सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू या बंद करना

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा, अपने चैनल से कमाई करने का ज़रिया हैं. इन सुविधाओं से आपके दर्शक ऐसे चैट मैसेज खरीद पाते हैं जो सबसे अलग दिखते हैं. कुछ मामलों में दर्शक, चैट मैसेज को चैट फ़ीड में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं. सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें कि सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, लागू होने वाले सभी कानूनों का पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी है. इन कानूनों के तहत, ये बातें तय की जा सकती हैं: सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करना, ऑफ़र करना, स्टिकर्स या मैसेज भेजना, और उनसे पैसे कमाना.

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स: सेटअप और इस्तेमाल करने से जुड़ी सलाह

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

 

चैनल के लिए सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू या बंद करना

सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करना

सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स से कमाई करने के लिए, आपको और आपके एमसीएन को कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) स्वीकार करना होगा. सीपीएम के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, YouTube पर कॉमर्स प्रॉडक्ट से कमाई करने की नीतियां देखें.

कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें पर क्लिक करें.
  3. Supers टैब पर क्लिक करें. यह टैब सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपका चैनल इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो.
  4. शुरू करें पर क्लिक करके, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. अगर आपने Supers सेक्शन को पहली बार ऐक्सेस किया है, तो आपको कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) को स्वीकार करना होगा. इसके लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. इन सभी निर्देशों को पूरा करने के बाद, आपको दो विकल्प मिलेंगे:
    • पहला विकल्प “सुपर चैट” का मिलेगा. इसके बगल में, आपको एक स्विच दिखेगा, जिसे चालू या बंद किया जा सकता है.
    • दूसरा विकल्प “सुपर स्टिकर्स” का मिलेगा. इसके बगल में, आपको एक स्विच दिखेगा, जिसे चालू या बंद किया जा सकता है.

मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. YouTube Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, कमाई करें पर टैप करें.
  3.  Supers कार्ड पर टैप करें. अगर Supers कार्ड नहीं दिखता है, तो “Supers” सेक्शन में जाकर, शुरू करें पर टैप करें इसके बाद चालू करें.
  4. अगर आपने Supers सेक्शन को पहली बार ऐक्सेस किया है, तो आपको कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) को स्वीकार करना होगा. इसके लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. सभी निर्देशों का पालन करने के बाद, Supers की सभी सुविधाएं, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले इस तरह के कॉन्टेंट पर इस्तेमाल की जा सकेंगी:
    • लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर (सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स)
    • लंबी अवधि के वीडियो और शॉर्ट वीडियो (सुपर थैंक्स)

ध्यान दें:

  • अगर आपके चैनल के अधिकारों को तीसरा पक्ष मैनेज करता है, तो सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करने से पहले उनसे संपर्क करें.
  • अगर आपको Supers की कुछ सुविधाएं बंद करनी हैं, तो कंप्यूटर पर YouTube Studio में साइन इन करें. उन सुविधाओं को बंद करने के लिए, Supers टैब पर जाएं.

सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा बंद करना

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें पर क्लिक करें.
  3. Supers टैब पर क्लिक करें.
  4. इनमें से किसी एक या दोनों विकल्पों को चुनें:
    • “सुपर चैट” के बगल में दिए गए स्विच को बंद करें.
    • “सुपर स्टिकर्स” के बगल में दिए गए स्विच को बंद करें.
  5. पॉप-अप में, “मुझे इस कार्रवाई के असर के बारे में पता है” के बगल में दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  6. बंद करें पर क्लिक करें.

चैनलों के नेटवर्क के लिए, सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करना

चैनलों के नेटवर्क को, सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करने की अनुमति देना

सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स से कमाई करने के लिए, नेटवर्क को सबसे पहले कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) स्वीकार करना होगा. सीपीएम के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, YouTube पर कॉमर्स प्रॉडक्ट से कमाई करने की नीतियां देखें.

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पर जाएं.
  3. "कानूनी समझौते" पर क्लिक करें और कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल को स्वीकार करें.

प्रीमियर के लिए, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू करना

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा, YouTube प्रीमियर पर काम करती है. अगर चैनल के लिए सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू की गई है, तो वीडियो को प्रीमियर करने पर यह अपने-आप चालू हो जाती है. सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा के साथ वीडियो को प्रीमियर करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें:

  1. कंप्यूटर पर, अपने उस चैनल से YouTube में साइन इन करें जिस पर सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू है.
  2. पेज पर सबसे ऊपर, अपलोड करें  पर क्लिक करें. इसके अलावा, youtube.com/upload पर जाकर भी ऐसा किया जा सकता है.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, शेड्यूल किया गया पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें कि 'सार्वजनिक' का विकल्प चुनने पर, वीडियो अपलोड होते ही उसका प्रीमियर शुरू कर दिया जाएगा.
    • 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए वीडियो प्रीमियर नहीं किए जा सकते.
  4. कंप्यूटर पर उस वीडियो को क्लिक करें जिसे अपलोड करना है.
  5. अगले पेज पर, प्रीमियर को चालू करें.
  6. अपने प्रीमियर की तारीख और समय चुनें.
  7. वीडियो प्रोसेस हो जाने के बाद, सबसे ऊपर दाएं कोने में प्रीमियर पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13701767833607508958
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false