वीडियो देखने का इतिहास देखना, मिटाना या इसे चालू/बंद करना

YouTube में 'देखने का इतिहास' पर जाकर, हाल ही में देखे गए वीडियो आसानी से ढूंढे जा सकते हैं. इसे चालू करने पर, हम आपको आपकी दिलचस्पी के हिसाब से वीडियो के सुझाव दिखाते हैं. वीडियो देखने के इतिहास को मिटाकर या बंद करके, इसे कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आपने वीडियो देखने का पूरा या कुछ इतिहास मिटाया है, तो YouTube आपको उस इतिहास में शामिल वीडियो के आधार पर सुझाव नहीं दिखाएगा. अगर आपने वीडियो का इतिहास बंद किया है, तो इस दौरान देखे गए वीडियो 'देखने का इतिहास' में नहीं दिखेंगे.

वीडियो देखने का इतिहास देखना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. myactivity.google.com पर जाएं.
  3. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास पर क्लिक करें.
  4. यह जानने के लिए कि आपने कौनसे वीडियो देखे हैं, इतिहास मैनेज करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: साइन आउट रहते हुए, वीडियो देखने का इतिहास नहीं देखा जा सकता.

वीडियो देखने का इतिहास मिटाना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें. 
  2. myactivity.google.com पर जाएं.
  3. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास पर क्लिक करें.
  4. इतिहास मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. मिटाएं पर क्लिक करके वह समयसीमा चुनें जिसके लिए वीडियो मिटाना है.

YouTube पर सीधे इतिहास टैब में जाकर भी, आपको इतिहास मिटाने की सेटिंग का विकल्प दिख सकता है.

अगर ज़रूरत के मुताबिक, वीडियो देखने का आपका कोई इतिहास सेव नहीं किया गया है, तो YouTube की वे सुविधाएं हटा दी जाएंगी जो वीडियो देखने के इतिहास के आधार पर आपको सुझाव देती हैं. जैसे, YouTube के होमपेज पर मिलने वाले सुझाव. यह तब भी लागू होता है, जब कोई नया व्यक्ति पहली बार वीडियो देखना शुरू करता है. इसके अलावा, वीडियो देखने का इतिहास मिटाने और उसकी सेटिंग बंद करने पर भी ऐसा होता है.

वीडियो देखने का इतिहास चालू या बंद करना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. myactivity.google.com पर जाएं.
  3. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास पर क्लिक करें.
  4. चालू करें या बंद करें पर क्लिक करें.

इस पेज पर यह भी चुना जा सकता है कि वीडियो देखने का इतिहास चालू होने पर, कौनसी जानकारी सेव की जाए. विकल्पों की सूची से, इनमें से कोई विकल्प चुनने पर:

ध्यान दें: YouTube पर सीधे इतिहास टैब पर जाकर भी, आपको वीडियो देखने का इतिहास रोकने की सेटिंग का विकल्प दिख सकता है.

वीडियो देखने के इतिहास से कोई वीडियो हटाना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. myactivity.google.com पर जाएं.
  3. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास पर क्लिक करें.
  4. इतिहास मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. जिस वीडियो को हटाना है उसके बगल में मौजूद, मिटाएं बटन  पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपने डिवाइस के ऑफ़लाइन होने पर 'देखने का इतिहास' से किसी वीडियो को हटाया है, तो ये बदलाव होने में कुछ घंटे लग सकते हैं.

वीडियो देखने का इतिहास खोजना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. myactivity.google.com पर जाएं.
  3. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास पर क्लिक करें.
  4. इतिहास मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. खोजें पर क्लिक करें.

YouTube पर वीडियो देखने के इतिहास को अपने-आप मिटाने की सुविधा

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. myactivity.google.com पर जाएं.
  3. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास पर क्लिक करें.
  4. इतिहास मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. अपने-आप मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. अपने मुताबिक समयसीमा चुनें और 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
  7. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

टीवी, गेम कंसोल या मीडिया स्ट्रीमिंग बॉक्स

वीडियो देखने का इतिहास सेव होने से रोकना

  1. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर जाएं.
  2. वीडियो देखने का इतिहास रोकें को चुनें.
  3. वीडियो देखने का इतिहास रोकें बटन को चुनें.

वीडियो देखने का इतिहास मिटाना

  1. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर जाएं.
  2. वीडियो देखने का इतिहास मिटाएं को चुनें.
  3. वीडियो देखने का इतिहास मिटाएं बटन को चुनें.

साइन आउट रहते हुए, वीडियो देखने का इतिहास सेव होने से रोकना और उसे मिटाना

आपके साइन आउट होने पर भी, YouTube उस डिवाइस पर देखे गए वीडियो के आधार पर आपको दिए जाने वाले वीडियो के सुझावों को बेहतर बनाता है.

साइन आउट रहते हुए, वीडियो देखने का इतिहास बंद करने या मिटाने के लिए:

  1. YouTube पर जाएं.
  2. देखे गए वीडियो को चुनें.
  3. देखने का पूरा इतिहास मिटाएं या देखने का इतिहास रोकें को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू