लाइव स्ट्रीम में डीवीआर की सुविधा चालू करना

YouTube की डीवीआर की सुविधा चालू करने पर, दर्शक लाइव स्ट्रीम के दौरान वीडियो को रोक सकते हैं और जहां रोका था वहां से देखना शुरू कर सकते हैं. साथ ही, वे वीडियो को पीछे करके भी देख सकते हैं. जब कोई दर्शक लाइव स्ट्रीम को फिर से चलाता है, तब वह वहीं से शुरू होती है जहां दर्शक ने उसे रोका था. डीवीआर की सुविधा चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

 
  1. YouTube Studio में जाएं.
  2. बनाएं उसके बाद लाइव जाएं पर क्लिक करें.
  3. स्ट्रीम करें टैब में जाकर, लाइव स्ट्रीम शुरू करें या मैनेज करें टैब में जाकर, लाइव स्ट्रीम को शेड्यूल करें.
  4. स्ट्रीम डैशबोर्ड में, डीवीआर चालू करें पर क्लिक करें.

सीमाएं

अगर आपकी लाइव स्ट्रीम बहुत लंबी हो जाती है, तो आपके दर्शक उसे एक सीमा तक ही पीछे कर पाएंगे. ऐसा डीवीआर का स्टोरेज सीमित होने की वजह से हो सकता है. इसके अलावा, 12 घंटे से ज़्यादा लंबी स्ट्रीम के लिए डीवीआर के उपलब्ध न होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है. Apple TV, Apple AirPlay या ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन पर स्ट्रीम को पीछे करके देखने की ये सीमाएं और कम हो सकती हैं.

अगर कोई दर्शक लाइव स्ट्रीम को कुछ समय तक रोकने के बाद फिर से चलाता है, तब भी ये सीमाएं लागू होती हैं. लाइव स्ट्रीम चालू होने से पहले, दर्शक उसे पीछे करके नहीं देख सकते.

डीवीआर को बंद करना 

अगर डीवीआर की सुविधा बंद कर दी जाती है, तो लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शक उसे पीछे करके नहीं देख सकते. हालांकि, रिकॉर्ड की गई पूरी स्ट्रीम उपलब्ध होने के बाद, दर्शक उसे देख सकते हैं. वेबकैम और मोबाइल से की जाने वाली स्ट्रीम के लिए, डीवीआर की सुविधा बंद नहीं की जा सकती.

लाइव स्ट्रीम शुरू करने के बाद, डीवीआर की सुविधा में बदलाव किया जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान, यह सुविधा चालू या बंद की जा सकती है. हालांकि, यह बदलाव सिर्फ़ उन दर्शकों के लिए लागू होगा जिन्होंने डीवीआर में बदलाव होने के बाद स्ट्रीम देखना शुरू किया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3661687439146783267
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false