सुपर चैट और सुपर स्टिकर खरीदने के बारे में जानकारी

ध्यान दें: Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन पर सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स या सुपर थैंक्स जैसी कुछ नई सुविधाओं की खरीदारी का बिल, Google Play से भेजा जाएगा. इससे सुविधाओं की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि सिर्फ़ पेमेंट का तरीका बदल जाएगा. नए शुल्क की जानकारी देखने के लिए, pay.google.com पर जाएं. साथ ही, यह देखें कि आपकी बिलिंग कैसे हुई है.

सुपर चैट या सुपर स्टिकर खरीदने का तरीका जानें.

सिस्टम की ज़रूरतें
अपने कंप्यूटर या मोबाइल ऐप्लिकेशन में, YouTube पर सुपर चैट देखे जा सकते हैं. इन्हें Internet Explorer 11+, Chrome 36+, Safari 9+, FireFox 35+, Edge, और Opera 23+ में देखा जा सकता है.
सुपर स्टिकर्स, आपके कंप्यूटर पर YouTube में या कुछ मोबाइल YouTube ऐप्लिकेशन पर देखे जा सकते हैं. इन्हें Internet Explorer 11+, Chrome 36+, Safari 9+, FireFox 35+, Edge, और Opera 23+ में देखा जा सकता है.
ध्यान दें: सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा, मोबाइल ब्राउज़र पर काम नहीं करती.

रिफ़ंड

सुपर चैट और सुपर स्टिकर की सुविधा के लिए, अपनी मर्ज़ी से चुकाए गए पैसे रिफ़ंड नहीं किए जाते. अगर आपको अपने खाते पर सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स से जुड़ा कोई ऐसा शुल्क दिखता है जिसकी मंज़ूरी आपने नहीं दी है, तो Apple की सहायता टीम से संपर्क करें. इसके अलावा, कोई और समस्या होने पर भी हमसे संपर्क किया जा सकता है.

याद रखें कि सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स, क्रिएटर के साथ आपकी निजी बातचीत के लिए हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, पैसे लेकर प्रमोशन करने और जानकारी को ज़ाहिर करने से जुड़ी आपकी जवाबदेही के लिए, YouTube की बनाई गई नीतियां देखें.

रसीदें

सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स की सुविधा के लिए पैसे चुकाने के बाद, खरीदारी के रिकॉर्ड के तौर पर Apple आपको ईमेल पर एक रसीद भेजेगा. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
720114665649772407
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false