'दान कार्ड' बदले जा रहे हैं

2 अप्रैल 2019 से, 'दान कार्ड' बंद हो जाएंगे. इसके बाद आप YouTube पर अपने वीडियो में इन कार्ड को नहीं जोड़ पाएंगे. साथ ही, मौजूदा 'दान कार्ड' भी नहीं दिखाई देंगे. पिछले दान पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

हम YouTube पर लोगों की भलाई से जुड़े कैंपेन के लिए चंदा इकट्ठा करने के नए तरीकों की सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से यह बदलाव कर रहे हैं. नए 'YouTube गिविंग’ अनुभव के साथ, आप दस लाख से ज़्यादा गैर-लाभकारी संस्थाओं की मदद करने के लिए YouTube स्टूडियो में मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे. फ़िलहाल, इन सुविधाओं का बीटा टेस्टिंग चल रहा है. अभी ये ऐसे क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध हैं जिन्होंने पहले 5000 डॉलर से ज़्यादा की रकम 'दान कार्ड' से जुटाई है. आने वाले महीनों में, हम इन सुविधाओं का दायरा और बढ़ाएंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारा क्रिएटर ब्लॉग देखते रहें!

अगर आप YouTube के दर्शक हैं, तो YouTube पर दान करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12179697073774363990
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false