YouTube Kids के बारे में सुझाव/राय भेजना या शिकायत करना

हम हमेशा YouTube Kids को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहते हैं. इस ऐप्लिकेशन के बारे में सुझाव/राय देकर या शिकायत करके, ऐसा करने में हमारी मदद की जा सकती है. आपने जिन समस्याओं का सामना किया है या आपको जिन बदलावों को देखना है उन सभी को इन सुझाव/राय या शिकायत में शामिल किया जा सकता है.

ऐप्लिकेशन में मिले आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत करने के लिए, कृपया आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत करना लेख में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें.

हमें सुझाव/राय भेजने या शिकायत करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. ऐप्लिकेशन खोलें और होम पेज के सबसे नीचे दाएं कोने में मौजूद लॉक आइकॉन पर टैप करें.
  2. स्क्रीन पर दिख रहे नंबर को पढ़ें और दिए गए फ़ील्ड में डालें या अपना बनाया पासवर्ड डालें
  3. सुझाव/राय भेजें या शिकायत करें को चुनें.
  4. आपका सुझाव/राय या शिकायत को बेहतर तरीके से समझने में हमारी मदद करने के लिए, दिख रहे निर्देशों के हिसाब से कम शब्दों में जानकारी और स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराएं
  5. इसे पूरा करने के बाद, सुझाव/राय भेजें या शिकायत करें को चुनें

हालांकि, हम अपने पास आया हर सुझाव/राय या शिकायत देखते हैं, लेकिन हम हर किसी को उसका जवाब नहीं भेज पाते. हम आपके सुझाव/राय या शिकायत को गंभीरता से लेते हैं और उसका इस्तेमाल, YouTube Kids के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9998837598082570279
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false