YouTube Kids पर YouTube Premium की सदस्यता इस्तेमाल करने के फ़ायदे

ध्यान दें: YouTube Premium की सदस्यता को लेकर, क्या आपका कोई सवाल है? YouTube की सहायता टीम से संपर्क करें.

YouTube Kids पर YouTube Premium की सदस्यता इस्तेमाल करने के कई फ़ायदे हैं. उदाहरण के लिए, आपको और आपके बच्चे को, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बिना YouTube Kids पर वीडियो देखने का विकल्प मिलता है. साथ ही, आपको वीडियो डाउनलोड करने और उन्हें बैकग्राउंड में चलाने की सुविधा भी मिलती है.

पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बिना वीडियो देखना

आपको और आपके बच्चे को, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बिना YouTube Kids पर वीडियो देखने का विकल्प मिलता है. YouTube Kids पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन नहीं होते. इसलिए, YouTube Premium की सदस्यता होने के बावजूद, वे आपको ऐप्लिकेशन पर दिखेंगे.

डाउनलोड किए गए वीडियो

YouTube Kids पर YouTube Premium का इस्तेमाल करके, डाउनलोड किए गए वीडियो ऑफ़लाइन देखे जा सकते हैं.

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा का इस्तेमाल करके, सुझाए गए वीडियो आपके डिवाइस पर अपने-आप डाउनलोड हो जाएंगे, ताकि आप उन्हें इंटरनेट कनेक्शन के बिना देख सकें. यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आप YouTube Kids पर हमेशा शानदार वीडियो देख पाएं.

डाउनलोड किए गए वीडियो देखने के लिए, YouTube Kids की होमस्क्रीन में 'डाउनलोड किए गए वीडियो' कैटगरी पर जाएं.

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा इस्तेमाल करने पर, YouTube Kids में 20 वीडियो तक डाउनलोड किए जाएंगे, ताकि इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर भी डिवाइस पर वीडियो देखे जा सकें. इंटरनेट कनेक्शन चालू होने पर, डाउनलोड किए गए वीडियो हर 24 घंटे में अपडेट हो जाते हैं. अगर आपका डिवाइस 30 दिनों तक इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रहता, तो स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा से डाउनलोड हुए वीडियो मिट जाएंगे.

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा को बंद करना

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा बंद करने के लिए:
  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में, स्क्रीन के कोने में मौजूद लॉक  को चुनें.
  2. इसके बाद, स्क्रीन पर दिख रहा गणित का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. बैकग्राउंड और डाउनलोड को चुनें.
  5. स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा बंद करें.

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा बंद करने के बाद भी, वीडियो मैन्युअल तरीके से डाउनलोड करने के लिए चुने जा सकते हैं:

  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर जाएं और वह वीडियो ढूंढें जिसे डाउनलोड करना है.
  2. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. वीडियो डाउनलोड करें को चुनें.

डाउनलोड करने की सेटिंग बदलना

  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में, स्क्रीन के कोने में मौजूद लॉक  को चुनें.
  2. इसके बाद, स्क्रीन पर दिख रहा गणित का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. बैकग्राउंड और डाउनलोड को चुनें.
  5. सिर्फ़ वाई-फ़ाई से जुड़े होने पर ही डाउनलोड करें को चालू या बंद करें. इसके अलावा, वीडियो की क्वालिटी में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करने के लिए, डाउनलोड की क्वालिटी पर टैप करें.

डाउनलोड किए गए वीडियो सेव करना और कुछ वीडियो मिटाना

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा इस्तेमाल करने पर, 'डाउनलोड किए गए वीडियो' में वीडियो सेव किए जा सकते हैं. इससे स्मार्ट डाउनलोड अपडेट होने पर वे वीडियो नहीं हटेंगे. डाउनलोड किए गए वीडियो की सूची में कुछ वीडियो सेव करने के लिए:
  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर जाएं और वह वीडियो ढूंढें जिसे डाउनलोड करना है.
  2. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. डाउनलोड में सेव करें को चुनें.
पहले से डाउनलोड किए किसी वीडियो को मिटाने के लिए:
  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर जाएं और 'डाउनलोड किए गए वीडियो' में से उस वीडियो को ढूंढें जिसे मिटाना है.
  2. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए वीडियो में से मिटाएं को चुनें.

डाउनलोड किए गए सभी वीडियो मिटाना

डाउनलोड किए गए सभी वीडियो मिटाने के लिए:
  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में, स्क्रीन के कोने में मौजूद लॉक को चुनें.
  2. इसके बाद, स्क्रीन पर दिख रहा गणित का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. बैकग्राउंड और डाउनलोड को चुनें.
  5. डाउनलोड किए गए वीडियो मिटाएं को चुनें.
स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा इस्तेमाल करते समय बच्चे के लिए कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग बदलने पर, डाउनलोड किए गए सभी मौजूदा वीडियो मिट जाएंगे. YouTube Kids के कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग अपडेट करने के बाद, नए वीडियो डाउनलोड किए जा सकेंगे.

बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा

दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के दौरान या स्क्रीन बंद होने पर भी वीडियो चलाएं. बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है. इस सुविधा को चालू करने के लिए:

  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में, स्क्रीन के कोने में मौजूद लॉक को चुनें.
  2. इसके बाद, स्क्रीन पर दिख रहा गणित का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. बैकग्राउंड और ऑफ़लाइन को चुनें.
  5. बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा चालू करें.

YouTube Premium की सदस्यता में शामिल सभी सुविधाएं पाने के लिए, YouTube Kids ऐप्लिकेशन को नए वर्शन में अपडेट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2685474633505200461
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false