YouTube पर फ़ंड जुटाने की सुविधा का फ़ायदा लेना

YouTube को लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लैटफ़ॉर्म की मदद से लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सकती है या किसी खास मकसद और संस्था के लिए फ़ंड इकट्ठा किया जा सकता है.

हम जानते हैं कि आप में से कई लोग अपनी कम्यूनिटी के लिए कुछ करने और उनमें बदलाव लाने के तरीके खोज रहे हैं. लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद के लिए, हमने यहां कुछ तरीके बताए हैं. इनसे आपको YouTube पर ज़्यादा से ज़्यादा फ़ंड इकट्ठा करने में मदद मिलेगी.

ये तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं:

  • YouTube Giving का इस्तेमाल करके फ़ंड इकट्ठा करना: YouTube Giving की सुविधा वाले चैनल, YouTube पर मौजूद गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए फ़ंड इकट्ठा कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें अपने वीडियो और लाइव स्ट्रीम पर 'दान करें' बटन जोड़ना होगा. हालांकि, यह सुविधा कुछ ही देशों/इलाकों में उपलब्ध है. फ़ंडरेज़र सेट अप करने का तरीका यहां दिया गया है.
  • YouTube Giving की ज़रूरी शर्तें पूरी न होने पर: अपने वीडियो या लाइव स्ट्रीम की एंड स्क्रीन पर, किसी बाहरी फ़ंडरेज़र की साइट का लिंक जोड़ें. एंड स्क्रीन को किसी वीडियो के आखिरी 5 से 20 सेकंड में जोड़ा जा सकता है. एंड स्क्रीन पर, मंज़ूरी पा चुकी तीसरे पक्ष की फ़ंडरेज़र साइटों का लिंक जोड़ा जा सकता है. जैसे, GoFundMe और JustGiving.
  • किसी वीडियो से मिला रेवेन्यू दान करना: आपके दर्शकों को पसंद आने वाला ओरिजनल कॉन्टेंट बनाएं. अपने दर्शकों को बताएं कि आपके वीडियो से होने वाली कमाई, किसी गैर-लाभकारी संस्था को दान की जाएगी. हालांकि, कमाई बढ़ाने के मकसद से, दर्शकों को विज्ञापन देखने या उन पर क्लिक करने के लिए न कहें.

ये तरीके इस्तेमाल नहीं किए जा सकते:

  • दर्शकों से वीडियो को बार-बार देखने और उन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करने जैसी गतिविधियां करने के लिए न कहें. इन्हें स्पैम माना जाता है और ऐसा करना गलत है. ध्यान दें, स्पैम वाली गतिविधि से बनावटी दिलचस्पी से जुड़ी नीति और हमारी अन्य नीतियों का उल्लंघन होता है. इसकी वजह से, आपका वीडियो हटाया जा सकता है. ऐसी गतिविधियों से मिले व्यू और क्लिक के लिए, क्रिएटर्स को पैसे नहीं मिलेंगे. साथ ही, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  • ज़रूरी बदलाव किए बिना, दूसरे क्रिएटर्स या कलाकारों का कॉन्टेंट अपलोड न करें. दान इकट्ठा करने के लिए दूसरे क्रिएटर्स का कॉन्टेंट इस्तेमाल करने से, आपके वीडियो पर कॉपीराइट का दावा हो सकता है.
  • किसी संगठन या गैर-लाभकारी संस्था को दान देने के बारे में झूठे दावे न करें. YouTube, इस बात की पुष्टि करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं है कि क्रिएटर्स, दान देने का जो वादा करते हैं वह गैर-लाभकारी संस्थाओं को मिल ही जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1506079662318757279
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false