Google खाते में एक चैनल से दूसरे चैनल पर स्विच करना

एक Google खाते से, ज़्यादा से ज़्यादा 100 चैनल मैनेज किए जा सकते हैं. अपने YouTube चैनल मैनेज करने के लिए, ब्रैंड खाते इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

एक चैनल से दूसरे चैनल पर स्विच करना

YouTube पर, एक समय में सिर्फ़ एक चैनल इस्तेमाल किया जा सकता है. आपने एक ही Google खाते से जिन YouTube चैनलों को जोड़ा है उनमें एक से दूसरे पर स्विच करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देश देखें.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

मोबाइल पर YouTube में साइन इन करने पर, आपको इस्तेमाल करने के लिए कोई चैनल चुनने को कहा जाएगा.

मैनेज किए जा रहे किसी दूसरे चैनल पर जाने के लिए:

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर, खाता बदलें पर टैप करें.
  4. सूची में किसी चैनल पर टैप करके, उससे जुड़े खाते का इस्तेमाल करें.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, खाता बदलें पर टैप करें.
  4. आपको जिस चैनल पर स्विच करना है उसे चुनें.

अपने मोबाइल पर एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से स्विच करना

हमेशा अपने खाते को देखकर, यह पुष्टि की जा सकती है कि मौजूदा समय में कौनसा चैनल इस्तेमाल किया जा रहा है.

मुझे एक चैनल का ऐक्सेस मिला है, लेकिन वह सूची में नहीं दिख रहा है

अगर आपका चैनल सूची में नहीं दिख रहा है, तो चैनल स्विच करने के लिए, studio.youtube.com पर जाएं.

मेरा एक चैनल, ब्रैंड खाते से जुड़ा है, लेकिन वह सूची में नहीं दिख रहा है.

अगर आपका चैनल सूची में नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपने जिस Google खाते से साइन इन किया है वह उस चैनल के ब्रैंड खाते के मैनेजर के तौर पर नहीं जोड़ा गया है.

यह समस्या ठीक करने के लिए: अपने चैनल से जुड़े ब्रैंड खाते के मैनेजर के तौर पर अपना Google खाता जोड़ने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

अगर आपको इस सूची में से कोई चैनल हटाना है, तो

ध्यान दें: अगर आपको कोई ऐसा विकल्प दिखता है जिसमें नाम की जगह आपका ईमेल पता दिया गया है, तो इसका मतलब है कि चैनल बनाए बिना दर्शक के तौर पर YouTube का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस विकल्प को हटाया नहीं जा सकता, लेकिन इसका इस्तेमाल करके, नया चैनल बनाया जा सकता है. चैनल का नाम वही होगा जो आपने Google खाते के लिए चुना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9130499689630417832
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false