निगरानी में रखे गए खातों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल, जिनके जवाब माता-पिता जानना चाहते हैं

निगरानी में रखा गया खाता, किसी सामान्य YouTube खाते या YouTube Music खाते से कैसे अलग है?

आपके बच्चे का निगरानी में रखा गया खाता, काफ़ी हद तक YouTube या YouTube Music के किसी सामान्य खाते जैसा ही दिखता है. हालांकि, इन खातों में उपलब्ध सुविधाओं और सेटिंग में कुछ अंतर होते हैं.

आपका बच्चा, निगरानी में रखे गए खाते के लिए आपकी चुनी गई कॉन्टेंट सेटिंग के हिसाब से ही कॉन्टेंट देख पाएगा या वीडियो प्ले कर पाएगा. इसमें, YouTube और YouTube Music खाते के लिए आम तौर पर मिलने वाली कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं. इन सुविधाओं की सूची देखने के लिए, इस लिंक पर जाएं: माता-पिता की निगरानी में YouTube इस्तेमाल करने की सुविधा क्या है?

खुलकर अपने विचार ज़ाहिर करना और समुदाय से जुड़ना, YouTube का अहम हिस्सा है. इसलिए, हम माता-पिता और विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि यह तय कर सकें कि निगरानी में रखे गए खातों में कौन सी सुविधाएं अलग होंगी.

YouTube Kids क्या है? यह निगरानी में रखे गए किसी YouTube खाते से किस तरह अलग है?

YouTube Kids एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसे खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं, निगरानी में रखे गए खाते के लिए, माता-पिता कॉन्टेंट सेटिंग चुनते हैं. इससे बच्चे YouTube और YouTube Music पर, सिर्फ़ चुनिंदा कॉन्टेंट ढूंढकर चला सकते हैं.

YouTube Kids पर कई तरह के वीडियो मौजूद होते हैं. हालांकि, सामान्य YouTube के मुकाबले इस पर कम वीडियो मौजूद हैं. वीडियो कई तरह से चुने जाते हैं. ये वीडियो, मैन्युअल तरीके से की गई समीक्षा और विशेषज्ञों की मदद से चुनी गई प्लेलिस्ट से चुने जाते हैं. सही वीडियो चुनने में, एल्गोरिदम वाले फ़िल्टर से भी मदद मिलती है.

YouTube Kids और निगरानी में रखे गए खातों के बीच अंतर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, माता-पिता के तौर पर, अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छी सेवा चुनना पर जाएं.

पाबंदी मोड क्या है? यह निगरानी में रखे गए किसी YouTube खाते से किस तरह अलग है?

YouTube पर पाबंदी मोड सेटिंग, एक विकल्प के तौर पर दी गई है. यह मोड, वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट पर रोक लगाने में मदद करता है. ऐसा हो सकता है कि आप इस कॉन्टेंट को देखना पसंद न करें. इसके अलावा, यह भी मुमकिन है कि आपका डिवाइस इस्तेमाल कर रहे दूसरे लोगों को आप यह कॉन्टेंट न दिखाना चाहें. कुछ लोगों को सीमित तौर पर YouTube इस्तेमाल करना होता है. जैसे, लाइब्रेरी, स्कूल, और सार्वजनिक संस्थान. ऐसे उपयोगकर्ता आम तौर पर पाबंदी मोड चालू करते हैं.

अगर 13 साल से ज़्यादा उम्र वाले बच्चे के माता-पिता ने उसके Google खाते को अपनी निगरानी में रखा है, तो वे भी पाबंदी मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे यह कंट्रोल किया जा सकता है कि उनका बच्चा ऐसा कॉन्टेंट न देखे जो शायद वयस्कों के लिए हो.

निगरानी में रखे गए खाते, उन किशोरों के लिए उपलब्ध नहीं हैं जिनकी उम्र उनके देश/इलाके के हिसाब से तय की गई उम्र से ज़्यादा है और जिनके मौजूदा Google खातों में निगरानी की सुविधा जोड़ी गई है. निगरानी में रखे गए खाते, 13 साल से कम उम्र (या उनके देश/इलाके के हिसाब से तय की गई उम्र) के बच्चों के लिए उपलब्ध हैं. इनसे माता-पिता यह मैनेज कर सकते हैं कि बच्चे को YouTube पर कौनसा कॉन्टेंट दिखे.

अपने बच्चे के लिए, निगरानी में रखा गया खाता सेट अप करते समय, मेरे पास कॉन्टेंट सेटिंग के कितने विकल्प हैं?

इन तीनों में से किसी भी कॉन्टेंट सेटिंग को चुना जा सकता है:

  • और जानें: आम तौर पर, इसमें नौ साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए बना कॉन्टेंट दिखाया जाता है. इसमें वीडियो ब्लॉग, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, संगीत वीडियो, खबरें, और अन्य वीडियो शामिल होते हैं. इसमें प्रीमियर के अलावा, कोई लाइव स्ट्रीम नहीं दिखाई जाती. ऐसे कुछ वीडियो में थोड़ी-बहुत हिंसा दिखाई जा सकती है. साथ ही, आपत्तिजनक भाषा और नियंत्रित पदार्थ का इस्तेमाल भी दिखाया जा सकता है. इसके अलावा, इनमें शरीर की बनावट और उसमें होने वाले बदलावों के साथ-साथ, मेंटल और सेक्शुअल हेल्थ की जानकारी देने वाले वीडियो भी होते हैं.
  • ज़्यादा जानें: आम तौर पर, इसमें 13 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए बने वीडियो दिखाए जाते हैं. इस कॉन्टेंट सेटिंग में, लोगों को ज़्यादा वीडियो दिखते हैं. इनमें लाइव स्ट्रीम, वीडियो ब्लॉग, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, संगीत वीडियो, खबरें, शिक्षा से जुड़े वीडियो, डीआईवाई, आर्ट और क्राफ़्ट, और डांस के साथ-साथ अन्य वीडियो शामिल होते हैं. कुछ वीडियो में असल दुनिया की हिंसा दिखाई जा सकती है. साथ ही, थोड़े-बहुत अपशब्दों या नियंत्रित पदार्थों का इस्तेमाल भी दिखाया जा सकता है. कुछ वीडियो में ऐसे सेक्शुअल रेफ़रंस भी हो सकते हैं जिनमें अश्लीलता नहीं होती. इसके अलावा, फ़िज़िकल, मेंटल, और सेक्शुअल हेल्थ के साथ-साथ सेहत से जुड़े विषय भी वीडियो का हिस्सा हो सकते हैं.
  • YouTube के ज़्यादातर वीडियो: इस सेटिंग को चुनने पर, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता ऐसे वीडियो नहीं देख सकते जो उनके लिए सही न हों या जो 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिए के तौर पर मार्क किए गए हैं. इन्हें छोड़कर YouTube पर मौजूद तकरीबन हर तरह के वीडियो इस सेटिंग के तहत देखे जा सकते हैं. इनमें लाइव स्ट्रीम, वीडियो ब्लॉग, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, संगीत वीडियो, खबरें, शिक्षा से जुड़े वीडियो, डीआईवाई, आर्ट और क्राफ़्ट, और डांस के साथ-साथ अन्य वीडियो शामिल होते हैं. कुछ वीडियो में, ऐसे संवेदनशील विषय हो सकते हैं जो सिर्फ़ ज़्यादा उम्र के किशोरों के लिए सही हों. इनमें दिल दहलाने वाली हिंसा, वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट, नग्नता, बहुत ज़्यादा अपशब्द इस्तेमाल करने के अलावा, मानसिक स्वास्थ्य, डायटिंग, और सेक्शुअल हेल्थ से जुड़े विषय शामिल हैं.

माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube इस्तेमाल करने वाले परिवारों के लिए, कॉन्टेंट सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या अपने बच्चे के निगरानी में रखे गए खाते को, YouTube Music या YouTube TV का ऐक्सेस दिया जा सकता है?

निगरानी में रखे गए खाते से, YouTube Music का इस्तेमाल किया जा सकता है. बच्चे के निगरानी में रखे गए खाते के लिए चुनी गई कॉन्टेंट सेटिंग, YouTube Music के कॉन्टेंट पर भी लागू होगी. ऐसा तब होगा, जब बच्चा YouTube Music ऐप्लिकेशन या उसकी वेबसाइट पर साइन इन करेगा.

मेरे बच्चे के iOS डिवाइस पर YouTube या YouTube Music, डाउनलोड न होने पर मैं क्या करूं?

माता-पिता अपने बच्चे के iOS डिवाइस पर, YouTube या YouTube Music ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें कॉन्टेंट और निजता से जुड़ी पाबंदियों की सेटिंग देखनी होगी.

अगर मेरे बच्चे का खाता निगरानी में रखा गया है, तो क्या वह टीवी पर YouTube का इस्तेमाल कर पाएगा?

निगरानी में रखे गए खाते से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले स्मार्ट टीवी, Microsoft Xbox, Nintendo Switch, और Sony PlayStation पर YouTube का इस्तेमाल किया जा सकता है. पुराने Android TV डिवाइसों पर निगरानी में रखे गए खातों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

मैं Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइस का इस्तेमाल करके, निगरानी में रखा गया खाता कैसे सेट अप करूं?

बच्चे को आपके डिवाइसों पर Google Assistant का इस्तेमाल करने दें में दिया गया तरीका अपनाकर, अपने बच्चे का Google खाता और आवाज़ जोड़ें.  अगर अपने बच्चे का Google खाता और उसकी आवाज़ को डिवाइस से जोड़ा जाता है, तो निगरानी में रखे गए खाते से, शेयर किए गए डिवाइसों पर Google Assistant का इस्तेमाल किया जा सकता है.

YouTube, आपत्तिजनक वीडियो कैसे फ़िल्टर करता है?

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों से यह तय हाेता है कि YouTube पर किस तरह के वीडियो दिखाए जा सकते हैं और किस तरह के नहीं. ये दिशा-निर्देश हर उम्र के लोगों पर लागू होते हैं. बच्चे के लिए, निगरानी में रखा गया खाता सेट अप करते समय, कॉन्टेंट सेटिंग का ध्यान रखें. सेटिंग के हिसाब से बच्चे को अलग-अलग कॉन्टेंट दिखेगा. इसके लिए नीतियां बनाई गई हैं.

हम अपने उपयोगकर्ताओं का बहुत ध्यान रखते हैं. हम पूरी कोशिश करते हैं कि उन तक कोई भी गलत कॉन्टेंट न पहुंचे. हालांकि, फ़िल्टर करने का कोई भी ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) पूरी तरह से सटीक नहीं होता. बच्चे के लिए, ऐप्लिकेशन की अनुमतियों और कॉन्टेंट सेटिंग में जब चाहें, तब बदलाव करें. अगर YouTube पर आपको कोई आपत्तिजनक वीडियो दिखता है, तो आपके पास वीडियो की शिकायत करने का विकल्प होता है.

निगरानी में रखे गए खातों के साथ विज्ञापन कैसे काम करते हैं?

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, निगरानी में रखे गए खातों के लिए कुछ चुनिंदा कैटगरी के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है. इस पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा भी बंद कर दी जाती है. "बच्चों के लिए" के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट के दर्शकों को वीडियो विज्ञापन दिखाने से पहले और बाद में विज्ञापन बंपर दिख सकता है. इससे दर्शकों को किसी विज्ञापन के शुरू और खत्म होने के बारे में सूचना मिलती है. अगर आपके पास YouTube Premium का फ़ैमिली प्लान है, तो आपका बच्चा बिना विज्ञापन के वीडियो देखने के साथ-साथ, फ़ैमिली प्लान के दूसरे फ़ायदों का भी आनंद ले सकता है.

निगरानी में रखे गए खातों से साइन इन करने पर, YouTube पर ऐसे वीडियो दिखाए जा सकते हैं जिनमें पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट या प्रमोशन की जानकारी क्रिएटर्स ने हमें दी हो. इन वीडियो के लिए भी ज़रूरी है कि वे 'बच्चों के लिए' वीडियो से जुड़ी विज्ञापन नीति का पालन करें.

YouTube, मेरे बच्चे की निजता की सुरक्षा कैसे करता है?

YouTube, Google का ही एक हिस्सा है और यह Google की निजता नीतियों और नियमों का पालन करता है. हम जानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि आपके बच्चे के Google खाते से हम किस तरह की निजी जानकारी लेते हैं. आपके लिए यह जानना भी ज़रूरी है कि हम ऐसा क्यों करते हैं, इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है, और यह जानकारी कैसे मिटाई जा सकती है. 13 साल (या किसी देश/इलाके के हिसाब से तय की गई उम्र) से कम उम्र के बच्चों के Google खातों के लिए बनी हमारी Google निजता नीति और निजता नोटिस से, आपको अपने बच्चे के खाते के लिए निजता लागू करने की हमारी प्रक्रियाओं की जानकारी मिलेगी.

बच्चा, YouTube की निजता सेटिंग और कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के साथ-साथ, उन्हें मैनेज भी कर सकता है. इसके लिए, उसे अपने खाते में "YouTube में आपका डेटा" पर जाना होगा. इस पेज पर, बच्चों के देखे गए वीडियो और गतिविधि के डेटा की खास जानकारी के अलावा, इस डेटा को मैनेज करने की सेटिंग मौजूद हैं. इस पेज पर यह जानकारी भी मौजूद है कि YouTube पर बच्चे को बेहतर अनुभव देने के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. जैसे, बच्चे को उसके देखे गए वीडियो की याद दिलाना और इसके आधार पर उसे मिलते-जुलते सुझाव दिखाना.

अपने बच्चे के Google खाते के पैरंट मैनेजर होने के नाते, आपके पास वीडियो खोजने और देखने के उसके इतिहास को रोकने या मिटाने का विकल्प होता है. इसके लिए, Family Link इस्तेमाल करें. इसके अलावा, YouTube पर माता-पिता के लिए सेटिंग पेज पर जाकर, वीडियो देखने के इतिहास को भी मिटाया जा सकता है.

क्या स्कूल या शिक्षा देने वाले संस्थानों के लिए, निगरानी में रखे गए खाते उपलब्ध हैं?

निगरानी में रखे गए खाते, फ़िलहाल सिर्फ़ निजी खातों के लिए उपलब्ध हैं. इनका इस्तेमाल, स्कूल या शिक्षा देने वाले संस्थानों के लिए नहीं किया जा सकता. डिवाइस में साइन इन करने के आपके तरीके का असर, YouTube के इस्तेमाल पर पड़ सकता है. निगरानी में रखे गए खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube पर निगरानी में रखे गए खाते के लिए कौन ज़रूरी शर्तें पूरी कर सकता है?

YouTube पर अपने बच्चे के लिए, निगरानी में रखा गया खाता सेट अप किया जा सकता है. इसके लिए, बच्चे की उम्र 13 साल (या उसके देश/इलाके के हिसाब से तय की गई उम्र) से कम होनी चाहिए.

आपके बच्चे के लिए, YouTube पर निगरानी में रखा गया खाता नहीं बनाया जा सकता, अगर:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13550886782417651527
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false