YouTube पर अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के कॉन्टेंट में दिखाए गए प्रॉडक्ट, ब्राउज़ किए जा सकते हैं और उनमें से अपने काम के प्रॉडक्ट खरीदे जा सकते हैं.
YouTube पर प्रॉडक्ट कहां देखे जा सकते हैं
वीडियो के ब्यौरे में
वीडियो देखते समय, उसके ब्यौरे में जाकर प्रॉडक्ट ब्राउज़ किए जा सकते हैं. वीडियो के ब्यौरे में, बिक्री के लिए उपलब्ध आइटम और उनकी कीमतें देखी जा सकती हैं. किसी आइटम को चुनने पर, आपको आधिकारिक खुदरा दुकानदार के स्टोर पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है. दूसरे खुदरा दुकानदारों के साथ की गई आपकी गतिविधियों और खरीदारी के लिए, YouTube ज़िम्मेदार नहीं है.
डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको दिखने वाले आइटम का क्रम अपने-आप तय होता है. यह क्रम कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे कि आइटम की कीमत, लोकप्रियता, और खरीदारी के लिए उपलब्धता. अगर क्रिएटर्स चाहें, तो अपने चैनल या वीडियो के ब्यौरे में दिखने वाले आइटम का क्रम खुद तय कर सकते हैं.
प्रॉडक्ट की शेल्फ़ में
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले वीडियो और लाइव स्ट्रीम के नीचे या बगल में प्रॉडक्ट शेल्फ़ होती है. इस शेल्फ़ में, वीडियो में दिखाए गए आइटम की झलक देखी जा सकती है. प्रॉडक्ट शेल्फ़ में, बिक्री के लिए मौजूद आइटम और उनकी कीमत की जानकारी होती है. किसी आइटम को चुनने पर, आपको YouTube पर ही उसकी झलक दिख सकती है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको आधिकारिक खुदरा दुकानदार के स्टोर पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है.
किसी वीडियो, शॉर्ट वीडियो या लाइव स्ट्रीम में
किसी वीडियो, शॉर्ट वीडियो या लाइव स्ट्रीम को देखते समय, उसमें दिखाए गए प्रॉडक्ट ब्राउज़ किए जा सकते हैं. शॉपिंग करने या ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग बटन पर क्लिक करें या शॉपिंग को चुनें. क्रिएटर के टैग किए गए प्रॉडक्ट, लिंक के साथ दिखेंगे, ताकि लोग उन्हें स्टोर से खरीद पाएं. प्रॉडक्ट को हाइलाइट करने के लिए, क्रिएटर उन्हें लाइव स्ट्रीम में पिन भी कर सकते हैं.
लाइव स्ट्रीम के लिए क्लासिक और इमर्सिव प्लेयर
चैनल के स्टोर टैब में
क्रिएटर्स के निजी स्टोर में बेचे जाने वाले सभी प्रॉडक्ट, चैनल के स्टोर टैब में दिखते हैं. किसी क्रिएटर का स्टोर टैब देखने के लिए, उसके चैनल के होम पेज पर जाएं.
वीडियो के ब्यौरे में मौजूद स्टोर लिंक में
क्रिएटर्स अपने वीडियो के ब्यौरे में स्टोर का लिंक डाल सकते हैं. लिंक पर क्लिक करने से, दर्शकों को आइटम की झलक YouTube पर ही दिखेगी और वीडियो भी चलता रहेगा. आइटम पर दोबारा क्लिक करके, चैनल के आधिकारिक स्टोर पर जाकर शॉपिंग की जा सकती है.
क्रिएटर्स के प्रॉडक्ट ब्राउज़ करना और खरीदना
जिन देशों/इलाकों में यह सुविधा उपलब्ध है वहां रहने वाले लोग, अपने कुछ पसंदीदा YouTube क्रिएटर्स के प्रॉडक्ट खरीदकर उनकी मदद कर सकते हैं. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स, YouTube पर अपने प्रॉडक्ट दिखा सकते हैं:
- चैनल के स्टोर में
- वीडियो के ब्यौरे में
- वीडियो या लाइव स्ट्रीम के नीचे या उसके बगल में मौजूद प्रॉडक्ट शेल्फ़ में
- लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट को पिन करके
- वीडियो के ब्यौरे में स्टोर लिंक शामिल करके
- लंबी अवधि के वीडियो, शॉर्ट वीडियो या लाइव स्ट्रीम में शॉपिंग बटन के ज़रिए
क्रिएटर्स, YouTube के साथ काम करने वाले प्लैटफ़ॉर्म या खुदरा दुकानदारों की मदद से, अपने प्रॉडक्ट दिखा सकते हैं. जैसे कि आधिकारिक मर्चंडाइज़. जब कोई दर्शक YouTube पर क्रिएटर के किसी आइटम को चुनता है, तो वह आइटम उसके खुदरा दुकानदार की वेबसाइट पर दिखता है. यह वेबसाइट एक नए टैब में खुलती है. इसके बाद वह दर्शक, क्रिएटर के प्रॉडक्ट और आधिकारिक मर्चंडाइज़ को खुदरा दुकानदार की वेबसाइट पर ब्राउज़ कर सकता है और खरीद सकता है. आपकी खरीदारी पर लागू होने वाली नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
YouTube पर, टैग किए गए प्रॉडक्ट ब्राउज़ करना और खरीदना
कुछ क्रिएटर्स, अपने YouTube वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम में दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट भी टैग कर सकते हैं. इन देशों या इलाकों में रहने वाले लोग, टैग किए गए प्रॉडक्ट ब्राउज़ कर सकते हैं और खरीद सकते हैं. शॉपिंग का विकल्प, कुछ वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम के वॉच पेज पर दिख सकता है. इससे पता चलता है कि किसी प्रॉडक्ट को टैग किया गया है. शॉपिंग का विकल्प चुनने पर, आपको टैग किए गए प्रॉडक्ट दिखेंगे.
मोबाइल पर वीडियो देखने वाले लोगों को, खोज के नतीजों, वॉच फ़ीड या होम फ़ीड में वीडियो के नीचे, प्रॉडक्ट शेल्फ़ दिख सकती है. प्रॉडक्ट शेल्फ़ में वे प्रॉडक्ट दिखेंगे जिन्हें क्रिएटर ने अपने वीडियो में टैग किया है. किसी प्रॉडक्ट पर टैप करने से, आपको वॉच पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. वहां दिलचस्पी वाले पैनल में प्रॉडक्ट की जानकारी देखी जा सकती है. अगर दिखाए गए प्रॉडक्ट में आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो बंद करें पर टैप करके इसे हटाएं.
किसी प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, उस प्रॉडक्ट को चुनकर जानकारी वाले पेज या सीधे खुदरा दुकानदार की वेबसाइट पर जाएं. प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज पर, यह डेटा भी दिख सकता है:
- प्रॉडक्ट की इमेज
- प्रॉडक्ट का ब्यौरा
- प्रॉडक्ट के वैरिएंट, जैसे कि अलग-अलग रंग या साइज़
- एक या अलग-अलग खुदरा दुकानदारों से मिली प्रॉडक्ट की कीमत
- प्रॉडक्ट सेव करने और उन्हें शेयर करने के विकल्प
- प्रॉडक्ट रेटिंग
- मिलते-जुलते वीडियो और प्रॉडक्ट
किसी आइटम को चुनने के बाद, आपको YouTube से खुदरा दुकानदार की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. बाहरी खुदरा दुकानदारों की वेबसाइटों पर खरीदारी करने से जुड़ी हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
YouTube पर प्रॉडक्ट खरीदने के दूसरे तरीके
किसी वीडियो को देखने के दौरान वॉच फ़ीड में, प्रॉडक्ट का एक सेक्शन अपने-आप दिख सकता है. इस सेक्शन के प्रॉडक्ट, देखे जा रहे वीडियो से मिलते-जुलते होते हैं. यह सुविधा, Android डिवाइस और iPhone पर मौजूद YouTube ऐप्लिकेशन में काम करती है. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ़ इन देशों में उपलब्ध है: अमेरिका, भारत, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ़िलिपींस, और मलेशिया.
YouTube पर किसी प्रॉडक्ट को खोजते समय, आपको उसके बारे में ज़्यादा जानकारी देखने और उसे खरीदने का विकल्प मिल सकता है. प्रॉडक्ट पर क्लिक करने पर, उसके बारे में जानकारी वाला पेज दिखता है. यह सुविधा, Android डिवाइस और iPhone पर मौजूद YouTube ऐप्लिकेशन में काम करती है. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका, भारत, और ब्राज़ील में उपलब्ध है.
आपको होम फ़ीड में, अपने-आप जनरेट होने वाला प्रॉडक्ट सेक्शन दिख सकता है. इस सेक्शन में दिखने वाले प्रॉडक्ट, उन वीडियो से जुड़े होते हैं जिन्हें आपने पहले देखा है. यह सुविधा, Android डिवाइस और iPhone पर मौजूद YouTube ऐप्लिकेशन में काम करती है. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका, भारत, और ब्राज़ील में उपलब्ध है.
देश/इलाके में उपलब्धता
क्रिएटर्स के प्रॉडक्ट के अलावा, उनके वीडियो में दिखाए गए दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट भी खरीदे जा सकते हैं. खरीदारी के लिए प्रॉडक्ट की उपलब्धता इन बातों पर निर्भर करती है:
- आप किस देश/इलाके में हैं
- प्रॉडक्ट, क्रिएटर का है या किसी दूसरे ब्रैंड का
इनमें से किसी भी देश/इलाके में वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम देखने वाले लोग, क्रिएटर के प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं, जैसे कि मर्चंडाइज़. इसके अलावा, वे वीडियो में दिखाए गए दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट भी खरीद सकते हैं:
|
|