'आप' टैब एक्सप्लोर करना

YouTube पर आपने जो भी देखा, डाउनलोड किया या खरीदा है उसे देखने के लिए, 'आप' टैब पर जाएं. आपको इस पेज पर, खाते से जुड़ी सेटिंग और चैनल की जानकारी भी मिलेगी.

Explore the You tab on your mobile device

'आप' टैब ढूंढने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. इस पेज पर, ये काम किए जा सकते हैं:

 खाते स्विच करना

किसी दूसरे खाते का इस्तेमाल करने के लिए, खाते स्विच करें पर टैप करें. आपको यह विकल्प, अपने चैनल के नाम के नीचे दिखेगा. इस पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग पर टैप करने पर भी यह विकल्प दिखेगा.

 Google खाता

अपने Google खाते पर जाने के लिए, Google खाता पर टैप करें. आपको यह विकल्प, अपने चैनल के नाम के नीचे दिखेगा. इस पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग पर टैप करने पर भी यह विकल्प दिखेगा.

 गुप्त मोड चालू करना

YouTube को निजी तौर पर ब्राउज़ करने के लिए, गुप्त मोड चालू करें पर टैप करें. आपको यह विकल्प, अपने चैनल के नाम के नीचे दिखेगा.

इतिहास

आपने जिन वीडियो को हाल ही में देखा है वे देखे गए वीडियो में दिखेंगे. वीडियो देखने का इतिहास मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

  प्लेलिस्ट

प्लेलिस्ट में जाकर, 'बाद में देखें' प्लेलिस्ट और अपनी बनाई गई प्लेलिस्ट देखी जा सकती हैं. इनमें सार्वजनिक, निजी, और ऐसी प्लेलिस्ट शामिल हैं जो सबके लिए मौजूद नहीं हैं. किसी प्लेलिस्ट में ज़्यादा से ज़्यादा 5,000 वीडियो शामिल किए जा सकते हैं. अपनी प्लेलिस्ट मैनेज करने का तरीका जानें.

 डाउनलोड किए गए वीडियो

डाउनलोड किए गए वीडियो में जाकर, वे वीडियो देखे जा सकते हैं जिन्हें आपने बाद में देखने के लिए डाउनलोड किया है.

आपके वीडियो

आपने जो वीडियो अपलोड किए हैं वे आपके वीडियो सेक्शन में दिखेंगे.

आपकी फ़िल्में और टीवी शो

आपने जो वीडियो खरीदे हैं वे आपकी फ़िल्में और टीवी शो में जाकर देखे जा सकते हैं. फ़िल्में और टीवी शो खरीदने का तरीका जानें.

  बैज

आपको जो बैज मिले हैं उन्हें देखें. बैज पाने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें.

 आपकी वीडियो क्लिप

जब वीडियो के कुछ हिस्सों को क्लिप किया जाता है, तो वे यहां सेव हो जाते हैं. इन क्लिप को दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है या बाद में देखा जा सकता है. क्लिप शेयर करने का तरीका जानें.

 कार्ट

यहां वे प्रॉडक्ट देखे जा सकते हैं जिन्हें आपने कार्ट में जोड़ा है.

 शॉपिंग विशलिस्ट

अगर आपने विशलिस्ट में प्रॉडक्ट सेव किए हैं, तो उन्हें यहां देखा जा सकता है.

 Premium की सदस्यता के फ़ायदे

अगर आपने Premium की सदस्यता ली है, तो आपको सदस्यता के साथ मिलने वाले फ़ायदे यहां दिखेंगे. Premium की सदस्यता को सेट अप करने का तरीका जानें.

 सहायता और सुझाव

हमारे सहायता केंद्र में संसाधनों को ढूंढने या हमें सुझाव/राय भेजने या शिकायत करने के लिए, सहायता और सुझाव पर टैप करें.

 सेटिंग

स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद सेटिंग पर टैप करके, सेटिंग के अन्य विकल्प देखें. इनमें, सुलभता के साथ-साथ, निजता और शेयर करने जैसे विकल्प शामिल हैं.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि आपको ये सभी सेक्शन न दिखें. उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने कार्ट में कोई आइटम नहीं जोड़ा है, तो कार्ट सेक्शन नहीं दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8745704880738782089
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false