YouTube Kids में मौजूद वीडियो अपने टीवी पर कास्ट करना

YouTube Kids ऐप्लिकेशन में मौजूद वीडियो, टीवी पर भी देखे जा सकते हैं. इसके लिए, अपने टीवी को Chromecast, Apple TV, गेम कंसोल या स्मार्ट टीवी से जोड़ें.

अपने Chromecast, गेम कंसोल या स्मार्ट टीवी पर वीडियो कास्ट करने के लिए:

  1. देख लें कि आपका मोबाइल डिवाइस, उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़ा हो जिससे आपका Chromecast, गेम कंसोल या स्मार्ट टीवी जुड़ा है.
  2. अपने मोबाइल डिवाइस पर YouTube Kids ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. ऐप्लिकेशन में किसी भी पेज पर सबसे ऊपर मौजूद, कास्ट करें पर टैप करें.
    • यह आइकॉन सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपका मोबाइल डिवाइस उस वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़ा होगा जिससे आपका रिसीवर जुड़ा है.
  4. पॉप-अप मेन्यू में, वह Chromecast डिवाइस, गेम कंसोल या स्मार्ट टीवी चुनें जिस पर आपको वीडियो चलाना है.
  5. जब डिवाइस जुड़ जाएगा, तब 'कास्ट करें' आइकॉन नीला हो जाएगा. अब वीडियो देखना शुरू किया जा सकता है.

YouTube Kids को सीधे अपने टीवी पर भी देखा जा सकता है. पता लगाएं कि यह सुविधा आपके डिवाइस और इलाके में उपलब्ध है या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7154098684342680301
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false