चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों का इस्तेमाल करके, अपने YouTube चैनल का ऐक्सेस देना या हटाना

अगर आपके पास कोई ब्रैंड खाता है, तो अपने YouTube चैनल का ऐक्सेस देने या हटाने के लिए, चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों पर स्विच करें.  चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों पर माइग्रेट करने का तरीका जानें.

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों की मदद से, अन्य लोगों को YouTube और YouTube Studio में चैनल के डेटा, टूल, और सुविधाओं का ऐक्सेस दिया जा सकता है. यह ऐक्सेस, पांच अलग-अलग लेवल का होता है. आपका Google खाता ऐक्सेस किए बिना, कई लोग आपके चैनल को मैनेज कर सकते हैं. ये लोग, कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर YouTube Studio में या सीधे YouTube में आपका चैनल मैनेज कर सकते हैं. किसी व्यक्ति को अनुमतियां देने के फ़ायदे:

  • आपको अपना पासवर्ड या अन्य संवेदनशील साइन इन क्रेडेंशियल शेयर नहीं करने पड़ते. इसलिए, यह तरीका ज़्यादा सुरक्षित है.
  • आपके पास ऐक्सेस लेवल सेट करने की सुविधा होती है, ताकि आप यह बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकें कि आपके चैनल को कौन देख सकता है या अपडेट कर सकता है.

YouTube Studio में चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां: अपना चैनल मैनेज करने के लिए, लोगों को न्योता देना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां पाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग तरह की भूमिका

भूमिका

इनकी अनुमति है

इनकी अनुमति नहीं है

मालिक

सभी प्लैटफ़ॉर्म पर सारे काम करने की अनुमति है. इनमें ये काम भी शामिल हैं:

  • चैनल मिटाने की अनुमति है
  • लाइव स्ट्रीम और लाइव चैट मैनेज करने की अनुमति है
  • अनुमतियां मैनेज करने की अनुमति है
  • Google Ads खाते लिंक करने की अनुमति है
  • किसी उपयोगकर्ता को चैनल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने की अनुमति नहीं है

मैनेजर

  • चैनल का पूरा डेटा देखने की अनुमति है
  • YouTube Studio में अनुमतियां मैनेज करने की अनुमति है
  • चैनल की जानकारी में बदलाव करने की अनुमति है
  • लाइव स्ट्रीम मैनेज करने की अनुमति है
  • कॉन्टेंट बनाने, अपलोड करने, पब्लिश करने, और उन्हें मिटाने की अनुमति है. इसमें ड्राफ़्ट वर्शन मिटाना भी शामिल है
  • लाइव कंट्रोल रूम में चैट करने या उसे मॉडरेट करने की अनुमति है
  • पोस्ट बनाने की अनुमति है
  • टिप्पणी करने की अनुमति है
  • Google Ads खाते लिंक करने की अनुमति है
  • चैनल मिटाने की अनुमति नहीं है

एडिटर

  • चैनल का पूरा डेटा देखने की अनुमति है
  • हर चीज़ में बदलाव करने की अनुमति है
  • कॉन्टेंट अपलोड और पब्लिश करने की अनुमति है
  • लाइव स्ट्रीम मैनेज करने की अनुमति है
  • ड्राफ़्ट मिटाने की अनुमति है
  • लाइव कंट्रोल रूम में चैट करने या उसे मॉडरेट करने की अनुमति है
  • पोस्ट बनाने की अनुमति है
  • टिप्पणी करने की अनुमति है
  • Google Ads खाते लिंक करने की अनुमति है
  • चैनल या पब्लिश किए गए कॉन्टेंट को मिटाने की अनुमति नहीं है
  • अनुमतियां मैनेज करने की अनुमति नहीं है
  • किसी तरह के समझौते करने की अनुमति नहीं है
  • शेड्यूल की गई/लाइव/पूरी हो चुकी स्ट्रीम को मिटाने की अनुमति नहीं है
  • स्ट्रीम कुंजियां मिटाने या उन्हें रीसेट करने की अनुमति नहीं है

एडिटर (सीमित ऐक्सेस)

  • वे सभी अनुमतियां जो एडिटर के पास होती हैं
  • वे सभी पाबंदियां जो एडिटर पर लागू होती हैं
  • रेवेन्यू से जुड़ा डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है. इसमें चैट से मिलने वाला रेवेन्यू भी शामिल है. साथ ही, दर्शकों की गतिविधि वाले टैब को भी ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है
सबटाइटल एडिटर
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले वीडियो में सबटाइटल जोड़ने, उनमें बदलाव करने, उन्हें पब्लिश करने, और उन्हें मिटाने की अनुमति है
  • वे सभी पाबंदियां जो एडिटर पर लागू होती हैं
  • वीडियो के सबटाइटल में बदलाव करने के अलावा और कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं है
  • रेवेन्यू से जुड़ा डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है. इसमें चैट से मिलने वाला रेवेन्यू भी शामिल है. साथ ही, दर्शकों की गतिविधि वाले टैब को भी ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है
  • वीडियो अपलोड और पब्लिश करने की अनुमति नहीं है. हालांकि, वीडियो के सबटाइटल में बदलाव कर सकते हैं
  • लाइव स्ट्रीम मैनेज करने की अनुमति नहीं है
  • ड्राफ़्ट मिटाने की अनुमति नहीं है
  • लाइव कंट्रोल रूम में चैट करने या उसे मॉडरेट करने की अनुमति नहीं है
  • लाइव स्ट्रीम मैनेज करने की अनुमति नहीं है
  • शेड्यूल की गई/लाइव/पूरी हो चुकी स्ट्रीम को मिटाने की अनुमति नहीं है
  • लाइव कंट्रोल रूम में चैट करने या उसे मॉडरेट करने की अनुमति नहीं है
  • चैनल का पूरा डेटा देखने की अनुमति नहीं है

दर्शक

  • चैनल की पूरी जानकारी देखने की अनुमति है, लेकिन उसमें बदलाव करने की अनुमति नहीं है
  • YouTube Analytics ग्रुप बनाने और उनमें बदलाव करने की अनुमति है
  • रेवेन्यू से जुड़ा डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति है. इसमें चैट से मिलने वाला रेवेन्यू भी शामिल है. साथ ही, दर्शकों की गतिविधि वाले टैब को भी ऐक्सेस करने की अनुमति है
  • लाइव होने से पहले और लाइव होने के दौरान स्ट्रीम को देखने/मॉनिटर करने की अनुमति है
  • स्ट्रीम कुंजी को छोड़कर, स्ट्रीम की सभी सेटिंग देखने की अनुमति है
  • लाइव स्ट्रीम मैनेज करने की अनुमति नहीं है
  • शेड्यूल की गई/लाइव/पूरी हो चुकी स्ट्रीम को मिटाने की अनुमति नहीं है
  • लाइव कंट्रोल रूम में चैट करने या उसे मॉडरेट करने की अनुमति नहीं है

दर्शक (सीमित ऐक्सेस)

  • वे सभी अनुमतियां जो दर्शक को मिली हैं
  • वे सभी पाबंदियां जो दर्शक पर लागू होती हैं
  • रेवेन्यू से जुड़ा डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है. इसमें चैट से मिलने वाला रेवेन्यू भी शामिल है. साथ ही, दर्शकों की गतिविधि वाले टैब को भी ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है

कौनसी कार्रवाइयां की जा सकती हैं

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि प्रतिनिधि के तौर पर काम करते समय कुछ कार्रवाइयां उपलब्ध न हों.
कैटगरी ऐक्सेस लेवल / सार्वजनिक कार्रवाइयां कंप्यूटर पर YT Studio YT Studio ऐप्लिकेशन YouTube
अनुमति को कंट्रोल करने की बेहतर सुविधा मैनेजर की भूमिका
एडिटर की भूमिका
एडिटर की भूमिका (सीमित ऐक्सेस)
सिर्फ़ दर्शक की भूमिका
दर्शक की भूमिका (सीमित ऐक्सेस)
सिर्फ़ दर्शक की भूमिका
वीडियो मैनेज करना वीडियो / शॉर्ट वीडियो अपलोड करना
शॉर्ट वीडियो बनाना
YouTube Analytics या 'कलाकार सेक्शन के आंकड़े' में वीडियो की परफ़ॉर्मेंस को समझना
वीडियो मैनेज करना (मेटाडेटा, कमाई करना, किसको दिखे)
प्लेलिस्ट बनाना
किसी मौजूदा सार्वजनिक प्लेलिस्ट में कोई वीडियो जोड़ना
प्लेलिस्ट मैनेज करना
चैनल के तौर पर लाइव स्ट्रीम करना
कैप्शन, निजी वीडियो शेयर करना
चैनल मैनेज करना चैनल के होम पेज को मैनेज करना या अपनी पसंद के मुताबिक बनाना
कम्यूनिटी से जुड़ना पोस्ट बनाना
कम्यूनिटी पोस्ट मैनेज करना. इसमें पोस्ट को मिटाना शामिल नहीं है
कम्यूनिटी पोस्ट मिटाना [सिर्फ़ मैनेजर] [सिर्फ़ मैनेजर]
YouTube Studio में जाकर, चैनल के तौर पर टिप्पणियों का जवाब देना
चैनल के तौर पर, किसी दूसरे चैनल के वीडियो पर टिप्पणी करना और उनके ज़रिए लोगों से जुड़ना
चैनल के तौर पर लाइव चैट का इस्तेमाल करना
सिर्फ़ कलाकारों के लिए आधिकारिक कलाकार चैनल से जुड़ी सुविधाएं. जैसे, कॉन्सर्ट
रिलीज़ टैब का इस्तेमाल करना [मालिक, मैनेजर, एडिटर, और एडिटर (सीमित ऐक्सेस)]

YouTube पर सार्वजनिक बनाम निजी कार्रवाइयां

YouTube पर किसी चैनल के प्रतिनिधि के तौर पर काम करते समय, ध्यान रखें कि सार्वजनिक और निजी कार्रवाइयों में फ़र्क़ होता है.

  • सार्वजनिक कार्रवाइयां: चैनल के मालिक के लिए प्रतिनिधि ये कार्रवाइयां कर सकते हैं. इन्हें चैनल से की गई कार्रवाइयां माना जाएगा.
    • ऊपर दी गई टेबल में सार्वजनिक कार्रवाइयों के बारे में बताया गया है.
  • निजी कार्रवाइयां: प्रतिनिधि अपने निजी खाते से साइन इन रहते हुए, ये कार्रवाइयां करते हैं.
    • निजी कार्रवाइयों में खोज करना, वीडियो देखना, और खरीदारी करना शामिल है. ज़्यादा जानें.

विज़ुअल इंडिकेटर की मदद से प्रतिनिधियों को यह पता चलेगा कि उनकी कार्रवाई निजी है या सार्वजनिक.

अनुमतियों का इस्तेमाल करके अपने चैनल का ऐक्सेस देना

अगर आपके पास कोई ब्रैंड खाता है, तो पहले आपको चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों का इस्तेमाल करना होगा.

कंप्यूटर से ऐक्सेस देने का तरीका

  1. studio.youtube.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. न्योता भेजें पर क्लिक करें और उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें जिसे न्योता भेजना है.
  5. ऐक्सेस पर क्लिक करें और वह भूमिका चुनें जो आपको इस व्यक्ति को देनी है.
  6. हो गया पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें: न्योता भेजने के 30 दिनों के बाद, इसकी समयसीमा खत्म हो जाती है.

अपने चैनल का ऐक्सेस हटाना

  1. studio.youtube.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. उस व्यक्ति का ईमेल पता चुनें जिसका ऐक्सेस हटाना है. इसके बाद, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  5. नई भूमिका चुनें या ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: फ़िलहाल, YouTube की कुछ सुविधाएं, चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों की मदद से मैनेज नहीं की जा सकतीं. चैनल के मालिक के पास भले ही इन सुविधाओं का ऐक्सेस हो, लेकिन इन्हें ऐसे लोग ऐक्सेस नहीं कर सकते जिन्हें न्योता भेजा गया है:

  • YouTube Music
  • YouTube Kids ऐप्लिकेशन
  • YouTube APIs

YouTube पर निजी कार्रवाइयां

यहां ऐसी कार्रवाइयां बताई गई हैं जिन्हें निजी माना जाता है. अगर चैनल का प्रतिनिधि इनमें से कोई भी कार्रवाई करता है, तो इसे प्रतिनिधि के निजी खाते से की गई कार्रवाई माना जाएगा:

वीडियो मैनेज करना

कम्यूनिटी दिलचस्पी

  • किसी पोस्ट को पसंद या नापसंद करना या उस पर वोट करना.

चुनना/इस्तेमाल करना

  • कॉन्टेंट खोजना या खोज इतिहास ऐक्सेस करना.
  • कोई वीडियो देखना या देखने का इतिहास ऐक्सेस करना.
  • चैनल पर लोगों को ब्लॉक करना.
  • सदस्यताएं देखना.
  • खरीदारी (उदाहरण के लिए: फ़िल्में और टीवी शो, Premium).
  • खरीदारी का इतिहास.

चैनल के मालिक की जानकारी देखना

कंप्यूटर पर चैनल के मालिक का नाम और ईमेल पता देखना

अगर आपके पास किसी चैनल को मैनेज करने की अनुमति है, तो उसके मालिक का नाम और ईमेल पता देखा जा सकता है. कुछ मामलों में, इस जानकारी की ज़रूरत पड़ सकती है. जैसे, कुछ सुविधाओं का ऐक्सेस पाने के लिए, आपको चैनल के मालिक से कहना पड़ सकता है कि वह फ़ोन नंबर की मदद से अपने चैनल की पुष्टि करे.

ध्यान दें: चैनल का ऐक्सेस रखने वाले लोगों के नाम और ईमेल पते, सिर्फ़ मैनेजर और मालिक देख सकते हैं.
  1. studio.youtube.com पर जाएं
  2. सेटिंग उसके बाद अनुमतियां पर क्लिक करें.
  3. आपको उन सभी लोगों के नाम और ईमेल पते दिखेंगे जिनके पास चैनल का ऐक्सेस है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10194855286010817746
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false