दावे से जुड़े मामलों की समीक्षा करना और उन पर कार्रवाई करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं.

दावे से जुड़े जिन मामलों में आपको कार्रवाई करनी होती है उनमें संभावित दावे, विवादित दावे, और अपील किए गए दावे शामिल हो सकते हैं. दावे से जुड़े मामलों की समीक्षा करने के बाद, दावे के हिसाब से अलग-अलग कार्रवाइयां की जा सकती हैं.

विवादित दावे कमाई करने पर कैसे असर डालते हैं, इस बारे में जानकारी के लिए, Content ID विवादों के दौरान कमाई करना पर जाएं.

समीक्षा के लिए, दावे से जुड़े मामलों का पता लगाना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, समस्याएं चुनें.
  3. फ़िल्टर बार पर क्लिक करें और किस तरह की समस्या है चुनें.
  4.  संभावित दावे, विवादित दावे, और/या अपील किए गए दावे के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. खोज के बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर चुनें:
    • संभावित दावा: समीक्षा के लिए भेजा गया, मिलता-जुलता वीडियो छोटा है, कॉन्टेंट मैनेजर के किसी दूसरे उपयोगकर्ता का अपलोड किया गया वीडियो, यह तय नहीं हो पाया कि वीडियो मिलता-जुलता है या नहीं, YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीति का उल्लंघन करने वाला वीडियो, और रेट्रोऐक्टिव ब्लॉक. इन फ़िल्टर के बारे में जानकारी यहां दी गई है.
    • विवादित दावा या अपील किया गया दावा: कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की गलत पहचान की गई है, फ़ेयर यूज़, कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति है, ओरिजनल कॉन्टेंट, और सभी के लिए उपलब्ध. इन फ़िल्टर के बारे में जानकारी यहां दी गई है.
    • सूची में बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर  लगाएं. जैसे, चैनल आईडी, दूसरा पक्ष, वीडियो की लंबाई या मैच टाइप.
  5. किसी दावे पर क्लिक करें. दावे की जानकारी वाला पेज खुलेगा, जिस पर दावे के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखेगी.
ध्यान दें: अगर संभावित दावे वाला कोई वीडियो निजी के तौर पर सेट है, तो उसे नहीं चलाया जा सकता.

दावे से जुड़े मामलों में कार्रवाई करना

संभावित और विवादित दावे 30 दिनों के बाद और अपील किए गए दावे सात दिनों के बाद अपने-आप खत्म हो जाते हैं. अपने दावों की नियमित तौर पर जांच करना और उन पर कार्रवाई करना न भूलें.

दावे की नीति बदलना

कभी-कभी हो सकता है कि आप दावा किए गए किसी वीडियो पर ऐसी नीति लागू करना चाहें जो मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी आपकी डिफ़ॉल्ट नीति से अलग हो. दावा किए गए वीडियो में, पसंद के मुताबिक बनाई गई नीति को जोड़ने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, समस्याएं चुनें.
  3. फ़िल्टर बार पर क्लिक करें और किस तरह की समस्या है चुनें.
  4.  संभावित दावे, विवादित दावे, और/या अपील किए गए दावे के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • खोज के बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर चुनें:
      • संभावित दावा: समीक्षा के लिए भेजा गया, मिलता-जुलता वीडियो छोटा है, YouTube पार्टनर का अपलोड किया गया वीडियो, यह तय नहीं हो पाया कि वीडियो मिलता-जुलता है या नहीं, YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीति का उल्लंघन करने वाला वीडियो.
      • विवादित दावा या अपील किया गया दावा: कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की गलत पहचान की गई है, फ़ेयर यूज़, कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति है, ओरिजनल कॉन्टेंट, और सभी के लिए उपलब्ध.
    • सूची में बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर लगाएं. जैसे: चैनल आईडी, दूसरा पक्ष, वीडियो की लंबाई या मैच टाइप.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.
  6. किसी एक दावे पर क्लिक करके, दावे की ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलें.
  7. दावे की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, नीति टैब पर क्लिक करें.
  8. दावे से जुड़ी नीति सेट करें पर क्लिक करें.
  9. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • मौजूदा नीति का इस्तेमाल करना: सूची से कोई मौजूदा नीति चुनें और लागू करें पर क्लिक करें.
    • नीति बनाना: पसंद के मुताबिक नई नीति बनाने के लिए, पसंद के मुताबिक नीति सेट करें पर क्लिक करें. नीति बनाने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें. नीतियां बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

18149878832290628615
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू