YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल की सेटिंग से जुड़ी खास जानकारी

बच्चे की 'YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल' की सेटिंग को इन तीन जगहों से मैनेज किया जा सकता है:

  1. YouTube Kids पर बनी आपके बच्ची की प्रोफ़ाइल से
  2. YouTube Kids की 'माता-पिता के लिए सेटिंग' से
  3. YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते के लिए YouTube पर मौजूद माता-पिता के लिए सेटिंग से

माता-पिता या बच्चे कौनसी सेटिंग बदल सकते हैं?

सेटिंग माता-पिता कंट्रोल कर सकते हैं बच्चे कंट्रोल कर सकते हैं
नाम हां हां
जन्म का महीना और उम्र हां नहीं
कॉन्टेंट सेटिंग हां नहीं
खोजना हां नहीं
अवतार बदलना हां हां
सीक्रेट कोड नहीं, लेकिन माता-पिता/अभिभावक रीसेट कर सकते हैं हां
वीडियो कास्ट करना हां हां
वीडियो देखने का इतिहास रोकना हां नहीं
खोज इतिहास रोकना हां नहीं
इतिहास मिटाना हां हां
वीडियो ब्लॉक करना हां नहीं
वीडियो अनब्लॉक करना हां नहीं
बैकग्राउंड में वीडियो चलाना (सिर्फ़ Premium पर) हां नहीं
स्मार्ट डाउनलोड (सिर्फ़ Premium पर) हां नहीं
सिर्फ़ वाई-फ़ाई पर वीडियो सेव करना (सिर्फ़ Premium पर या कुछ देशों में उपलब्ध) हां नहीं
डाउनलोड की क्वालिटी  हां नहीं
ऐप्लिकेशन के संगीत और साउंड इफ़ेक्ट नहीं हां
सबटाइटल  हां हां
सबटाइटल का फ़ॉन्ट और रंग हां नहीं
वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा हां हां (बशर्ते माता-पिता/अभिभावक ने वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा बंद न की हो)

माता-पिता/अभिभावक के लिए निर्देश

YouTube Kids पर 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में जाकर, ये सेटिंग किसी भी समय बदली जा सकती हैं. इसके अलावा, YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते की YouTube सेटिंग में जाकर भी ये बदलाव किए जा सकते हैं.

YouTube Kids पर, अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल की सेटिंग में बदलाव करने के लिए:

  1. डिवाइस की स्क्रीन पर कोने में मौजूद, लॉक करें को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
    1. ध्यान दें: डिवाइस की कुछ सेटिंग ऐसी हैं जिन्हें बच्चे की प्रोफ़ाइल को चुने बिना बदला जा सकता है. जैसे, 'कास्ट करें' और 'आपका बनाया पासवर्ड'.
  4. बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और पैरंट खाते का पासवर्ड डालें.

YouTube पर, बच्चे की प्रोफ़ाइल की सेटिंग में बदलाव करने के लिए:

  1. YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
बच्चों के लिए निर्देश
  1. डिवाइस की स्क्रीन के कोने पर मौजूद, अवतार चुनें.
  2. अवतार के आगे मौजूद, बदलाव करें को चुनें.
    1. अगर मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अलग अवतार चुना जा सकता है या अपना नाम बदला जा सकता है. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन में मौजूद संगीत और सीक्रेट कोड जैसे ज़्यादा विकल्प पाने के लिए, सेटिंग पर टैप करें.
    2. अगर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अलग अवतार को चुना जा सकता है, अपना नाम बदला जा सकता है, और दूसरी सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6060645266974662437
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false