मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करना

 अपने फ़ोन या टैबलेट से लाइव स्ट्रीम करके, रीयल टाइम में अपने दर्शकों से जुड़ा जा सकता है और अपनी कम्यूनिटी बनाई जा सकती है. लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ोन या टैबलेट से लाइव स्ट्रीम करने के लिए:

मोबाइल से कोई लाइव स्ट्रीम चालू करना या शेड्यूल करना

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, बनाएं उसके बाद लाइव पर टैप करें.
    • मोबाइल से अपनी पहली लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए: लाइव स्ट्रीम करने की अनुमति मिलने में 24 घंटे लग सकते हैं. एक बार अनुमति मिल जाने के बाद, अगली बार से तुरंत लाइव स्ट्रीम शुरू की जा सकती है.
  3. अपनी लाइव स्ट्रीम की जानकारी डालने के लिए, बदलाव करें पर टैप करें.
    • लाइव स्ट्रीम के लिए 'किसको दिखे' सेटिंग और दर्शकों की कैटगरी: YouTube पर 13 से 17 साल की उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए, मोबाइल से की जाने वाली लाइव स्ट्रीम की निजता सेटिंग, डिफ़ॉल्ट रूप से 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है, तो आपके लिए मोबाइल से की जाने वाली लाइव स्ट्रीम की निजता सेटिंग, डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक के तौर पर सेट होती है. मोबाइल से की जाने वाली लाइव स्ट्रीम की सेटिंग को बदलकर, सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं के तौर पर सेट किया जा सकता है.
    • बाद के लिए शेड्यूल करें: लाइव स्ट्रीम को आने वाली किसी तारीख के लिए शेड्यूल किया जा सकता है.
    • स्क्रीनकास्ट: इसकी मदद से, अपने फ़ोन की स्क्रीन को स्ट्रीम किया जा सकता है.
    • लाइव चैट के इन विकल्पों को सेट करने के लिए: उम्र से जुड़ी पाबंदी, कमाई करने की सुविधा वगैरह.
  4. अपनी लाइव स्ट्रीम की जानकारी डालें.
  5. स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह तैयार होने के बाद, लाइव जाएं पर टैप करें.
    • अपनी लाइव स्ट्रीम खत्म करने के लिए: खत्म करें पर टैप करें. इसके बाद, आपके चैनल पर स्ट्रीम का आर्काइव या संग्रह बन जाएगा. जब चाहें, निजता सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है या संग्रह को मिटाया जा सकता है.

मोबाइल से, शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम शुरू करना

  • अपने फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  • बनाएं उसके बाद लाइव पर टैप करें.
  • Calendar पर टैप करें उसके बाद अपनी लाइव स्ट्रीम को चुनें.
    ध्यान दें: मिटाएं बटन पर टैप करके, शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम मिटाई जा सकती हैं.
  • स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह तैयार होने के बाद, लाइव जाएं पर टैप करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मेरे चैनल के सदस्यों की संख्या 50 से 1,000 के बीच है, तो क्या होगा?

YouTube को सभी के लिए सुरक्षित बनाने में मदद करने के लिए, हम मोबाइल से की जाने वाली लाइव स्ट्रीम में दर्शकों की संख्या सीमित कर सकते हैं. साथ ही, आपकी संग्रह की गई लाइव स्ट्रीम डिफ़ॉल्ट रूप से निजी के तौर पर सेट हो जाएगी. प्रोसेसिंग की वजह से, इन बदलावों को दिखने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं.

मेरे चैनल पर, मोबाइल से की जाने वाली लाइव स्ट्रीम के दर्शकों की संख्या सीमित क्यों है?

कम्यूनिटी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उभरते हुए क्रिएटर्स की मदद करने के लिए, हमने कई ऐसे उपाय किए हैं कि नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट को फैलने से रोका जा सके.

अगर मेरे चैनल के सदस्यों की संख्या 1,000 हो जाए, तो क्या होगा?

चैनल के सदस्यों की संख्या 1,000 होने के बाद भी, मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने पर लगी सीमित दर्शकों वाली सीमा को हटने में कई हफ़्ते लग सकते हैं. अगर इस दौरान आपके चैनल के सदस्यों की संख्या घट जाती है, तो इस सीमा को हटने में ज़्यादा समय भी लग सकता है.

अगर आपके चैनल के सदस्यों की संख्या 1,000 से कम हो जाती है, तो आपके चैनल पर सीमित दर्शकों वाली वही सीमा लगी रहेगी जो 1,000 से कम सदस्य होने पर थी. हालांकि, जब तक आपके चैनल पर कम से कम 50 सदस्य होंगे, तब तक आपके पास मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने की सुविधा रहेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17171495850189596195
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false