COPPA and YouTube: Answering Your Top Questions
आपको इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़े कानून और/या दूसरे कानूनों का पालन करना होगा. भले ही, आपका मौजूदा देश या इलाका कुछ भी हो. अगर आपके वीडियो बच्चों के लिए हैं, तो आपको हमें इस बारे में बताना होगा. बच्चों और उनकी निजता की बेहतर तरीके से सुरक्षा करने और कानून का पालन करने के लिए, ये बदलाव किए गए हैं.
दर्शकों से जुड़ा डेटा, क्रिएटर के बजाय YouTube इकट्ठा करता है, तब भी कानूनों का पालन करना क्रिएटर्स की ज़िम्मेदारी क्यों है?
- वह हर तरह के दर्शकों के लिए सुरक्षित या सही है. इसे “परिवार के हिसाब से सही वीडियो” भी कहा जाता है
- इसमें पारंपरिक रूप से बच्चों से जुड़ी गतिविधि शामिल है
- बच्चे अचानक इसे देख सकते हैं
अगर किसी वीडियो के लिए यह जानकारी नहीं दी गई है कि उसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, तो उसे “आम दर्शकों” के लिए बना माना जा सकता है. यहां इस तरह के वीडियो के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
- गुड़ियों को नया रूप देने या मिट्टी की मूर्तियां बनाने के शौकीन लोगों को इसके बारे में सिखाने वाला वीडियो
- परिवार के लिए बना ऐसा वीडियो ब्लॉग जिसमें किसी मनोरंजन पार्क की सैर के बारे में बताया गया हो
- ऐसा वीडियो जिसमें किसी वीडियो गेम में बदलाव कर उसका दूसरा वर्शन बनाने की पूरी जानकारी दी गई हो
- मज़ाक़ उड़ाने वाला ऐसा वीडियो जिसमें वयस्कों को बच्चों का गाना गाते दिखाया गया हो
- ऐनिमेशन वाला कोई ऐसा प्रोग्राम जिसे हर उम्र के दर्शक पसंद करते हों
- ऐसा Minecraft वीडियो जिसमें वयस्कों वाला हंसी-मज़ाक़ शामिल हो
ऊपर बताई गई बातों और अपने कॉन्टेंट का आकलन करते समय, आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि अपने वीडियो से आपको किन दर्शकों तक पहुंचना है.
अगर किसी वीडियो के लिए यह जानकारी नहीं दी गई है कि उसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, तो उसे “आम दर्शकों” के लिए बना माना जा सकता है. यहां इस तरह के वीडियो के कुछ उदाहरण दिए गए हैं.
- गुड़ियों को नया रूप देने या मिट्टी की मूर्तियां बनाने के शौकीन लोगों को इसके बारे में सिखाने वाला वीडियो
- परिवार के लिए बना ऐसा वीडियो ब्लॉग जिसमें दूसरे अभिभावकों को किसी मनोरंजन पार्क की सैर के बारे में बताया गया हो
- ऐसा वीडियो जिसमें किसी वीडियो गेम में बदलाव कर उसका दूसरा वर्शन बनाने या किसी वीडियो गेम के लिए अवतार बनाने की पूरी जानकारी दी गई हो
- ऐनिमेशन वाला ऐसा वीडियो जो हर किसी का ध्यान खींच सकता है
- गेमिंग वाला ऐसा वीडियो जिसमें वयस्कों वाला हंसी-मज़ाक़ शामिल हो
क्या मैं अपने वीडियो के साथ यह डिसक्लेमर जोड़ सकता हूं कि मेरा वीडियो बच्चों के लिए नहीं बना है?
- वीडियो में बच्चों को पसंद आने वाले किरदार, गतिविधियां, गेम, खिलौने, गाने, कहानियां या दूसरी चीज़ें शामिल हैं या नहीं
- अपने दर्शकों के बारे में दिए गए आपके ऐसे दूसरे बयान जो डिसक्लेमर से अलग हों. जैसे, किसी निजी वेबसाइट पर दिए गए बयान
अगर मेरे पास अपने वीडियो के दर्शकों की उम्र पता करने वाले टूल नहीं हैं, तो क्या मुझे दर्शकों की उम्र के बारे में बताना होगा? एफ़टीसी किस सबूत को आधार मानता है कि बच्चे मेरा वीडियो देख रहे हैं?
'बच्चों के लिए बने' वीडियो पर कौनसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं और ये सुविधाएं क्यों उपलब्ध नहीं हैं?
'बच्चों के लिए बने' या 'बच्चों के लिए नहीं बने' के तौर पर सेट किए गए वीडियो को सुझाव के तौर पर दिखाने की सुविधा किस तरह काम करेगी? क्या खोज नतीजों में मेरे वीडियो दिखाए जाने पर इसका असर पड़ेगा?
यह वीडियो बच्चों के लिए सही नहीं है. इसे “बच्चों के लिए बना” के तौर पर क्यों सेट किया गया है?
जब किसी वीडियो या चैनल के दर्शकों की कैटगरी, “बच्चों के लिए बना” के तौर पर सेट की जाती है, तो इससे यह पता चलता है कि वीडियो मुख्य तौर पर बच्चों के लिए है या इसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वीडियो के दर्शकों की कैटगरी को “बच्चों के लिए बना” के तौर पर सेट करने की सुविधा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है, ताकि क्रिएटर्स कोपा का बेहतर तरीके से पालन कर सकें.
हमारे पास ऐसे सिस्टम भी हैं जिनकी मदद से यह तय किया जा सकता है कि YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो सही हैं या नहीं. YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों में यह बताया गया है कि YouTube पर किस तरह के वीडियो अपलोड करने की अनुमति है और किस तरह के नहीं. हम उन टीमों और टेक्नोलॉजी पर भी ध्यान देते हैं जो YouTube पर बच्चों और परिवारों को बेहतर सुरक्षा देने में मदद करती हैं. उदाहरण के लिए, हम ऐसे वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाते हैं जो वयस्कों के लिए बने हैं, लेकिन जिन्हें गलती से परिवार के लिए बना वीडियो माना जा सकता है. अगर किसी वीडियो के टाइटल, ब्यौरे या टैग में नाबालिगों और परिवारों को टारगेट किया गया हो, तो हम उन्हें हटा भी देते हैं. अगर आपको लगता है कि किसी वीडियो से YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है, तो शिकायत करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, इसकी जानकारी सबमिट की जा सकती है. शिकायत मिलने पर, YouTube के कर्मचारी उस वीडियो की समीक्षा करेंगे.