अपने वीडियो की क्वालिटी बदलना

आपको वीडियो देखने का बेहतरीन अनुभव देने के लिए, YouTube आपकी वीडियो स्ट्रीम की क्वालिटी में बदलाव करता है. ये बदलाव, वीडियो देखने की स्थितियों के हिसाब से किए जाते हैं. इसलिए, किसी वीडियो को देखने के दौरान आपको उसकी क्वालिटी में जो भी बदलाव होते दिखते हैं वे बदलाव दरअसल इन स्थितियों की वजह से ही होते हैं.

वीडियो की क्वालिटी इन बातों से तय होती है:

  1. आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड.
  2. वीडियो प्लेयर/स्क्रीन का साइज़: हाई क्वालिटी वीडियो आम तौर पर बड़ी स्क्रीन पर बेहतर दिखते हैं.
  3. अपलोड किए गए ओरिजनल वीडियो की क्वालिटी: अगर वीडियो को स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन में रिकॉर्ड किया गया था, तो वह हाई डेफ़िनिशन में उपलब्ध नहीं होगा.
  4. आपका ब्राउज़र: कुछ ब्राउज़र में वीडियो के नए फ़ॉर्मैट काम नहीं करते या उन्हें अलग-अलग क्वालिटी में देखने के विकल्प नहीं मिलते.
ध्यान दें: YouTube Premium की सदस्यता लेकर, Apple फ़ोन और टैबलेट पर 1080 पिक्सल प्रीमियम क्वालिटी में वीडियो देखे जा सकते हैं. YouTube Premium के सदस्य बनें या YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो की क्वालिटी बदलना

कंप्यूटर, टीवी या मोबाइल डिवाइस पर वीडियो देखते समय, उसकी क्वालिटी को मैन्युअल तरीके से बदला जा सकता है.

देखे जा रहे वीडियो की क्वालिटी बदलने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

टीवी पर वीडियो की क्वालिटी बदलने के लिए:

  1. वीडियो प्लेयर में, सेटिंग को चुनें.
  2. क्वालिटी को चुनें.
  3. अपनी पसंद की वीडियो क्वालिटी चुनें.
ध्यान दें: कुछ डिवाइसों पर वीडियो कंप्रेस करने की नई तकनीक (VP9) काम नहीं करती. इस वजह से, ऐसे डिवाइसों पर अच्छी क्वालिटी वाले कुछ फ़ॉर्मैट उपलब्ध नहीं होते, जैसे कि 1080 पिक्सल और 4K.

अगर बेहतरीन अनुभव पाने के लिए वीडियो की क्वालिटी बदलनी हो, तो:

  1. वीडियो प्लेयर में, सेटिंग को चुनें.
  2. क्वालिटी पर टैप करें.
  3. अपनी पसंद की वीडियो क्वालिटी चुनें:
    • अपने-आप (सुझाया गया): इससे इंटरनेट की स्पीड के मुताबिक वीडियो की क्वालिटी में बदलाव होता रहता है, ताकि आपको बेहतरीन अनुभव मिल सके.
    • बेहतर क्वालिटी वाला वीडियो: इसमें ज़्यादा डेटा खर्च होता है. इसलिए, वीडियो के लोड होने में ज़्यादा समय लग सकता है या वह बार-बार बफ़र कर सकता है.
    • डेटा बचाने की सेटिंग: इससे वीडियो की क्वालिटी कम हो जाती है, लेकिन वीडियो तेज़ी से लोड हो सकते हैं.
    • बेहतर: इसमें मैन्युअल रूप से हाई रिज़ॉल्यूशन वाले फ़ॉर्मैट चुने जा सकते हैं.
  4. अगर आपसे पूछा जाए, तो मौजूदा वीडियो के लिए अपनी पसंद का रिज़ॉल्यूशन चुनें.

सभी वीडियो की क्वालिटी बदलने के लिए:

सभी वीडियो की डिफ़ॉल्ट क्वालिटी बदली जा सकती है.
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. वीडियो क्वालिटी की प्राथमिकताओं पर टैप करें.
  4. मोबाइल नेटवर्क और वाई-फ़ाई के लिए, अपनी पसंद के हिसाब से वीडियो की क्वालिटी चुनें:
    • अपने-आप: इससे इंटरनेट की स्पीड के मुताबिक वीडियो की क्वालिटी में बदलाव होता रहता है, ताकि आपको बेहतरीन अनुभव मिल सके.
    • बेहतर क्वालिटी वाला वीडियो: इसमें डेटा ज़्यादा खर्च होता है. इसलिए, हो सकता है कि वीडियो लोड होने में ज़्यादा समय लगे या वे बार-बार बफ़र हों.
    • डेटा बचाने की सेटिंग: इससे वीडियो की क्वालिटी कम हो जाती है, लेकिन वीडियो तेज़ी से लोड हो सकते हैं.
    • बेहतर: इसमें मैन्युअल रूप से हाई रिज़ॉल्यूशन वाले फ़ॉर्मैट चुने जा सकते हैं.
  5. अगर आपसे पूछा जाए, तो सभी वीडियो के लिए अपनी पसंद का रिज़ॉल्यूशन चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
774879704937692739
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false