YouTube BrandConnect, एक सेल्फ़-सर्विस प्लैटफ़ॉर्म है. यह क्रिएटर्स को ब्रैंडेड कॉन्टेंट वाले कैंपेन से जुड़ने के मौके देता है. ब्रैंड, अपने ब्रैंडेड कॉन्टेंट वाले कैंपेन चलाने और साथ मिलकर काम करने के मकसद से नए क्रिएटर्स को ढूंढने के लिए, हमारे 'इन्फ़्लुएंसर डैशबोर्ड' का इस्तेमाल कर सकते हैं.
YouTube BrandConnect प्लैटफ़ॉर्म में ये सुविधाएं मिलती हैं:
- आपकी प्राथमिकताओं से मेल खाने वाले ब्रैंडेड कॉन्टेंट वाले कैंपेन में काम करके, कमाई करने के मौके
- कैंपेन को पूरी तरह से मैनेज करने के लिए, YouTube Studio में मौजूद कई सेल्फ़-सर्विस टूल
- पसंद के मुताबिक बनाई जा सकने वाली मीडिया किट. इसमें आपके चैनल के दर्शकों के बारे में अहम जानकारी होती है. इसकी मदद से, ब्रैंड के सामने अपने चैनल को पिच किया जा सकता है और डील हासिल की जा सकती है. मीडिया किट को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- आपकी मदद के लिए सबसे सही तरीके और संसाधन
YouTube BrandConnect की मदद से, अपने कैंपेन सही तरीके से मैनेज किए जा सकते हैं. आपके पास यह फ़ैसला लेने का अधिकार हमेशा रहता है कि किसके साथ काम करना है और विज्ञापन देने वाले का कॉन्टेंट, अपने वीडियो में किस तरह से शामिल करना है.
उपलब्धता और ज़रूरी शर्तें
YouTube BrandConnect प्लैटफ़ॉर्म में हिस्सा लेने के लिए, आपके चैनल को ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:
- आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा हो
- आप YouTube Partner Program में शामिल हों
- आप अमेरिका या भारत में हों.
- आपके चैनल पर कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक मौजूद न हों
आपके चैनल को YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों का भी पालन करना होगा. इनमें ये नीतियां शामिल हैं:
- YouTube की सेवा की शर्तें
- YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश
- YouTube प्लैटफ़ॉर्म की नीतियां
- लागू होने वाली ऐसी सभी शर्तें जिनके लिए आपने सहमति दी है. जैसे, सेल्फ़-सर्विस प्लैटफ़ॉर्म YouTube BrandConnect की शर्तें
YouTube BrandConnect को चालू करना
अपने चैनल पर YouTube BrandConnect चालू करने के लिए:
- कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें पर क्लिक करें.
- BrandConnect टैब पर क्लिक करें. यह टैब सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपका चैनल इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो.
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर, शुरू करें पर क्लिक करें या स्क्रीन पर सबसे नीचे, शुरू करें पर क्लिक करें.
- YouTube BrandConnect की सेवा की शर्तें पढ़ें और उन्हें स्वीकार करें.
YouTube BrandConnect को मैनेज करना
अपनी प्राथमिकताएं सेट करना
YouTube BrandConnect की सेवा की शर्तों को स्वीकार करने पर, आपको ब्रैंडेड कॉन्टेंट बनाने के मौके मिल सकते हैं. ब्रैंड अब आपके बारे में जान सकते हैं. हालांकि, साइन अप करने से ब्रैंडेड कॉन्टेंट बनाने के मौके मिलने की कोई गारंटी नहीं होती.
अलग-अलग ब्रैंड के साथ काम करने के मौके, आपको YouTube Studio में दिखेंगे. वहां जाकर इनके बारे में जानकारी देखी जा सकती है. आपकी सेट की गई प्राथमिकताएं, अपने-आप उन मौकों को पक्का करने के लिए फ़िल्टर कर देंगी जो काम होंगे, जिनके लिए सही कीमत मिल रही होगी, और जो आपके शेड्यूल के हिसाब से होंगे. अपनी ज़रूरत के हिसाब से बेहतर मौके पाने के लिए, अपनी प्राथमिकताएं बदली जा सकती हैं:
- कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें पर क्लिक करें.
- BrandConnect टैब पर क्लिक करें.
- प्राथमिकताएं सेट करें पर क्लिक करें.
- अपने हिसाब से कीमत सेट करने के लिए, अपनी सुझाई हुई कीमत सेट करें पर क्लिक करें
डील को मैनेज करना
अपने डैशबोर्ड में मौजूद, ब्रैंडेड कॉन्टेंट बनाने से जुड़े हर मौके के बारे में जानकारी देखी जा सकती है. इसके लिए, जानकारी देखें पर क्लिक करें. हर मौके में, कैंपेन की टाइमलाइन से जुड़ी खास जानकारी शामिल होती है. कैंपेन की टाइमलाइन, आपको डील के हर पड़ाव पर काम करने में मदद करती है. इससे यह भी पता चलता है कि आप कैंपेन के किस पड़ाव पर हैं. कैंपेन की टाइमलाइन में तीन हाई-लेवल पड़ाव शामिल होंगे: ऑफ़र, वीडियो प्रोडक्शन, और पेमेंट.
ऑफ़र
“ऑफ़र” सेक्शन में, आपके कैंपेन की जानकारी दिखेगी. साथ ही, इसमें ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जानकारी शामिल होगी:
कीमत |
इस डील से आपको कितनी कमाई हो सकती है. डील से आपको होने वाली कमाई कई बातों पर निर्भर होती है. इसमें कैंपेन के साइज़, क्रिएटर की पहुंच के साथ-साथ, कई दूसरी वजहें भी अहम होती हैं. हर डील के लिए, आपके पास कीमत में मोल-भाव करने का विकल्प होता है. |
कैंपेन के लक्ष्य | कैंपेन के लिए, ब्रैंड के लक्ष्य. |
सेवाएं | कैंपेन के लिए, आपको ब्रैंड को क्या सेवाएं देनी होंगी. |
अन्य ज़रूरी शर्तें | अगर सेक्शन में यह फ़ील्ड शामिल किया जाता है, तो इसमें ब्रैंड की ज़रूरी शर्तें शामिल होती हैं. |
प्रॉडक्ट या सेवाएं | ब्रैंड को अपने जिस प्रॉडक्ट या सेवा के लिए आपके प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना है उससे जुड़ी जानकारी. |
अहम विषय | कैंपेन की मदद से, ब्रैंड दर्शकों तक अपनी कौनसी बात पहुंचाना चाहता है. |
कैंपेन का कॉल-टू-ऐक्शन | ब्रैंड आपके ज़रिए दर्शकों को कौनसी कार्रवाई करने के लिए बढ़ावा देना चाहता है. उदाहरण के लिए, किसी वेबसाइट पर जाने या कोई खाता रजिस्टर करने के लिए कॉल-टू-ऐक्शन हो सकता है. |
ब्यौरे वाला बॉक्स | इस बॉक्स में वह जानकारी मौजूद होती है जो ब्रैंड आपके कॉन्टेंट के ब्यौरे में देना चाहता है. |
प्रॉडक्ट की जानकारी | ब्रैंड के बारे में खास जानकारी, उसके प्रॉडक्ट की जानकारी, और उसकी वेबसाइट का लिंक. |
सवाल |
अगर आपके पास ऑफ़र से जुड़ा कोई सवाल है, तो ब्रैंड से संपर्क करें. इसके लिए, YouTube Studio में जाकर ब्रैंड से संपर्क करें पर क्लिक करें. |
अमेरिका में ऑफ़र का जवाब देना
अमेरिका में रहने वाले क्रिएटर्स, इन ऑफ़र के लिए ये कार्रवाइयां कर सकते हैं: ऑफ़र स्वीकार करना, अस्वीकार करना, नई कीमत का सुझाव देना या चर्चा करना. अगर ऑफ़र स्वीकार किया जाता है, तो आपको ब्रैंड के साथ कानूनी समझौता करने के लिए कहा जाएगा. 'नई कीमत का सुझाव दें' विकल्प चुनने पर, इस डील में शामिल होने के लिए नई कीमत तय की जा सकती है. अगर आपने 'चर्चा करें' विकल्प चुना है, तो इस ऑफ़र के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ब्रैंड से संपर्क करें. कानूनी समझौते की शर्तें स्वीकार करने और उन्हें पूरा करने पर, YouTube BrandConnect आपको इस ऑफ़र के लिए पेमेंट करेगा. किसी ब्रैंड के साथ कोई भी कानूनी समझौता करने से पहले उसकी शर्तों को अच्छी तरह से ज़रूर समझ लें.
भारत में ऑफ़र का जवाब देना
भारत में रहने वाले क्रिएटर्स, इन ऑफ़र के लिए ये कार्रवाइयां कर सकते हैं: दिलचस्पी है या अस्वीकार करें. 'दिलचस्पी है' विकल्प को चुनने पर, हम आपकी संपर्क जानकारी को ब्रैंड के साथ शेयर करते हैं, ताकि डील के बारे में बातचीत करने के लिए वह ब्रैंड आपसे संपर्क कर पाए. इसमें पेमेंट की शर्तों और कीमत के साथ-साथ, कानूनी समझौते की शर्तों पर बातचीत करना भी शामिल है. किसी डील को स्वीकार करने से पहले, आपको सीधे ब्रैंड के साथ कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा. इसके बाद, ब्रैंड आपको पेमेंट करेगा. किसी ब्रैंड के साथ कोई भी कानूनी समझौता करने से पहले, उसकी शर्तों को अच्छी तरह से समझ लें.
वीडियो प्रोडक्शन
ब्रैंड डील स्वीकार करने के बाद, अपने कैंपेन के लिए कॉन्टेंट बनाने पर फ़ोकस किया जा सकता है. “कैंपेन का वीडियो” सेक्शन में, कॉन्टेंट को अपलोड किए जाने से जुड़े अगले चरणों के बारे में बताया जाता है. जैसे, वीडियो को 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर अपलोड करना और उसे ब्रैंड के पास समीक्षा करने और मंज़ूरी पाने के लिए सबमिट करना. अगर ब्रैंड आपको कोई राय या सुझाव देना चाहता है, तो आपको इसके बारे में ब्रैंड के पार्टनर की टिप्पणियों वाला एक ईमेल मिलेगा.
सामान्य तौर पर होने वाली ब्रैंड की समीक्षाओं के अलावा, आपके कॉन्टेंट की समीक्षा Google Ads की नीतियों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक भी की जाती है. जब आपके कॉन्टेंट को मंज़ूरी मिल जाएगी, तब आपको YouTube Studio में इस बारे में एक ईमेल और इसके स्टेटस से जुड़ा अपडेट मिलेगा. इसके बाद, कॉन्टेंट को तुरंत पब्लिश किया जा सकता है या उसे अपने हिसाब से शेड्यूल करके पब्लिश किया जा सकता है. देख लें कि आपने ब्रैंड के साथ तय की गई टाइमलाइन के मुताबिक ही कॉन्टेंट पब्लिश किया हो.
पेमेंट
अमेरिका में रहने वाले क्रिएटर्स, “पेमेंट” सेक्शन में जाकर, परफ़ॉर्मेंस और पेमेंट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. जैसे:
- ब्रैंडेड कॉन्टेंट वाले कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए सुझाई गई कुल कीमत
- पेमेंट प्रोसेस होने की जानकारी, ताकि आपको पता चल सके कि पेमेंट पूरा हुआ है या नहीं और उसे AdSense पर भेजा गया है या नहीं.
- पेमेंट की खास जानकारी, ताकि आप अपनी परफ़ॉर्मेंस और पेमेंट देख सकें.
रेवेन्यू
अमेरिका में रहने वाले क्रिएटर्स को YouTube BrandConnect, AdSense के ज़रिए वीडियो लाइव होने के 30 दिनों बाद पेमेंट करेगा. YouTube BrandConnect से हुई कुल कमाई की जानकारी पाने के लिए:
- कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, Analytics चुनें.
- सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में, रेवेन्यू चुनें.
- रेवेन्यू सोर्स कार्ड ढूंढें.
अगर चुनी गई किसी समयावधि में आपने YouTube BrandConnect से कमाई की है, तो कार्ड पर “YouTube BrandConnect रेवेन्यू” की लाइन दिखेगी. आपका रेवेन्यू कहां से आता है, इस बारे में ज़्यादा जानें.