे का पहले से कोई Google खाता नहीं है, तो उसके लिए एक Google खाता बनाएं.
  2. अपने बच्चे के खाते के लिए, 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' चालू करें.
  3. अपने बच्चे के लिए, माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल की सुविधा और सेटिंग को देखें और उसे बदलें.
  4. अपने बच्चे के लिए, वॉइस मैच की सुविधा सेट अप करें. जब आपका बच्चा आपके डिवाइस को YouTube वीडियो या YouTube Music चलाने के लिए कहेगा, तब उस डिवाइस पर सिर्फ़ वह मीडिया चलेगा जो आपकी चुनी गई कॉन्टेंट सेटिंग से मेल खाता होगा.

ध्यान दें: निगरानी में रखे गए खातों के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन से अन्य डिवाइसों (इसमें टीवी भी शामिल है) पर वीडियो कास्ट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

YouTube Kids

YouTube Kids ऐप्लिकेशन और इसकी वेबसाइट पर, बच्चों के लिए लोकप्रिय वीडियो और नया कॉन्टेंट उपलब्ध होता है. यह कॉन्टेंट, बच्चों के लिए सुरक्षित और इस्तेमाल में आसान होता है.

आपके परिवार के किसी भी सदस्य और मेहमानों को आपके स्पीकर या डिसप्ले पर, YouTube Kids से वीडियो चलाने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसा, उस डिवाइस से YouTube Kids को लिंक करके किया जा सकता है. अपने बच्चे के Google खाते को Family Link की मदद से मैनेज करने के लिए लिंक करने पर, बच्चा आपके स्पीकर या डिसप्ले पर YouTube Kids खाते से कॉन्टेंट को चलाने के लिए कह सकता है. हालांकि, इस पर वही कॉन्टेंट चलाया जा सकता है जिसे आपने अपने बच्चे के लिए सेट अप किया है.

YouTube Kids को अपने स्पीकर या डिसप्ले से जोड़ने के लिए, इनमें से किसी एक की ज़रूरत होगी:

  • Google Nest के डिसप्ले डिवाइस, जैसे कि Google Nest Hub या Google Nest Hub Max

या

  • Chromecast वाले टीवी से लिंक किया गया Google Nest या Google Home का स्पीकर डिवाइस. हालांकि, इसमें 'सिर्फ़ ऑडियो' का विकल्प नहीं होता.

अपने Google Nest या Google Home का स्पीकर या डिसप्ले डिवाइस सेट अप करें.

ध्यान दें: अगर आपने Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले Google खाते का इस्तेमाल करके, बच्चे के खाते को अपने Google Nest या Google Home के स्पीकर डिवाइस से लिंक किया है, तो उस पर माता-पिता/अभिभावक की सभी सेटिंग लागू होंगी. ऐसा न होने पर, YouTube Kids पर ये कार्रवाइयां नहीं की जा सकेंगी:

  • खोज की सुविधा को चालू या बंद करना
  • खोजने और देखने का इतिहास मिटाना या रोकना
  • उन वीडियो या चैनलों को ब्लॉक या फ़्लैग करना जिन्हें आपने पहले किसी फ़ोन या टैबलेट पर ब्लॉक किया था. आपने जिन वीडियो या चैनलों को पहले किसी और डिवाइस पर ब्लॉक किया था उन्हें अब भी Nest और Home डिवाइसों पर देखा जा सकता है.
  • YouTube Kids की कॉन्टेंट लेवल की पुरानी सेटिंग को ऐक्सेस करना

हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को ऐसा कॉन्टेंट न दिखे जो उनके लिए सही नहीं है. हालांकि, ऐसा कोई भी ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) मौजूद नहीं है जिसमें कोई कमी न हो. साथ ही, हम सारे कॉन्टेंट की मैन्युअल रूप से समीक्षा नहीं कर सकते. अपने डिसप्ले पर, YouTube Kids देखते हुए अगर आपको कोई ऐसा वीडियो मिलता है जो बच्चों के लिए सही नहीं है, तो उसकी शिकायत करें. Google Nest या Google Home के स्पीकर पर, वीडियो की शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Google के ऐसे सामान्य उपयोगकर्ता जिनके खाते Family Link से मैनेज नहीं किए जाते:
YouTube Kids को अपने Google Nest, Google Home स्पीकर या किसी डिसप्ले डिवाइस से जोड़ने के लिए:
  1. Google Home ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. Make sure your mobile device or tablet is connected to the same Wi-Fi network or linked to the same account as your speaker or display.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते पर टैप करें.
  4. Verify that the Google Account shown is the one linked to your Google device. If correct, tap to close the account window. To switch accounts, tap the dropdown icon , then tap another account or Add another account.

  5. होम स्क्रीन पर वापस जाएं उसके बाद मीडिया पर टैप करें.
  6. “अपना सिस्टम मैनेज करें” में जाकर, वीडियो पर टैप करें.
  7. “YouTube Kids” में जाकर, लिंक करें पर टैप करें.
  8. आगे बढ़ने के लिए, शुरू करें को चुनें.
    1. YouTube Kids को जोड़ने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करके, अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा. उसी Google खाते का इस्तेमाल करें जिसका इस्तेमाल स्पीकर या डिसप्ले के लिए किया जा रहा है.
  9. सेटअप पूरा करने के लिए, आखिरी पेज पर हो गया पर टैप करें.

सेटअप पूरा हो जाने के बाद, आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके Google Nest, Google Home स्पीकर या डिसप्ले के ज़रिए, YouTube Kids पर वीडियो चलाने के लिए कह सकता है. यह पक्का कर लें कि आपने अनुरोध में YouTube Kids को शामिल किया हो. उदाहरण के लिए, “Ok Google, YouTube Kids पर विज्ञान से जुड़े वीडियो चलाओ” कहें. Google Home ऐप्लिकेशन में फ़िल्टर भी सेट अप किए जा सकते हैं. इनसे यह सेट किया जा सकता है कि आपके बच्चे और मेहमान, वीडियो सेवा देने वाले प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर, सिर्फ़ YouTube Kids ही इस्तेमाल कर पाएं.

अपने Google Nest, Google Home स्पीकर या डिसप्ले पर फ़िल्टर सेट अप करें.

हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को ऐसा वीडियो न दिखे जो उनके लिए सही नहीं है. हालांकि, ऐसा कोई भी ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) मौजूद नहीं है जिसमें कोई कमी न हो और हम सभी कॉन्टेंट की मैन्युअल रूप से समीक्षा नहीं कर सकते. अपने डिसप्ले में, YouTube Kids देखते हुए अगर आपको कोई ऐसा वीडियो मिलता है जो बच्चों के लिए सही नहीं है, तो उसकी शिकायत करें. Google Nest या Google Home स्पीकर पर, वीडियो की शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Google Nest या Google Home डिवाइसों से YouTube Kids को अनलिंक करने के लिए:

  1. Google Home ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. Make sure your mobile device or tablet is connected to the same Wi-Fi network or linked to the same account as your speaker or display.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते पर टैप करें.
  4. Verify that the Google Account shown is the one linked to your Google device. If correct, tap to close the account window. To switch accounts, tap the dropdown icon , then tap another account or Add another account.

  5. होम स्क्रीन पर वापस जाएं उसके बाद मीडिया पर टैप करें.
  6. “अपना सिस्टम मैनेज करें” में जाकर, वीडियो पर टैप करें.
  7. “YouTube Kids” में जाकर, अनलिंक करें पर टैप करें.

Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले Google खातों के लिए:

जब Family Link के तहत निगरानी में रखे गए खाते का इस्तेमाल करने वाला कोई बच्चा, Google Nest, Google Home स्पीकर या डिसप्ले के ज़रिए, YouTube Kids के वीडियो दिखाने को कहता है, तब माता-पिता के लिए बनाई गई ये सेटिंग लागू होती हैं:
  • खोज की सुविधा चालू या बंद होना
  • देखने के इतिहास को मिटाना और रोकना
  • ब्लॉक किए गए वीडियो या चैनल
  • कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग

Google Nest, Google Home स्पीकर या डिसप्ले के साथ YouTube Kids इस्तेमाल करने के लिए, आपको families.youtube.com पर जाकर, अपने बच्चे के लिए YouTube Kids सेट अप करना होगा. इसके अलावा, आपको अपने स्पीकर या डिसप्ले पर, बच्चे के निगरानी में रखे गए खाते में वॉइस मैच की सुविधा भी सेट अप करनी होगी. इससे, आपका बच्चा यह सुविधा उपयोगकर्ता के तौर पर इस्तेमाल कर सकेगा.

ये सभी चरण पूरे होने के बाद, आपका बच्चा Google Nest या Google Home डिवाइस को YouTube Kids के वीडियो चलाने के लिए कह सकता है.

अन्य उपयोगकर्ता, जिनके खाते Family Link की मदद से मैनेज नहीं होते उन्हें दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. ये निर्देश, Google के ऐसे सामान्य उपयोगकर्ता जिनके खाते Family Link से मैनेज नहीं किए जाते में दिए गए हैं.

अपने बच्चे को YouTube Kids पर वीडियो देखने से रोकने के लिए, Family Link में YouTube Kids की सेटिंग में जाकर, खोजने की सुविधा बंद की जा सकती है. इसके अलावा, अपने स्पीकर या डिसप्ले में फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, अपने बच्चे के 'निगरानी में रखे गए खाते' के लिए, सभी वीडियो सेवाओं को ब्लॉक किया जा सकता है.

हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को ऐसा वीडियो न दिखे जो उनके लिए सही नहीं है. हालांकि, ऐसा कोई भी ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) मौजूद नहीं है जिसमें कोई कमी न हो और हम सभी कॉन्टेंट की मैन्युअल रूप से समीक्षा नहीं कर सकते. अपने डिसप्ले में, YouTube Kids देखते हुए अगर आपको कोई ऐसा वीडियो मिलता है जो बच्चों के लिए सही नहीं है, तो उसकी शिकायत करें. Google Nest या Google Home स्पीकर पर, वीडियो की शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10208979880612700791
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false