YouTube ऑपरेशंस गाइड

YouTube Analytics में अपना डेटा देखना

आप YouTube Analytics की मदद से, अपने वीडियो, चैनल, और, एसेट की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रख सकते हैं. इस लेख में, YouTube Analytics की उन मेट्रिक और सुविधाओं के बारे में बताया गया है जो कॉन्टेंट मैनेजर के उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद हैं. ध्यान रखें कि YouTube Analytics में डेटा दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं.

अपनी एसेट से जुड़ा डेटा पाना

एसेट के आंकड़ों से पता चलता है कि आपकी एसेट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. इन आंकड़ों की मदद से, आप यह देख सकते हैं कि किन एसेट की लोकप्रियता बढ़ रही है. साथ ही, एक एसेट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना, बाकी एसेट से की जा सकती है. इसके अलावा, आप सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले ऐसे वीडियो की जानकारी हासिल कर सकते हैं जो एसेट की परफ़ॉर्मेंस को अच्छा बना रहे हैं. यह डेटा हर रोज़ उपलब्ध होता है. हालांकि, कभी-कभी यह डेटा कुछ दिन की देरी से दिख सकता है. अपनी एसेट का डेटा देखने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, Analytics  चुनें.
  3. खास जानकारी टैब में, सबसे चर्चित सेक्शन पर जाएं. इस सेक्शन में, ऐसे वीडियो, चैनल, और एसेट दिखाए जाते हैं जिनका डेटा पिछले सात दिन में सबसे ज़्यादा बदला है.
  4. एसेट टैब पर क्लिक करें और कोई कार्रवाई चुनें:
    • किसी खास एसेट का डेटा पाने के लिए, उस पर पर क्लिक करें.
    • किसी एसेट की पिछले सात दिन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना, उससे पहले के सात दिन से करने के लिए, किसी एसेट पर माउस घुमाएं और तुलना करें आइकॉन पर क्लिक करें.
यह डेटा, आपको एसेट पेज पर भी दिख सकता है. इसके लिए, एसेट के शीर्षक पर और फिर Analytics टैब पर क्लिक करें.
व्यू का डेटा देखते समय, ऐसा हो सकता है कि एसेट की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट और YouTube Analytics में, आपको अलग-अलग आंकड़े दिखें. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि:
  • परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में सिर्फ़ दावा किए गए व्यू गिने जाते हैं
  • YouTube Analytics में, पार्टनर के अपलोड किए गए बिना दावे वाले और दावा किए गए, दोनों तरह के व्यू गिने जाते हैं

कमाई की मेट्रिक देखना

अनुमानित आमदनी का डेटा देखने के लिए, Analytics पेज पर जाकर, आय टैब पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि:

  • YouTube Analytics में, अनुमानित आमदनी का डेटा हर दिन अपडेट होता है.
  • हालांकि, किसी दिन की अनुमानित आमदनी का डेटा करीब दो दिन की देरी से दिखाया जाता है.
  • YouTube Analytics में, अनुमानित आमदनी का डेटा, रीयल-टाइम में अमान्य गतिविधि की वजह से हुए बदलावों को नहीं दिखाता है. डाउनलोड किए जा सकने वाली वित्तीय रिपोर्ट में दिया गया आय का डेटा, YouTube Analytics के डेटा से अलग हो सकता है.

बेहतर मोड का इस्तेमाल करना

YouTube Analytics के बेहतर मोड में, आप अपने चैनल, एसेट, और दर्शकों से जुड़ा, और भी खास डेटा देख सकते हैं. आप कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी मेट्रिक की तुलना कर सकते हैं और अपना डेटा एक्सपोर्ट कर सकते हैं. बेहतर मोड का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, Analytics  चुनें.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में, बेहतर मोड पर क्लिक करें.
  4. आप इस पेज पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है. कॉन्टेंट मैनेजर के उपयोगकर्ता, ये कार्रवाइयां भी कर सकते हैं:
    • अलग-अलग चैनलों का डेटा देखने के लिए, चैनल टैब पर क्लिक करें.
    • अलग-अलग एसेट से डेटा देखने के लिए, एसेट टैब पर क्लिक करें.
    • चैनल के मालिकाना हक या दावे की स्थिति के हिसाब से डेटा देखने के लिए, ज़्यादा टैब पर क्लिक करें.

ध्यान रखें कि बेहतर मोड वाले किसी भी पेज पर, डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए, आप डाउनलोड  आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं. YouTube Analytics में बेहतर मोड का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Analytics ग्रुप के साथ डेटा व्यवस्थित करना

ग्रुप, पसंद के मुताबिक बनाए गए कलेक्शन होते हैं, जिनमें वीडियो, चैनल या एसेट शामिल किए जाते हैं. ग्रुप की मदद से, आप एक जैसे कॉन्टेंट को साथ में लाकर, उसके डेटा को एक ही जगह पर देख सकते हैं. इससे, आप सही तरीके से परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रख पाते हैं.

आंकड़ों के ग्रुप बनाने और उन्हें मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube Analytics की सुविधाओं और मेट्रिक के बारे में जानकारी देने वाली गाइड देखने के लिए, YouTube Analytics के सहायता केंद्र के मुख्य पेज पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
337196170532529144
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false