YouTube पर अपने दर्शकों के बारे में जानना

YouTube Analytics में मौजूद दर्शक टैब से यह खास जानकारी मिलती है कि आपके YouTube वीडियो कौन देख रहा है. आपको उनकी उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह के बारे में भी पता चलता है. खास मेट्रिक कार्ड में, नए और वापस आने वाले दर्शकों, यूनीक दर्शकों, और सदस्यों की जानकारी दिखती है.

ध्यान दें: हो सकता है कि YouTube Analytics में कुछ डेटा, जैसे कि दर्शकों के देश या इलाके, लिंग या ट्रैफ़िक सोर्स की पूरी जानकारी न दिखे.

YouTube पर ऑडियंस रिपोर्ट देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर Analytics चुनें.
  3. सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू से दर्शक चुनें.

ऐसे वीडियो जिनकी वजह से आपके दर्शकों की संख्या बढ़ रही है

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 90 दिनों के दौरान, किन वीडियो से आपके दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. इससे, नए दर्शकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी की वजह समझने में मदद मिलती है.

आपके दर्शक, YouTube पर कब ऑनलाइन रहते हैं

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 28 दिनों में आपके चैनल के दर्शक, YouTube पर कब ऑनलाइन थे. इसका इस्तेमाल अपनी कम्यूनिटी बनाने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, इससे आपको यह समझने में मदद मिल सकती है कि वीडियो को कब प्रीमियर करना चाहिए या अगली लाइव स्ट्रीम कब करनी चाहिए.

सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल के कितने प्रतिशत सदस्यों को वीडियो के बारे में बेल नोटिफ़िकेशन मिलते हैं. सदस्यों को मिलने वाले नोटिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

सदस्यों ने कुल कितने समय तक वीडियो देखे

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके वीडियो देखने के कुल समय में, सदस्यों और सामान्य दर्शकों का कितना प्रतिशत योगदान है.

वे वीडियो जिन्हें आपके दर्शक देखते हैं

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके दर्शकों ने पिछले सात दिनों में, किसी दूसरे चैनल के कौनसे वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम, और पॉडकास्ट देखे हैं. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि अगले वीडियो किन विषयों पर बनाने चाहिए और उनके टाइटल क्या होने चाहिए. इस रिपोर्ट की मदद से थंबनेल बनाने के लिए नए आइडिया भी मिल सकते हैं. इसके अलावा, दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करने के अवसरों के बारे में भी जाना जा सकता है. अगर आपका कोई आधिकारिक कलाकार चैनल है, तो आपको ऐसे वीडियो नहीं दिखेंगे जिनमें आप मुख्य कलाकार हैं. भले ही, वे वीडियो आपके आधिकारिक कलाकार चैनल पर न हों.

वे चैनल जिन्हें आपके दर्शक देखते हैं

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 28 दिनों के दौरान, आपके दर्शकों ने आपके चैनल के अलावा और किन चैनलों को बार-बार देखा. इसका इस्तेमाल, यह पता लगाने के लिए किया जा सकता है कि आपके दर्शकों को कौनसे दूसरे चैनल पसंद हैं. इससे आपको दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं का पता लगाने में मदद मिलती है.

नए उपयोगकर्ता और लौटने वाले उपयोगकर्ता

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि किस फ़ॉर्मैट वाले वीडियो से, आपके चैनल को कितने नए सदस्य मिले और कितने पुराने सदस्य चैनल पर लौटे. इसका इस्तेमाल, यह समझने के लिए किया जा सकता है कि नए दर्शकों को कौनसा फ़ॉर्मेट सबसे ज़्यादा पसंद आ रहा है. साथ ही, इसकी मदद से यह देखा जा सकता है कि किस फ़ॉर्मैट की वजह से दर्शक आपके चैनल पर सबसे ज़्यादा वापस आते हैं.

देश या इलाका

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल के वीडियो किन देशों या इलाकों में सबसे ज़्यादा देखे गए हैं.

उम्र और लिंग से जुड़ी जानकारी

इस रिपोर्ट से, आपके वीडियो को सबसे ज़्यादा देखने वाले दर्शकों की उम्र और लिंग से जुड़ी जानकारी मिलती है.

किन भाषाओं के सबटाइटल सबसे ज़्यादा देखे गए

यह रिपोर्ट वीडियो के सबटाइटल की किसी भाषा के हिसाब से, चैनल के दर्शकों की संख्या को दिखाती है.

काम की मेट्रिक के बारे में जानकारी

वापस आने वाले दर्शक ऐसे दर्शकों की संख्या जो पहले भी आपका चैनल देख चुके हैं और चुनी गई समयावधि में आपके चैनल पर वीडियो देखने के लिए वापस आए हैं.
नए दर्शक ऐसे दर्शकों की संख्या जिन्होंने चुनी गई समयावधि में पहली बार आपका चैनल देखा हो. ऐसे दर्शकों को नया दर्शक माना जाता है जो आपके चैनल के वीडियो निजी ब्राउज़र पर देखते हैं, देखने का इतिहास मिटा देते हैं या जिन्होंने एक साल से आपका चैनल नहीं देखा है.
यूनीक दर्शक ऐसे दर्शकों की अनुमानित संख्या जिन्होंने चुनी गई तारीख के दौरान आपके वीडियो देखे.
सदस्य आपके चैनल की सदस्यता लेने वाले दर्शकों की संख्या.
देखने का कुल समय (घंटों में) दर्शकों ने आपका वीडियो कितनी देर तक देखा.
व्यू आपके चैनल या वीडियो को मिले व्यू की सही संख्या.
हर दर्शक ने औसतन कितनी बार वीडियो देखा औसतन, किसी दर्शक ने इस समयावधि में यह वीडियो कितनी बार देखा.
वीडियो देखने में बिताया गया औसत समय (प्रतिशत में) हर व्यू के हिसाब से, वीडियो देखे जाने के समय का औसत प्रतिशत.
वीडियो देखने में बिताया गया औसत समय चुनी गई किसी तारीख की सीमा में, हर व्यू के हिसाब से किसी वीडियो को देखे जाने के अनुमानित औसत मिनट.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13957650642064811148
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102809
false
false