सुपर थैंक्स खरीदना

ध्यान दें: Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन पर सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स या सुपर थैंक्स जैसी कुछ नई सुविधाओं की खरीदारी का बिल, Google Play से भेजा जाएगा. इससे सुविधाओं की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि सिर्फ़ पेमेंट का तरीका बदल जाएगा. नए शुल्क की जानकारी देखने के लिए, pay.google.com पर जाएं. साथ ही, यह देखें कि आपकी बिलिंग कैसे हुई है.

सुपर थैंक्स की मदद से, अपने पसंदीदा कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए ज़्यादा प्यार दिखाया जा सकता है और टिप्पणी सेक्शन में, अपनी टिप्पणी को सबसे अलग दिखाया जा सकता है. सुपर थैंक्स के ज़रिए एक बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला मज़ेदार ऐनिमेशन खरीदा जा सकता है, जो आपको लंबी अवधि वाले वीडियो या शॉर्ट वीडियो में सबसे ऊपर दिखता है. आपको बोनस के तौर पर वीडियो के टिप्पणी सेक्शन में, दूसरों से अलग दिखने वाली और अपनी पसंद की एक रंगीन टिप्पणी पोस्ट करने का मौका भी मिलता है. सुपर थैंक्स अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है. हर व्यक्ति अपने हिसाब से इसकी खरीदारी कर सकता है.

शर्तें पूरी करने वाले वीडियो पर सुपर थैंक्स खरीदने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप जिस जगह पर हों वहां यह सुविधा उपलब्ध हो.

How to buy Super Thanks

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
 

सुपर थैंक्स खरीदना

  1. लंबी अवधि वाला वीडियो देखने के लिए, कंप्यूटर का इस्तेमाल करें.
  2. लंबी अवधि वाले वीडियो के नीचे, सुपर थैंक्स चुनें.
  3. आपको जितना खर्च करना है उतनी रकम चुनें.
    • हर ऐनिमेशन की कीमत अलग होती है. ज़्यादा पैसे चुकाने पर, आपको सुपर थैंक्स का बेहतर ऐनिमेशन मिलता है.
    • बोनस के तौर पर, आपको दूसरों से अलग दिखने वाली और अपनी पसंद की एक रंगीन टिप्पणी पोस्ट करने का मौका मिलता है. सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें. टिप्पणी पब्लिश होने के बाद भी, उसमें बदलाव किया जा सकता है.
  4. खरीदें और भेजें चुनें.
  5. सुपर थैंक्स खरीदने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सुपर थैंक्स खरीदने पर, आपकी टिप्पणी और उसके आगे लगी रंगीन चिप, टिप्पणी सेक्शन में पोस्ट की जाती है. खरीदारी की कुल कीमत, आपकी टिप्पणी में सभी लोगों को दिखती है.

ध्यान दें:
  • सुपर थैंक्स वाली आपकी टिप्पणी, चैनल का नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, और खरीदारी की रकम सभी को दिखती है. चैनल को यह जानकारी, हमारी YouTube Data API सेवा से भी मिल सकती है. साथ ही, चैनल इस जानकारी को तीसरे पक्ष की सेवाओं के साथ शेयर कर सकता है.
  • YouTube की सभी गतिविधियों की तरह ही, सुपर थैंक्स भी हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए.

सुपर थैंक्स के लिए खरीदारी की सीमाएं

एक ही वीडियो के लिए, कई बार सुपर थैंक्स खरीदे जा सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर कुछ सीमाएं भी तय की गई हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
आपके देश या इलाके के हिसाब से, दिन और हफ़्ते में की जाने वाली खरीदारी की सीमा अलग-अलग हो सकती है. आम तौर पर हर रोज़ 500 डॉलर या हर हफ़्ते 2,000 डॉलर (या इसके बराबर की स्थानीय मुद्रा) तक, इनके लिए खर्च किए जा सकते हैं:
  • सुपर चैट
  • सुपर स्टिकर्स
  • सुपर थैंक्स
  • तीनों एक साथ

सुपर थैंक्स की खरीदारी का रिफ़ंड पाना

सुपर थैंक्स के लिए चुकाए गए पैसे रिफ़ंड नहीं किए जाते. ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube की रिफ़ंड नीतियां देखें. अगर आपको पैसे चुकाने में समस्या हो रही है या इस बारे में कुछ पूछना है, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.
YouTube पर की जाने वाली दूसरी गतिविधियों की तरह, सुपर थैंक्स वाली टिप्पणियां पोस्ट करते समय भी आपको हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. अगर सुपर थैंक्स वाली आपकी टिप्पणी मिटा दी गई हो, मॉडरेट की गई हो या हटा दी गई हो, तो आपको रिफ़ंड नहीं मिलेगा. 

सुपर थैंक्स वाली टिप्पणियां

सुपर थैंक्स खरीदने पर, आपको बोनस के तौर पर दूसरों से अलग दिखने वाली और अपनी पसंद की एक रंगीन टिप्पणी करने का मौका मिलता है. सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें या डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट के बगल में मौजूद, 'बदलाव करें' पर टैप करें. ध्यान रखें कि सुपर थैंक्स वाली टिप्पणियां हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होनी चाहिए. 

खरीदारी पूरी करने पर, आपकी टिप्पणी और उसके आगे लगी रंगीन चिप, टिप्पणियों वाले सेक्शन में पोस्ट की जाती है. सुपर थैंक्स के लिए खर्च किए गए पैसे और आपकी टिप्पणी सभी को दिखेगी. आपके पास किसी भी समय, अपनी टिप्पणी मिटाने का विकल्प होता है. 

सुपर थैंक्स के लिए पैसे चुकाने के बाद, खरीदारी के रिकॉर्ड के तौर पर हम आपको ईमेल पर एक रसीद भेजेंगे.

टिप्पणी मॉडरेट करना

सुपर थैंक्स वाली टिप्पणियां हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होनी चाहिए. टिप्पणियों को मॉडरेट करने का अधिकार क्रिएटर्स और YouTube, दोनों के पास होता है. इनमें टेक्स्ट और ग्राफ़िक भी शामिल हैं. मॉडरेट की गई टिप्पणियों को बिना वजह बताए और बिना सूचना दिए कभी भी हटाया जा सकता है. ध्यान रखें कि अपनी टिप्पणी को मिटाने का विकल्प आपके पास भी होता है.
अगर सुपर थैंक्स वाली आपकी टिप्पणी मिटा दी गई हो, मॉडरेट की गई हो या हटा दी गई हो, तो आपको रिफ़ंड नहीं मिलेगा. ध्यान रखें कि सुपर थैंक्स के लिए चुकाए गए पैसे रिफ़ंड नहीं किए जाते. सुपर थैंक्स वाली आपकी टिप्पणी को हमारी नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से हटाने पर, YouTube अपने हिस्से का रेवेन्यू दान कर देगा.

सुपर थैंक्स की सुविधा की उपलब्धता और नीतियां

ऐसे देश या इलाके जहां सुपर थैंक्स की सुविधा उपलब्ध है
मोबाइल डिवाइसों या कंप्यूटर पर सुपर थैंक्स खरीदा जा सकता है. यह सुविधा इन देशों या इलाकों में उपलब्ध है:
  • अल्जीरिया
  • अमेरिकन समोआ
  • अर्जेंटीना
  • अरूबा
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • बहरीन
  • बेलारूस
  • बेल्जियम
  • बरमूडा
  • बोलिविया
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • ब्राज़ील
  • बुल्गारिया
  • कनाडा
  • केमैन द्वीप समूह
  • चिली
  • कोलंबिया
  • कोस्टा रिका
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • डेनमार्क
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सल्वाडोर
  • एस्टोनिया
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • फ़्रेंच गियाना
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • जर्मनी
  • ग्रीस
  • गुआडलूप
  • गुआम
  • ग्वाटेमाला
  • होंडुरास
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • आयरलैंड गणराज्य
  • इज़रायल
  • इटली
  • जापान
  • जॉर्डन
  • केन्या
  • कुवैत
  • लातविया
  • लेबनान
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मलेशिया
  • माल्टा
  • मेक्सिको
  • मोरक्को
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • निकारागुआ
  • नाइजीरिया
  • उत्तरी मैसेडोनिया
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • नॉर्वे
  • ओमान
  • पनामा
  • पापुआ न्यू गिनी
  • पराग्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • प्योर्तो रिको
  • कतर
  • रोमानिया
  • सऊदी अरब
  • सेनेगल
  • सर्बिया
  • सिंगापुर
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • थाईलैंड
  • तुर्किये
  • तुर्क और कैकोस द्वीप समूह
  • युगांडा
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
  • उरुग्वे
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह
  • वियतनाम

सुपर थैंक्स से जुड़ी नीतियां

YouTube पर की जाने वाली दूसरी गतिविधियों की तरह, सुपर थैंक्स वाली टिप्पणियां भेजते समय भी आपको हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. अगर सुपर थैंक्स वाली आपकी टिप्पणी मिटा दी गई हो, मॉडरेट की गई हो या हटा दी गई हो, तो आपको रिफ़ंड नहीं मिलेगा. सुपर थैंक्स वाली आपकी टिप्पणी को हमारी नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से हटाने और मॉडरेट करने पर, YouTube अपने हिस्से का रेवेन्यू दान कर देगा.
YouTube की सेवा की शर्तों के मुताबिक, आपको लागू होने वाले सभी कानूनों का पालन करना होगा. ध्यान रखें कि सुपर थैंक्स, चंदा या दान देने से जुड़ा टूल नहीं है. सुपर थैंक्स पर खर्च किए जाने वाले पैसों का हिसाब, उन कानूनों के मुताबिक किया जा सकता है जो आप और आपकी गतिविधियों पर लागू होते हैं. यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप लागू होने वाले सभी कानूनों को समझ लें और उनका पूरी तरह से पालन करें. साथ ही, यह जानने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है कि आपके पास सुपर थैंक्स को खरीदने की सुविधा है या नहीं.

सुपर थैंक्स की सुविधा से क्रिएटर को मिलने वाला रेवेन्यू

सुपर थैंक्स की सुविधा से मिलने वाले रेवेन्यू का 70% हिस्सा क्रिएटर्स को मिलता है. स्थानीय सेल्स टैक्स और iOS पर App Store के शुल्क की कटौती के बाद, Google इस आय का बंटवारा करता है. फ़िलहाल, लेन-देन से जुड़े सभी शुल्क का पेमेंट YouTube करता है. इनमें क्रेडिट कार्ड के शुल्क भी शामिल हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4735611591140121970
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false