कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध से जुड़ी शर्तें: वीडियो के अलावा कोई दूसरा कॉन्टेंट

अगर आपको लगता है कि वीडियो के अलावा किसी दूसरे कॉन्टेंट से आपके कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा है, तो उसे हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. चैनल की बैनर इमेज ऐसे कॉन्टेंट का एक उदाहरण है. अगर कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से कॉन्टेंट को हटाया जाता है, तो उसे अपलोड करने वाले चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है.

अगर आपको कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर, वीडियो के अलावा कोई दूसरा कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध सबमिट करना है, तो उसमें नीचे बताई गई ज़रूरी जानकारी देनी होगी. इस जानकारी के बिना, हम आपके अनुरोध पर कार्रवाई नहीं कर पाएंगे. 

यह जानकारी ईमेल के मुख्य हिस्से (बॉडी) में लिखकर, copyright@youtube.com पर सबमिट करें. इसे अटैचमेंट के तौर पर न भेजें. इसे फ़ैक्स या डाक से भी भेजा जा सकता है.

ध्यान रखें
  • कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध, पूरे चैनल के ख़िलाफ़ नहीं किया जा सकता. हालांकि, अगर आपको लगता है कि चैनल के किसी एलिमेंट, जैसे कि चैनल के ब्यौरे से आपके कॉपीराइट का उल्लंघन होता है, तो उसे हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है. इसके लिए, आपको यहां बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.
  • अगर कोई वीडियो आपके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है, तो उसे हटाने के लिए हमारे वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किसी वीडियो को हटाने के लिए अनुरोध सबमिट करने का यह सबसे आसान तरीका है. हालांकि, वीडियो के अलावा कोई दूसरा कॉन्टेंट हटाने के लिए, वेबफ़ॉर्म की मदद से अनुरोध सबमिट नहीं किया जा सकता.
गलत जानकारी सबमिट न करें. हमारी प्रोसेस का दुरुपयोग, जैसे- गलत जानकारी वाले दस्तावेज़ सबमिट करने पर आपका खाता बंद किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

नीचे बताई गई ज़रूरी जानकारी को ईमेल के मुख्य हिस्से (बॉडी) में लिखकर copyright@youtube.com पर भेजें. इसे अटैचमेंट के तौर न भेजें. इसके अलावा, फ़ैक्स या डाक से भी यह जानकारी भेजी जा सकती है:

 1. आपकी संपर्क जानकारी

आपको जिस कॉन्टेंट को हटाने के लिए अनुरोध सबमिट करना है उसके बारे में जानने के लिए, YouTube और उस कॉन्टेंट को अपलोड करने वाले को आपसे संपर्क करने की ज़रूरत पड़ सकती है. इसलिए, अपने अनुरोध में यहां बताई गई एक या उससे ज़्यादा जानकारी शामिल करें: 

  • आपका ईमेल पता
  • आपके घर या ऑफ़िस का पता
  • आपका टेलीफ़ोन नंबर

2. आपके कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का ब्यौरा 

अपने अनुरोध में, कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के बारे में साफ़ तौर पर और पूरी जानकारी दें.

अगर आपको लगता है कि आपके कॉपीराइट वाले एक से ज़्यादा कॉन्टेंट का उल्लंघन हुआ है, तो कानूनी तौर पर आपके पास ऐसे सभी कॉन्टेंट की एक सूची बनाकर उसे अपने अनुरोध में शामिल करने का अधिकार है.

3. जिस कॉन्टेंट की शिकायत करनी है उसके यूआरएल

अपने अनुरोध में, कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के लिंक भी शामिल करें. ये लिंक, यूआरएल के एक खास फ़ॉर्मैट में भेजे जाने चाहिए. चैनल का नाम या चैनल का यूआरएल जैसी सामान्य जानकारी देना काफ़ी नहीं है.

कॉपीराइट का कथित तौर पर उल्लंघन करने वाले ऐसे कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए, यूआरएल का मान्य फ़ॉर्मैट नीचे देखें:

कॉन्टेंट का टाइप यूआरएल का मान्य फ़ॉर्मैट यूआरएल कहां मिलेगा
चैनल की बैनर इमेज

www.youtube.com/channel/UCxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

या

www.youtube.com/user/xxxxxxxxx

चैनल पेज पर जाएं उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.

चैनल का ब्यौरा www.youtube.com/user/xxxxxxxxx/about

चैनल के जानकारी सेक्शन में जाएं उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.

क्लिप www.youtube.com/clip/xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx क्लिप के टाइटल पर क्लिक करें उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
वीडियो पर की गई टिप्पणियां www.youtube.com/watch?v=xxxxxxxxxx&lc=xxxxxxxxxxxxxxxxxx टिप्पणी के ठीक ऊपर, नज़र आ रही तारीख पर क्लिक करें (इससे पेज फिर से लोड होगा) उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
पोस्ट पर की गई टिप्पणियां www.youtube.com/channel/xxxxxxxxxxx/community?lc=xxxxxxxxxxxx&lb=xxxxxxxxxxxx टिप्पणी के ठीक ऊपर, नज़र आ रही तारीख पर क्लिक करें (इससे पेज फिर से लोड होगा) उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
कम्यूनिटी पोस्ट https://www.youtube.com/post/xxxxxxxxxxxxxxxxxxx कम्यूनिटी पोस्ट जिस तारीख को अपलोड की गई थी उस पर क्लिक करें (इससे पेज फिर से लोड होगा) उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
इफ़ेक्ट

www.youtube.com/effect/xxxxxxxxxx

ध्यान रखें:
  • जिन वीडियो में पहले से ही इफ़ेक्ट इस्तेमाल किए गए हों उन पर इफ़ेक्ट हटाने से कोई असर नहीं पड़ेगा.
  • इफ़ेक्ट यूआरएल पर जाकर, इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करके बनाए गए वीडियो ढूंढे जा सकते हैं. अगर कोई वीडियो आपके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है, तो उसे हटाने के लिए हमारे वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किसी वीडियो को हटाने के लिए अनुरोध सबमिट करने का यह सबसे आसान तरीका है.
शॉर्ट वीडियो में चैनल के नाम के ऊपर मौजूद, इफ़ेक्ट चिप पर क्लिक करें उसके बाद पता बार पर राइट-क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता का बैज, इमोजी या क्रिएटर को मिलने वाले फ़ायदों के बारे में जानकारी yt3.ggpht.com/xxxxx से शुरू होने वाले यूआरएल इमेज पर राइट क्लिक करें उसके बाद इमेज का पता कॉपी करें पर क्लिक करें.

चैनल का यूआरएल भी शामिल करें:

www.youtube.com/channel/UCxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

या

www.youtube.com/user/xxxxxxxxx

चैनल पेज पर जाएं उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
प्लेलिस्ट की जानकारी

www.youtube.com/playlist?list=xxxxxxxxxxxxxxxx

प्लेलिस्ट के टाइटल पर क्लिक करें उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.

प्लेलिस्ट की इमेज https://i.ytimg.com/xxxxxxxxxx से शुरू होने वाले यूआरएल इमेज पर राइट क्लिक करें उसके बाद इमेज का पता कॉपी करें पर क्लिक करें.

प्लेलिस्ट का यूआरएल भी शामिल करें:

https://www.youtube.com/playlist?list=xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx-xxxxxxxxxxxxxx

प्लेलिस्ट के टाइटल पर क्लिक करें उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.
प्रोफ़ाइल फ़ोटो
सुपर स्टिकर्स lh3.googleusercontent.com/xxxxx से शुरू होने वाले यूआरएल लाइव चैट में डॉलर के निशान पर क्लिक करें उसके बाद सुपर स्टिकर्स पर क्लिक करेंउसके बादइमेज पर राइट क्लिक करें उसके बाद इमेज का पता कॉपी करें पर क्लिक करें.

चैनल का यूआरएल भी शामिल करें:

www.youtube.com/channel/UCxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

या

www.youtube.com/user/xxxxxxxxx

चैनल पेज पर जाएं उसके बाद पता बार पर राइट क्लिक करें उसके बाद कॉपी करें पर क्लिक करें.

4. आपको इन दो बातों के लिए अपनी सहमति देनी होगी और इन्हें शामिल करना होगा:

"मुझे पूरा यकीन है कि शिकायत में, कॉन्टेंट के इस्तेमाल के जिस तरीके की बात की गई है उसकी अनुमति कॉपीराइट के मालिक, उसके एजेंट या कानून ने नहीं दी है."

"इस सूचना में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही है. झूठी गवाही के दंड के तहत, मैं शपथ लेता/लेती हूं कि जिस विशेष अधिकार का कथित रूप से उल्लंघन किया गया है उसका मालिकाना हक मेरे पास है या उसके मालिक ने मुझे बतौर एजेंट काम करने की अनुमति दी है.”

5. आपका हस्ताक्षर

कॉन्टेंट हटाने से जुड़े अनुरोध सबमिट करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, कॉपीराइट के मालिक या उसके आधिकारिक एजेंट के असली या डिजिटल हस्ताक्षर की ज़रूरत होती है.

इसके लिए कॉपीराइट के मालिक या उसके आधिकारिक एजेंट को अनुरोध के नीचे अपना पूरा कानूनी नाम, हस्ताक्षर के तौर पर लिखना होगा. पूरे कानूनी नाम में, नाम और सरनेम होना चाहिए, न कि कंपनी का नाम.

ऊपर बताई गई ज़रूरी जानकारी को ईमेल के मुख्य हिस्से (बॉडी) में लिखकर copyright@youtube.com पर भेजें. इसे अटैचमेंट के तौर न भेजें. इसके अलावा, फ़ैक्स या डाक से भी यह जानकारी भेजी जा सकती है.

ज़्यादा जानकारी  

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7506223180343386686
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false