वीडियो के शीर्षक और ब्यौरे में चैनलों का उल्लेख करना

टैग करने से, अपने वीडियो के टाइटल या ब्यौरे में किसी दूसरे चैनल का नाम या हैंडल शामिल किया जा सकता है. जब किसी दूसरे चैनल के नाम को टैग किया जाता है, तो इसकी सूचना उन्हें अपने इनबॉक्स में मिलती है – ज़्यादा जानें.

अगर कोई व्यक्ति अपने वीडियो में आपके चैनल के नाम या हैंडल को टैग करता है, तो यह ज़रूरी नहीं है कि उसका वीडियो आपके प्रशंसकों को दिखे.

किसी दूसरे क्रिएटर को टैग करना

वीडियो का टाइटल या ब्यौरा बनाते या बदलते समय, उसमें किसी क्रिएटर को टैग करने के लिए:

  1. "@" सिंबल के बाद, चैनल का नाम या हैंडल टाइप करें.
  2. सुझाए गए नामों की सूची से चैनल का नाम या हैंडल चुनें.

जितने चाहें उतने क्रिएटर्स को टैग किया जा सकता है, बस उनके नाम, वर्ण सीमा के अंदर होने चाहिए.

पता लगाना कि आपके चैनल को कहां-कहां टैग किया गया है

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, टिप्पणियां चुनें.
  3. टैग किया गया टैब चुनें.

टैग करने से जुड़ी सूचनाओं में बदलाव करना

हर उल्लेख की सूचना नहीं मिलती है. किसी अहम उल्लेख की ही सूचना दी जाती है. उदाहरण के लिए, जब कोई ऐसा क्रिएटर आपका उल्लेख करता है जिसके चैनल के सदस्य आपके चैनल के बराबर होते हैं, तब आपको इसकी सूचना दी जाएगी.

सूचनाएं मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, YouTube की सूचनाएं मैनेज करें पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1034892624614636607
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false