दावे से जुड़े जिन मामलों में आपको कार्रवाई करनी होती है उनमें संभावित दावे, विवादित दावे, और अपील किए गए दावे शामिल हो सकते हैं. दावे से जुड़े मामलों की समीक्षा करने के बाद, दावे के हिसाब से अलग-अलग कार्रवाइयां की जा सकती हैं.
समीक्षा के लिए, दावे से जुड़े मामलों का पता लगाना
- Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
- बाएं मेन्यू से, समस्याएं चुनें.
- फ़िल्टर बार पर क्लिक करें और किस तरह की समस्या है चुनें.
- संभावित दावे, विवादित दावे, और/या अपील किए गए दावे के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. खोज के बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर चुनें:
- संभावित दावा: समीक्षा के लिए भेजा गया, मिलता-जुलता वीडियो छोटा है, कॉन्टेंट मैनेजर के किसी दूसरे उपयोगकर्ता का अपलोड किया गया वीडियो, यह तय नहीं हो पाया कि वीडियो मिलता-जुलता है या नहीं, YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीति का उल्लंघन करने वाला वीडियो, और रेट्रोऐक्टिव ब्लॉक. इन फ़िल्टर के बारे में जानकारी यहां दी गई है.
- विवादित दावा या अपील किया गया दावा: कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की गलत पहचान की गई है, फ़ेयर यूज़, कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति है, ओरिजनल कॉन्टेंट, और सभी के लिए उपलब्ध. इन फ़िल्टर के बारे में जानकारी यहां दी गई है.
- सूची में बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर लगाएं. जैसे, चैनल आईडी, दूसरा पक्ष, वीडियो की लंबाई या मैच टाइप.
- किसी दावे पर क्लिक करें. दावे की जानकारी वाला पेज खुलेगा, जिस पर दावे के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखेगी.
दावे से जुड़े मामलों में कार्रवाई करना
दावे की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, किसी संभावित, विवादित या अपील किए गए दावे की समीक्षा करते समय, दावा वापस लेने के लिए इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- दावा वापस लेना: अगर दावे को लागू नहीं करना है, तो दावा वापस लें पर क्लिक करें.
- दावा वापस लेना और पहचान फ़ाइल को शामिल न करना: दावा वापस लेने और वीडियो से मैच करने वाली पहचान फ़ाइल को शामिल न करने के लिए, दावा वापस लें के बगल में ऐरो के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद, दावा वापस लें और उसे शामिल न करें पर क्लिक करें.
एक साथ कई दावे वापस लेना
दावा किए गए एक ही वीडियो पर, एक से ज़्यादा संभावित, विवादित या अपील किए गए दावे वापस लेने के लिए:
- दावे की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, सभी दावों की समीक्षा करें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- सभी दावे वापस लेना: किसी वीडियो पर किए गए सभी दावे वापस लेने के लिए, दावे वापस लें पर क्लिक करें.
- उन दावों को चुनें जिन्हें वापस लेना है: वीडियो पर किए गए कुछ दावों को वापस लेने के लिए, दावे वापस लें के बगल में ऐरो के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद, वे दावे चुनें जिन्हें वापस लेना है पर क्लिक करें. आपको जिन दावों को वापस लेना है उनके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
दावा किए गए अलग-अलग वीडियो से, संभावित, विवादित या अपील किए गए एक से ज़्यादा दावे वापस लेने के लिए:
- समस्याएं पेज पर जाएं.
- फ़िल्टर बार पर क्लिक करें और किस तरह की समस्या है चुनें.
- संभावित दावे, विवादित दावे, और/या अपील किए गए दावे के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
- आपको जिन वीडियो से दावा वापस लेना है उनके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
- सबसे ऊपर दिए गए बैनर में, दावा वापस लें पर क्लिक करें.
दावे की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, किसी संभावित दावे की समीक्षा करते समय, दावे की पुष्टि करने के लिए इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- दावे की पुष्टि करना: संभावित दावे के मान्य होने की पुष्टि करने और मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी अपनी नीति लागू करने के लिए, दावे की पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- दावे की पुष्टि करना और वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करना: संभावित दावे के मान्य होने की पुष्टि करने और YouTube से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने के लिए, दावे की पुष्टि करें के बगल में ऐरो के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद, दावा किया गया वीडियो हटाएं को चुनें.
एक साथ कई संभावित दावों की पुष्टि करना
दावा किए गए एक ही वीडियो पर, सभी संभावित दावों की पुष्टि करने के लिए:
- दावे की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, सभी संभावित दावों की समीक्षा करें.
- दावों की पुष्टि करें पर क्लिक करें.
दावे की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, विवादित दावे की समीक्षा करते समय, दावा बहाल करने के लिए इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- दावा बहाल करना: विवादित दावे के मान्य होने की पुष्टि करने और इसे फिर से बहाल करने के लिए, दावा बहाल करें पर क्लिक करें.
- दावा बहाल करना और वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करना: विवादित दावे के मान्य होने की पुष्टि करने और YouTube से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने के लिए, दावा बहाल करें के बगल में ऐरो के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद, दावा किया गया वीडियो हटाएं चुनें.
एक साथ कई विवादित दावे बहाल करना
दावा किए गए वीडियो पर, एक से ज़्यादा विवादित दावे बहाल करने के लिए:
- दावे की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, सभी विवादित दावों की समीक्षा करें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- सभी दावे बहाल करना: वीडियो पर किए गए सभी विवादित दावे बहाल करने के लिए, दावे बहाल करें पर क्लिक करें.
- उन दावों को चुनना जिन्हें बहाल करना है: वीडियो पर किए गए कुछ विवादित दावे बहाल करने के लिए, दावे बहाल करें के बगल में मौजूद ऐरो के निशान पर क्लिक करें. इसके बाद, उन दावों को चुनें जिन्हें बहाल करना है पर क्लिक करें. जिन दावों को बहाल करना है उनके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
दावे की नीति बदलना
कभी-कभी हो सकता है कि आप दावा किए गए किसी वीडियो पर ऐसी नीति लागू करना चाहें जो मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी आपकी डिफ़ॉल्ट नीति से अलग हो. दावा किए गए वीडियो में, पसंद के मुताबिक बनाई गई नीति को जोड़ने के लिए:
- Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
- बाएं मेन्यू से, समस्याएं चुनें.
- फ़िल्टर बार पर क्लिक करें और किस तरह की समस्या है चुनें.
- संभावित दावे, विवादित दावे, और/या अपील किए गए दावे के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
- खोज के बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर चुनें:
- संभावित दावा: समीक्षा के लिए भेजा गया, मिलता-जुलता वीडियो छोटा है, YouTube पार्टनर का अपलोड किया गया वीडियो, यह तय नहीं हो पाया कि वीडियो मिलता-जुलता है या नहीं, YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीति का उल्लंघन करने वाला वीडियो.
- विवादित दावा या अपील किया गया दावा: कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की गलत पहचान की गई है, फ़ेयर यूज़, कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति है, ओरिजनल कॉन्टेंट, और सभी के लिए उपलब्ध.
- सूची में बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर लगाएं. जैसे: चैनल आईडी, दूसरा पक्ष, वीडियो की लंबाई या मैच टाइप.
- खोज के बेहतर नतीजे पाने के लिए, अन्य फ़िल्टर चुनें:
- लागू करें पर क्लिक करें.
- किसी एक दावे पर क्लिक करके, दावे की ज़्यादा जानकारी वाला पेज खोलें.
- दावे की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, नीति टैब पर क्लिक करें.
- दावे से जुड़ी नीति सेट करें पर क्लिक करें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- मौजूदा नीति का इस्तेमाल करना: सूची से कोई मौजूदा नीति चुनें और लागू करें पर क्लिक करें.
- नीति बनाना: पसंद के मुताबिक नई नीति बनाने के लिए, पसंद के मुताबिक नीति सेट करें पर क्लिक करें. नीति बनाने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें. नीतियां बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.