अपने वीडियो में ऑडियो ट्रैक जोड़ना

अब YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन में, वीडियो का ऑडियो ट्रैक नहीं बदला जा सकता. YouTube Studio में जाकर ऑडियो ट्रैक को बदलने के लिए, कंप्यूटर का इस्तेमाल करें.

YouTube Studio में वीडियो एडिटर टूल की मदद से, वीडियो में लाइसेंस वाले गाने जोड़े जा सकते हैं. ये गाने YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी से लिए जा सकते हैं. ऑडियो लाइब्रेरी के गानों का इस्तेमाल, उन वीडियो में किया जा सकता है जिन पर कमाई करने की सुविधा उपलब्ध हो.

अपने वीडियो में कई भाषाओं के ऑडियो ट्रैक अपलोड करने का तरीका जानें.

ध्यान दें:
  • अगर आपका वीडियो 1,00,000 से ज़्यादा बार देखा गया है, तो हो सकता है कि आप उसमें कोई बदलाव न कर पाएं. हालांकि, YouTube Partner Program में शामिल लोग वीडियो में बदलाव कर सकते हैं.
  • यह सुविधा सिर्फ़ छह घंटे से कम समय वाले वीडियो के लिए इस्तेमाल की जा सकती है.

अपने वीडियो में ऑडियो ट्रैक जोड़ना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. बाएं मेन्यू से, एडिटर पर क्लिक करें.
  5. ऑडियो उसके बाद चुने और ऑडियो ट्रैक ढूंढने के लिए, खोज के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. ऑडियो ट्रैक सुनने के लिए, चलाएं पर क्लिक करें.
  6. पसंद का गाना मिलने पर, जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, आपने जो गाना चुना है वह वीडियो एडिटर के नीले बॉक्स में दिखने लगेगा.
    • यह तय करने के लिए कि गाना कहां से शुरू होगा, बॉक्स को खींचे और छोड़ें.
    • यह तय करने के लिए कि गाना कितनी देर तक चलेगा, बॉक्स के किनारों को खींचे और छोड़ें.
    • वीडियो में गाने को ज़्यादा सटीक तरीके से जोड़ने के लिए, ज़ूम के विकल्पों ज़ूम करें का इस्तेमाल करें.
  7. ऑडियो ट्रैक जोड़ने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6412247897404243806
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false