सुपर थैंक्स की मदद से, अपने पसंदीदा कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए ज़्यादा प्यार दिखाया जा सकता है और टिप्पणी सेक्शन में, अपनी टिप्पणी को सबसे अलग दिखाया जा सकता है. सुपर थैंक्स के ज़रिए एक बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला मज़ेदार ऐनिमेशन खरीदा जा सकता है, जो आपको लंबी अवधि वाले वीडियो या शॉर्ट वीडियो में सबसे ऊपर दिखता है. आपको बोनस के तौर पर वीडियो के टिप्पणी सेक्शन में, दूसरों से अलग दिखने वाली और अपनी पसंद की एक रंगीन टिप्पणी पोस्ट करने का मौका भी मिलता है. सुपर थैंक्स अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है. हर व्यक्ति अपने हिसाब से इसकी खरीदारी कर सकता है.
शर्तें पूरी करने वाले वीडियो पर सुपर थैंक्स खरीदने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप जिस जगह पर हों वहां यह सुविधा उपलब्ध हो.
सुपर थैंक्स खरीदना
- लंबी अवधि वाला वीडियो देखने के लिए, कंप्यूटर का इस्तेमाल करें.
- लंबी अवधि के वीडियो के नीचे मौजूद, सुपर थैंक्स को चुनें.
- स्लाइडर को मूव करके खर्च करने की रकम चुनें.
- हर ऐनिमेशन की कीमत अलग होती है. ज़्यादा पैसे चुकाने पर, आपको सुपर थैंक्स का बेहतर ऐनिमेशन मिलता है.
- बोनस के तौर पर, आपको दूसरों से अलग दिखने वाली और अपनी पसंद की एक रंगीन टिप्पणी पोस्ट करने का मौका मिलता है. सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें. टिप्पणी पब्लिश होने के बाद भी, उसमें बदलाव किया जा सकता है.
- खरीदें और भेजें चुनें.
- सुपर थैंक्स खरीदने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
सुपर थैंक्स खरीदने पर, आपकी टिप्पणी और उसके आगे लगी रंगीन चिप, टिप्पणी सेक्शन में पोस्ट की जाती है. खरीदारी की कुल कीमत, आपकी टिप्पणी में सभी लोगों को दिखती है.
- सुपर थैंक्स वाली आपकी टिप्पणी, चैनल का नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, और खरीदारी की रकम सभी को दिखती है. चैनल को यह जानकारी, YouTube Data API सेवा से भी मिल सकती है. साथ ही, चैनल इस जानकारी को तीसरे पक्ष की सेवाओं के साथ शेयर कर सकता है.
- YouTube की सभी गतिविधियों की तरह ही, सुपर थैंक्स भी हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए.
सुपर थैंक्स के लिए खरीदारी की सीमाएं
आपके देश या इलाके के हिसाब से, दिन और हफ़्ते में की जाने वाली खरीदारी की सीमा अलग-अलग हो सकती है. आम तौर पर हर रोज़ 500 डॉलर या हर हफ़्ते 2,000 डॉलर (या इसके बराबर की स्थानीय मुद्रा) तक, इनके लिए खर्च किए जा सकते हैं:
- सुपर चैट
- सुपर स्टिकर्स
- सुपर थैंक्स
- तीनों एक साथ
सुपर थैंक्स की खरीदारी का रिफ़ंड पाना
सुपर थैंक्स वाली टिप्पणियां
सुपर थैंक्स खरीदने पर, आपको बोनस के तौर पर दूसरों से अलग दिखने वाली और अपनी पसंद की एक रंगीन टिप्पणी करने का मौका मिलता है. सुपर थैंक्स वाली टिप्पणी को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें या डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट के बगल में मौजूद, बदलाव करें पर टैप करें. ध्यान रखें कि सुपर थैंक्स वाली टिप्पणियां हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होनी चाहिए.
खरीदारी पूरी करने पर, आपकी टिप्पणी और उसके आगे लगी रंगीन चिप, टिप्पणियों वाले सेक्शन में पोस्ट की जाती है. सुपर थैंक्स के लिए खर्च किए गए पैसे और आपकी टिप्पणी सभी को दिखेगी. आपके पास किसी भी समय, अपनी टिप्पणी मिटाने का विकल्प होता है.
सुपर थैंक्स के लिए पैसे चुकाने के बाद, खरीदारी के रिकॉर्ड के तौर पर हम आपको ईमेल पर एक रसीद भेजेंगे.
टिप्पणी मॉडरेट करना
सुपर थैंक्स की सुविधा की उपलब्धता और नीतियां
ऐसे देश या इलाके जहां सुपर थैंक्स की सुविधा उपलब्ध है
|
|