कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध शेड्यूल करने के बारे में जानकारी

अगर कॉपीराइट के मालिक की अनुमति के बिना, उसका कॉपीराइट वाला वीडियो YouTube पर इस्तेमाल किया जाता है, तो वह कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट कर सकता है. 

इस प्रोसेस के तहत, कॉपीराइट वाले वीडियो को हटाने के अनुरोध को शेड्यूल करने का विकल्प भी चुना जा सकता है. इसका मतलब है कि YouTube जब वीडियो हटाने के अनुरोध की पुष्टि कर लेता है, तब वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को उसे हटाने के लिए सात दिन का समय दिया जाता है. इसके बाद, उसके चैनल के लिए कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक जारी की जाती है. इन सात दिनों के दौरान, वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के पास कार्रवाई करने के अलग-अलग विकल्प होते हैं:

  • वीडियो मिटाना: वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति अगर सात दिन से पहले ही अपने वीडियो को YouTube से हटा देता है, तो उसके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक नहीं भेजी जाएगी.
    • सात दिन के बाद, वीडियो हटाने से कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक नहीं हटेगी. 
  • दावेदार से संपर्क करना: वीडियो अपलोड करने वाले लोग, वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने वाले व्यक्ति (दावेदार) से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही, उससे कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध वापस लेने के लिए कह सकते हैं.
  • अपील रद्द करना: अगर वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने किसी Content ID वाले दावे के ख़िलाफ़ अपील की है और इस वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध शेड्यूल हुआ है, तो वह सात दिन के अंदर अपनी अपील को रद्द कर सकता है.
  • कुछ न करना: वीडियो अपलोड करने वाले लोगों कुछ दिन इंतज़ार कर सकते हैं, क्योंकि वीडियो हटाने का अनुरोध पूरा होने में सात दिन लगते हैं. इसके बाद, उस वीडियो को YouTube से हटा दिया जाएगा और वीडियो अपलोड करने वाले के चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाएगी. इसके बाद, वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक सुलझाने का तरीका चुन सकता है.
    • एक से ज़्यादा Content ID वाले दावों या वीडियो हटाने के अनुरोध से, वीडियो पर असर पड़ सकता है. हालांकि, उस वीडियो पर एक बार में कॉपीराइट उल्लंघन की सिर्फ़ एक स्ट्राइक भेजी जा सकती है.

अगर अपलोड करने वाले व्यक्ति को लगता है कि उसके वीडियो को गलती से हटाया गया है, तो वह कानूनी विरोध सबमिट कर सकता है. कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने के अनुरोध की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14580590986834651257
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false