मैन्युअल रूप से दावा करने वाले टूल का इस्तेमाल करना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.
मैन्युअल रूप से दावा करने का टूल, Studio कॉन्टेंट मैनेजर में उपलब्ध है. इस टूल की मदद से, YouTube पर ऐसे सार्वजनिक वीडियो खोजे जा सकते हैं जिनमें मौजूद कॉन्टेंट का अधिकार आपके पास है. इसके बाद, उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके बनाए गए वीडियो पर दावा किया जा सकता है और नीति लागू की जा सकती है.

ध्यान रखें:

  • मैन्युअल रूप से दावा करने का टूल, सिर्फ़ उन पार्टनर को मिलता है जो बता चुके हैं कि उन्हें इसकी ज़रूरत है. यह भी ज़रूरी है कि वे कॉपीराइट और Content ID के बारे में अच्छे तरीके से जानते हों.
  • मैन्युअल रूप से दावा करने वाले टूल का इस्तेमाल, इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक ही होना चाहिए. ये शर्तें, Content ID के ज़रिए मैन्युअल रूप से दावा करने से जुड़ी नीति में बताई गई हैं.
  • अगर किसी वीडियो पर Content ID से दावा नहीं किया जा सकता, तो उस पर मैन्युअल रूप से दावा नहीं किया जाना चाहिए. कॉन्टेंट पर गलत दावा करने से, आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. जैसे, आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और YouTube के साथ हुए किसी समझौते को खत्म किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.
अपनी ऐसेट से मिलते-जुलते वीडियो खोजना

अपनी ऐसेट से मिलते-जुलते वीडियो खोजने पर, हम खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों को वीडियो के टाइटल, ब्यौरे, टैग, और दूसरे मेटाडेटा से मैच करेंगे.

मैन्युअल रूप से दावा करने का टूल इस्तेमाल करके, YouTube पर अपनी ऐसेट से मिलते-जुलते सार्वजनिक वीडियो खोजने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, मैन्युअल रूप से दावा करना चुनें.
  3. फ़िल्टर बार में, कीवर्ड, वीडियो के आईडी डालें या कोई फ़िल्टर चुनें.
    • अपनी खोज से कीवर्ड हटाने के लिए, माइनस के निशान "-" का इस्तेमाल करें.
    • किसी खास व्यक्ति के अपलोड किए गए वीडियो को @उपयोगकर्ता नाम या चैनल आईडी से भी खोजा जा सकता है.
    • आपके पास इन फ़िल्टर में से चुनने का विकल्प है:
      • जिन लोगों या संगठनों को अनुमति मिली है उनकी सूची (चाहे वीडियो उस सूची में शामिल हो या न हो)
      • चैनल आईडी
      • दावे की स्थिति (दावा आपने या किसी दूसरे व्यक्ति ने किया/नहीं किया है)
      • दावा किया जा सकता है (वीडियो पर दावा किया जा सकता है या नहीं)
      • लाइव स्ट्रीम (वीडियो की लाइव स्ट्रीम की गई है या नहीं)
      • पब्लिश होने की तारीख
      • समीक्षा की गई (चाहे दावे की समीक्षा की गई हो या न की गई हो)
      • वीडियो की अवधि (4 मिनट से कम, 4 से 20 मिनट या 20 मिनट से ज़्यादा)
    • फ़िल्टर चुनने के बाद, खोज के नतीजों को फ़िल्टर करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.

  4. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, इस क्रम से लगाएं पर क्लिक करके नतीजों को क्रम से लगाएं. इसके लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें: कितने काम का है, पब्लिश होने की तारीख या कुल व्यू.
    ध्यान दें: पेज पर सबसे नीचे मौजूद, हर पेज में लाइनों की संख्या के आगे दी गई संख्या पर क्लिक करके, उसे 30 (डिफ़ॉल्ट सेटिंग) से बदलकर 10, 50 या 100 किया जा सकता है.
  5. जिन वीडियो पर कोई दावा किया गया होगा उनसे जुड़े दावे दाईं ओर दिखेंगे. किसी लाइन पर क्लिक करके, उसे बड़ा किया जा सकता है और उसके बारे में ज़्यादा जानकारी देखी जा सकती है.
    • वीडियो देखने के लिए, वीडियो प्लेयर में चलाएं बटन पर क्लिक करें.
      • ध्यान दें: वीडियो में आपके मालिकाना हक वाला कॉन्टेंट शामिल है या नहीं, यह पता करने के लिए वीडियो ज़रूर देखें.
    • वीडियो देखने और दावों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, दावा किया गया वीडियो देखें पर क्लिक करें.
    • उस चैनल के दूसरे वीडियो ढूंढने के लिए, दाईं ओर "ज़्यादा दिखाएं" के सामने मौजूद इस चैनल के दूसरे वीडियो पर क्लिक करें. इसके अलावा, वीडियो के टाइटल के हिसाब से मिलते-जुलते दूसरे वीडियो ढूंढने के लिए, मिलते-जुलते वीडियो पर क्लिक करें.
सलाह: वीडियो की तेज़ी से समीक्षा करने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें.
ऐसे वीडियो पर दावा करना जिसमें आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल हुआ है
ध्यान दें: ऐसे कॉन्टेंट पर तीसरा पक्ष दावा नहीं कर सकता जिसका लाइसेंस YouTube के पास है. इन मामलों में, आपको Studio कॉन्टेंट मैनेजर में एक मैसेज मिलेगा कि जिस वीडियो पर आपने मैन्युअल रूप से दावा करने की कोशिश की है उस पर दावा नहीं किया जा सकता. हालांकि, अब भी उस वीडियो के ख़िलाफ़, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है.

मैन्युअल रूप से दावा करने का टूल इस्तेमाल करके, वीडियो पर दावा करने के लिए:

  1. मैन्युअल रूप से दावा करना पेज पर जाकर, वीडियो वाली लाइन पर क्लिक करें. इससे वह लाइन बड़ी हो जाएगी और आपको वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखेगी.
  2. ऐसेट चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, एक पॉप-अप विंडो खुलेगी.
  3. किसी मौजूदा ऐसेट से दावा करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद टैब से ऐसेट चुनें को चुनें
  4. मौजूदा ऐसेट की सूची से कोई ऐसेट चुनें उसके बाद चुनें पर क्लिक करें.
  5. टाइमस्टैंप डालकर बताएं कि वीडियो में आपका कॉन्टेंट कहां मौजूद है. इसके लिए, अपने कॉन्टेंट के शुरू होने का समय और उसके खत्म होने का समय डालें.
    • शुरू होने और खत्म होने का समय अपने-आप भरा जा सकता है. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में, शुरू होने का समय सेट करें और खत्म होने का समय सेट करें पर क्लिक करें.
    • यह पक्का करें कि आपके वीडियो का सेगमेंट सही है. इसके लिए, खत्म होने का समय के आगे मौजूद, चलाएं बटन पर क्लिक करें.
    • अगर आपका कॉन्टेंट, वीडियो के एक से ज़्यादा हिस्सों में दिखता है, तो और सेगमेंट जोड़ें पर क्लिक करें.
      • अगर आपको इस सेगमेंट को हटाना है, तो सेगमेंट मिटाएं पर क्लिक करें.
        मिलते-जुलते वीडियो वाले दावों की तरह, दावे को हटाने के लिए, वीडियो अपलोड करने वाले लोग मैन्युअल टाइमस्टैंप को हटा सकते हैं. इसके लिए, वे वीडियो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए, टाइमस्टैंप वाले सेगमेंट में इस बात की सटीक जानकारी होनी चाहिए कि वीडियो में आपका कॉन्टेंट कहां दिखता है.
  6. दावे का टाइप पर क्लिक करें और चुनें कि क्या वीडियो, आपकी ऐसेट के ऑडियो, वीडियो या ऑडियो विज़ुअल कॉन्टेंट से मिलता-जुलता है.
  7. नीति पर क्लिक करें और चुनें कि आपके वीडियो पर डिफ़ॉल्ट विकल्प, यानी कि चुनी गई ऐसेट के लिए मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति लागू होती है या नहीं. अगर ऐसा नहीं है, तो कोई दूसरी नीति चुनी जा सकती है.
  8. इसके बाद, दावा करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, दावे की प्रोसेस बाद में पूरी करने के लिए, समीक्षा हो गई है के रूप में मार्क करें पर क्लिक करें.
ऐसेट बनाना

मैन्युअल रूप से किसी वीडियो पर दावा करने के दौरान, ऐसेट बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. मैन्युअल रूप से दावा करना पेज पर जाकर, वीडियो वाली लाइन पर क्लिक करें. इससे वह लाइन बड़ी हो जाएगी.
  2. ऐसेट चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, एक पॉप-अप विंडो खुलेगी.
  3. सबसे ऊपर मौजूद टैब से, ऐसेट बनाएं को चुनें.
  4. बनाएं पर क्लिक करें.
  5. ऐसेट टाइप  को चुनें और ऐसेट मेटाडेटा भरें. एसेट टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. मालिकाना हक को चुनें. एसेट के मालिकाना हक के बारे में ज़्यादा जानें.
  7. (ज़रूरी नहीं) ऐसेट लेबल बॉक्स में, मौजूदा ऐसेट लेबल लागू करें या नए ऐसेट लेबल बनाएं. ऐसेट लेबल के बारे में ज़्यादा जानें.
  8. बनाएं पर क्लिक करें.
  9. ऊपर दिए गए सेक्शन में पांचवें चरण से लेकर आठवें चरण तक बताई गई कार्रवाइयां पूरी करें. इसके बाद, ऐसे वीडियो पर दावा करें जिसमें आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल हुआ है.
    • ध्यान दें: नई ऐसेट तब तक पूरी तरह नहीं बनेंगी, जब तक ऊपर दिए गए पांचवें चरण से लेकर आठवें चरण तक बताई गई कार्रवाइयां पूरी नहीं की जातीं और दावा करें पर क्लिक नहीं किया जाता.
ऐसेट बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध सबमिट करना
ऐसे कॉन्टेंट पर तीसरा पक्ष दावा नहीं कर सकता जिसका लाइसेंस YouTube के पास है. इन मामलों में, आपको Studio कॉन्टेंट मैनेजर में एक मैसेज मिलेगा कि जिस वीडियो पर आपने मैन्युअल रूप से दावा करने की कोशिश की है उस पर दावा नहीं किया जा सकता. मैन्युअल रूप से दावा करने के टूल का इस्तेमाल करके, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध अब भी सबमिट किया जा सकता है.

वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करना

किसी वीडियो को हटाने का अनुरोध सबमिट करने के लिए:

  1. मैन्युअल रूप से दावा करना पेज पर जाकर, वीडियो वाली लाइन पर क्लिक करें. इससे वह लाइन बड़ी हो जाएगी.
  2. लाइन के सबसे ऊपर मौजूद वीडियो हटाना टैब पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, ऐसेट चुनें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद टैब का इस्तेमाल करके, किसी मौजूदा ऐसेट को चुनने के लिए, ऐसेट चुनें पर क्लिक करें. इसके अलावा, नई ऐसेट बनाने के लिए ऐसेट बनाएं पर क्लिक करें. ऐसेट बनाने का तरीका जानें.
  5. अगर आपको किसी मौजूदा ऐसेट को चुनना है, तो चुनें पर क्लिक करें. इसके अलावा, नई ऐसेट बनाने के लिए बनाएं पर क्लिक करें.
  6. हस्ताक्षर वाले बॉक्स में, अपना नाम और उपनाम डालें. इसमें कंपनी का नाम न डालें.
  7. स्वीकार करना में जाकर, स्टेटमेंट को पढ़ें. इसके बाद, स्टेटमेंट को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  8. वीडियो हटाना पर क्लिक करें.

एक से ज़्यादा वीडियो हटाने के अनुरोध सबमिट करना

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के कई अनुरोध एक साथ सबमिट किए जा सकते हैं. किसी एक ही ऐसेट से जुड़े, कई वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए:

  1. मैन्युअल रूप से दावा करना पेज पर, उन वीडियो के आगे मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिन्हें हटाने का अनुरोध सबमिट करना है.
    • एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 100 वीडियो चुनें. ऐसा करने के लिए, पक्का करें कि पेज के सबसे नीचे हर पेज में लाइनों की संख्या 100 पर सेट हो. इसके बाद, खोज के नतीजों की सूची के ऊपर मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  2. पेज पर सबसे ऊपर मौजूद, वीडियो हटाना पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, ऐसेट चुनें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद टैब का इस्तेमाल करके, किसी मौजूदा ऐसेट को चुनने के लिए, ऐसेट चुनें पर क्लिक करें. इसके अलावा, नई ऐसेट बनाने के लिए ऐसेट बनाएं पर क्लिक करें. ऐसेट बनाने का तरीका जानें.
  5. अगर आपको किसी मौजूदा ऐसेट को चुनना है, तो चुनें पर क्लिक करें. इसके अलावा, नई ऐसेट बनाने के लिए बनाएं पर क्लिक करें.
  6. हस्ताक्षर वाले बॉक्स में, अपना नाम और उपनाम डालें. इसमें कंपनी का नाम न डालें.
  7. स्वीकार करना में जाकर, स्टेटमेंट को पढ़ें. इसके बाद, स्टेटमेंट को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  8. सबमिट करें पर क्लिक करें.
कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध वापस लेना या रद्द करना

अगर वीडियो हटाने का अनुरोध पूरा कर लिया गया है और वीडियो को हटा दिया गया है, तो हटाए गए वीडियो को वापस लाया जा सकता है. अगर वीडियो हटाने का अनुरोध अभी तक पूरा नहीं किया गया है (उदाहरण के लिए, सात दिन बाद वीडियो को हटाने और किसी वीडियो को तुरंत हटाने के अनुरोध की समीक्षा की जा रही है), तो उसे रद्द किया जा सकता है.

मैन्युअल रूप से दावा करने का टूल इस्तेमाल करके, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो को हटाने का अनुरोध वापस लेने या रद्द करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, दावा किए गए वीडियो को चुनें.
  3. वीडियो हटाने के अनुरोध से, वीडियो को ढूंढें.
    • वीडियो को तेज़ी से ढूंढने के लिए, फ़िल्टर बार  उसके बाद दावे की स्थिति उसके बाद वीडियो हटाना, सात दिन बाद वीडियो हटाना या वीडियो को हटाने से जुड़े दावे की समीक्षा की जा रही है पर क्लिक करें.
  4. वीडियो के टाइटल पर क्लिक करें.
  5. वीडियो पर किए गए दावे सेक्शन में, वीडियो हटाना, सात दिन बाद वीडियो हटाना या वीडियो को हटाने से जुड़े दावे की समीक्षा की जा रही है के आगे मौजूद, जानकारी पर क्लिक करें.
  6. अगर अब भी वीडियो हटाने का अनुरोध पूरा नहीं किया गया है (उदाहरण के लिए, सात दिन बाद वीडियो हटाना और वीडियो को हटाने से जुड़े दावे की समीक्षा की जा रही है), तो वीडियो हटाने का एक दावा रद्द करें पर क्लिक करें. वीडियो हटाने का अनुरोध पूरा करने के लिए, वीडियो हटाने का एक दावा वापस लें पर क्लिक करें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5820182954799078385
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false