YouTube पर खेल-कूद के वीडियो

कुछ मामलों में, YouTube पर लाइव खेल-कूद वाला खास कॉन्टेंट देखा जा सकता है. इसके लिए, YouTube खाते की ज़रूरत नहीं होती. YouTube पर उपलब्ध चुनिंदा कॉन्टेंट, अपने सभी डिवाइसों पर देखा जा सकता है.

खेल-कूद के डेस्टिनेशन पेज पर जाकर, उससे जुड़ा लोकप्रिय कॉन्टेंट ब्राउज़ किया जा सकता है.

उदाहरण: YouTube पर Major League Baseball (MLB) के मैच

YouTube पर, साल 2022 के MLB सीज़न के 21 मैच देखे जा सकते हैं. अगर आपने YouTube TV की सदस्यता ली है, तो अमेरिका में YouTube TV पर भी ये मैच देखे जा सकते है. इन मैच को देखने के अलग-अलग तरीके यहां दिए गए हैं.

सलाह: YouTube पर मैच देखते समय, अपने हिसाब से रेडियो ब्रॉडकास्ट (होम टीम या अवे टीम) चुना जा सकता है. इसके लिए, आपको वीडियो प्लेयर की सेटिंग में जाना होगा:
  • वेब ब्राउज़र में: वीडियो प्लेयर में, सेटिंग उसके बाद ऑडियो ट्रैक पर जाएं.
  • YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन में: वीडियो प्लेयर में, सेटिंग   उसके बाद अन्य सेटिंग  उसके बाद ऑडियो पर जाएं.
  • टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में: वीडियो प्लेयर में, ज़्यादा  उसके बाद ऑडियो ट्रैक पर जाएं.

इसके बाद, मैच देखते समय आपको कौनसी ऑडियो स्ट्रीम सुननी है, इसके लिए ट्रैक को होम टीम या अवे टीम पर सेट करें. इसके अलावा, पहले लेवल का ऑडियो ट्रैक को चुनकर, YouTube की प्राइमरी ब्रॉडकास्ट ऑडियो स्ट्रीम भी सुनी जा सकती है.

YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन पर MLB के मैच देखना

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. “MLB” खोजें.
  3. MLB के YouTube चैनल पर टैप करें.
  4. अगर मैच चल रहा हो, तो लाइव देखने के लिए उसके थंबनेल पर टैप करें.
  5. अगर मैच शुरू होने वाला हो, तो मैच के लाइव होने पर सूचना पाने के लिए, मैच के थंबनेल उसके बाद रिमाइंडर सेट करें पर टैप करें.

Chromecast डिवाइस की मदद से, मैच को बड़ी स्क्रीन पर भी देखा जा सकता है. इसके लिए, आपको Chromecast आइकॉन Inactive cast extension पर टैप करना होगा.

अपने टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में MLB के मैच देखना

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. “MLB” खोजें.
  3. MLB का YouTube चैनल चुनें.
  4. अगर मैच चल रहा हो, तो लाइव देखने के लिए उसके थंबनेल पर टैप करें.

YouTube.com पर MLB के मैच देखना

  1. वेब ब्राउज़र में, youtube.com/mlb पर जाएं.
  2. अगर मैच चल रहा है, तो लाइव देखने के लिए उसके थंबनेल पर क्लिक करें.
  3. अगर मैच बाद में होने वाला है, तो उसके लाइव होने पर सूचना पाने के लिए, रिमाइंडर सेट करें पर क्लिक करें.

YouTube TV पर MLB के मैच देखना (सिर्फ़ सदस्यों के लिए)

अगर आप YouTube TV के सदस्य हैं, तो आपके पास YouTube TV पर MLB के मैच लाइव देखने का विकल्प है. इन मैच को पूरे अमेरिका में कहीं भी, YouTube TV की सुविधा वाले डिवाइस पर देखा जा सकता है. YouTube TV को अपने टीवी पर देखने या अपने टीवी पर कास्ट करने का तरीका जानें. अमेरिका में रहने वाले दर्शकों के लिए, YouTube TV देखने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है.

यहां मैच देखने का तरीका बताया गया है:

  1. YouTube TV ऐप्लिकेशन खोलें या किसी वेब ब्राउज़र पर tv.youtube.com पर जाएं.
  2. “MLB” खोजें और “लाइव और आने वाले गेम” की जानकारी देखें या MLB लीग पेज पर जाकर, मैच का शेड्यूल देखें.
  3. जब मैच शुरू होते हैं, तो इन्हें खास “MLB Game of the Week” चैनल के लाइव टैब पर देखा जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14063534410586457627
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false