YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल को मिटाना

किसी भी समय अपने बच्चे की YouTube Kids प्रोफ़ाइल को यहां से मिटाया जा सकता है:

  • YouTube Kids की सेटिंग से या
  • लिंक किए गए माता-पिता/अभिभावक के खाते की YouTube सेटिंग में जाकर.

YouTube Kids का इस्तेमाल करके, अपने बच्चे की YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल मिटाने के लिए:

  1. डिवाइस की स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉक को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और माता-पिता/अभिभावक के खाते का पासवर्ड डालें.
  5. अगर किसी मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो: 
    1. स्क्रीन के सबसे ऊपर कोने में, ज़्यादा '' पर टैप करें.
    2. यह प्रोफ़ाइल मिटाएं पर टैप करें.
  6. अगर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो:
    1. मिटाएं पर क्लिक करें उसके बाद पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर फिर से क्लिक करें.

लिंक किए गए माता-पिता/अभिभावक के खाते की YouTube सेटिंग का इस्तेमाल करके, अपने बच्चे की YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल मिटाने के लिए:

  1. लिंक किए गए माता-पिता/अभिभावक के खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
    1. अगर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो “माता-पिता के लिए सेटिंग” के आगे मौजूद, बच्चों के लिए सेटिंग मैनेज करें को चुनें.
  5. अपने बच्चे की YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल को चुनें.
  6. स्क्रीन के सबसे ऊपर कोने में, ज़्यादा '' उसके बाद प्रोफ़ाइल मिटाएं को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13334407808647331125
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false