YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर में नया क्या है

नए अपडेट

जनवरी 2024
  • ऐसेट मेटाडेटा पेज पर कलाकार का आईएसएनआई खोजना: Studio कॉन्टेंट मैनेजर के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में ऐसेट मेटाडेटा  पेज पर जाकर किसी कलाकार का नाम डालने पर, आईएसएनआई डेटाबेस से उसके इंटरनैशनल स्टैंडर्ड नेम आइडेंटिफ़ायर (आईएसएनआई) से मेल खाने वाले नामों की एक सूची तैयार हो जाती है. कृपया ध्यान दें कि यह ज़रूरी नहीं है: कलाकार का नाम टाइप करने और Enter दबाने पर भी पॉप-अप बॉक्स खुल जाएगा. यहां आईएसएनआई के बिना भी कलाकार का नाम सेव किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

अक्टूबर 2023 

  • YouTube के विज्ञापन फ़ॉर्मैट से जुड़े कंट्रोल में बदलाव: वीडियो अपलोड करने के दौरान विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने का मतलब है कि लंबी अवधि के वीडियो पर, उसके शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद विज्ञापन दिख सकते हैं. इसके अलावा, स्किप किए जा सकने वाले या स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन भी वीडियो पर दिख सकते हैं. ज़्यादा जानें.
सितंबर 2023
  • कॉन्टेंट डिलीवरी टेंप्लेट की मदद से पहचान फ़ाइल के हिस्से हटाना: हम Studio कॉन्टेंट मैनेजर के कॉन्टेंट डिलीवरी में, “पहचान फ़ाइल - मैनेजमेंट” CSV टेंप्लेट की मदद से, पहचान फ़ाइल के हिस्से हटाने के लिए एक नई सुविधा जोड़ी जा रही है. पार्टनर, अब मौजूदा पहचान फ़ाइलों के लिए, मैन्युअल तरीके से हटाए जाने वाले सेगमेंट को एक साथ जोड़ सकते हैं, बदल सकते हैं या हटा सकते हैं. ज़्यादा जानें.

अगस्त 2023

  • दावा किए गए वीडियो की सूची वाले पेज पर, सदस्यों की संख्या दिखाने वाला नया फ़िल्टर: Studio कॉन्टेंट मैनेजर में 'दावा किए गए वीडियो' की सूची वाले पेज पर, अब एक नया फ़िल्टर जोड़ा गया है. इसकी मदद से, चैनल के सदस्यों की संख्या के हिसाब से, ऐसे वीडियो फ़िल्टर किए जा सकते हैं जिन पर दावा किया गया है.

    ऐसे चैनलों को फ़िल्टर करने के विकल्प उपलब्ध हैं जिनके सदस्यों की संख्या एक हज़ार से कम, एक हज़ार से एक लाख के बीच, एक लाख से पांच लाख के बीच, पांच लाख से 50 लाख के बीच, और 50 लाख से ज़्यादा है.  सदस्यों की संख्या दिखाने वाले फ़िल्टर के बारे में ज़्यादा जानें.
जून 2023

अप्रैल 2023

  • नया फ़िल्टर: मर्ज की गई ऐसेट: अब ऐसेट  पेज पर, "मर्ज की गई एसेट" नाम का एक नया फ़िल्टर मौजूद है. इसका इस्तेमाल करने पर, वे ऐसेट दिखती हैं जिन्हें मर्ज किया गया है या मर्ज नहीं किया गया है. ऐसेट ढूंढने के लिए फ़िल्टर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़रवरी 2023

  • ऐसेट लेबल इस्तेमाल करने के नए तरीके: Studio कॉन्टेंट मैनेजर में ऐसेट लेबल को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, नई सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब ये काम किए जा सकते हैं:
    • कुल 15,000 ऐसेट लेबल जोड़े जा सकते हैं. पहले सिर्फ़ 5,000 ऐसेट लेबल जोड़े जा सकते थे.
    • ऐसेट लेबल पेज से, किसी ऐसेट लेबल में ऐसेट जोड़े जा सकते हैं. इसका तरीका जानें.
    • ऐसेट लेबल पेज पर, लेबल बनाने की तारीख देखी जा सकती है.
    • एक साथ कई ऐसेट लेबल मिटाए जा सकते हैं. इसका तरीका जानें.
    • मैन्युअल रूप से दावा करने वाले टूल में ऐसेट बनाते समय, ऐसेट लेबल जोड़ा या बनाया जा सकता है. इसका तरीका जानें.
    • ऐसेट लेबल के नाम बदले जा सकते हैं. इसका तरीका जानें.
    • जिन वीडियो पर दावा किया गया है उनके एक्सपोर्ट किए गए डेटा में ऐसेट लेबल देखे जा सकते हैं.
    • ऐसेट लेबल के डेटा को .CSV फ़ाइल में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. इसका तरीका जानें.
  • किसी व्यक्ति की भूमिका तय करते समय, पहचान फ़ाइल में मौजूद कॉन्टेंट को चलाने पर पाबंदी लगाना: जब नई भूमिका बनाई जाती है या मौजूदा भूमिका में बदलाव किया जाता है, तब "पहचान फ़ाइल में मौजूद किसी ऑडियो या वीडियो को नहीं चलाया जा सकता" को चुना जा सकता है. अगर किसी भूमिका में यह पाबंदी लगाई जाती है, तो जिस व्यक्ति को भूमिका दी गई है वह पहचान फ़ाइलों में मौजूद किसी ऑडियो या वीडियो को नहीं चला पाएगा. भूमिकाओं को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

जनवरी 2023

  • Studio कॉन्टेंट मैनेजर के डैशबोर्ड कार्ड में नया क्या है: डैशबोर्ड पेज पर, "Studio कॉन्टेंट मैनेजर में नया क्या है" टाइटल वाला नया कार्ड दिखेगा. इस कार्ड में, Studio कॉन्टेंट मैनेजर के लिए उपलब्ध नई सुविधाओं और फ़ंक्शन के बारे में तुरंत अपडेट दिखेंगे. इन अपडेट के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख खुलेगा.

पिछले अपडेट

2022

हम Content ID वाले दावे का विरोध और उसके ख़िलाफ़ अपील करने की प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए, इसमें कुछ बदलाव कर रहे हैं. ये बदलाव, दावेदारों और अपलोड करने वालों, दोनों पर लागू होंगे. हमें पिछले कुछ सालों में इस प्रक्रिया के बारे में सुझाव, राय, और शिकायतें मिली हैं, जिनके आधार पर ये बदलाव किए गए हैं. इनका असर, आपके Studio कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े कुछ वर्कफ़्लो पर पड़ सकता है. क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं, इस बारे में यहां बताया गया है:

1. ज़रूरी शर्तों में किए गए बदलाव: हम उपयोगकर्ताओं के लिए, Content ID से जुड़ी अपील सबमिट करने की ज़रूरी शर्तों में कुछ नई शर्तें जोड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि अपील की प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल न हो. अब से हमारी ऐडवांस सुविधा के ऐक्सेस के आधार पर यह तय होगा कि अपील की जा सकती है या नहीं. इस सुविधा को पिछले कुछ सालों से उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका ऐक्सेस पाने के लिए, लोगों को अपनी पहचान की पुष्टि करनी होती है या समय के साथ चैनल का इतिहास बनाना होता है.

इससे पहले के मुकाबले, कम और बेहतर अपील देखने को मिलेंगी. इसलिए, हम Content ID से जुड़ी अपील की समीक्षा करने की समयसीमा को भी कम करके, 30 दिनों की जगह 7 दिन कर रहे हैं. सात दिनों के अंदर कोई कार्रवाई न होने पर, अपील करने की तय समयसीमा के हिसाब से अपील खारिज हो जाएगी. अगर सात दिन के अंदर अपील की समीक्षा नहीं की जाती है, तब भी वीडियो हटाने का अनुरोध किसी भी समय किया जा सकता है. समस्याएं पेज पर जाकर, वे अपील दिखेंगी जिनकी आपको समीक्षा करनी है. इन्हें अपील की समयसीमा खत्म होने की तारीख के हिसाब से, क्रम में लगाया जा सकता है.  

2. सीधे अपील करें: एक अन्य बदलाव के तौर पर, हम ऐडवांस सुविधा का ऐक्सेस रखने वाले लोगों के लिए, “सीधे अपील करें” का विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे लोग जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं और अपने वीडियो पर की गई ब्लॉक करें कार्रवाई वाले दावे का विरोध करना चाहते हैं, उन्हें विरोध की शुरुआती प्रोसेस को छोड़ने का विकल्प मिलेगा. साथ ही, वे अपील सीधे सबमिट कर पाएंगे. ध्यान दें कि कमाई करें और निगरानी करें की कार्रवाई वाले दावों के ख़िलाफ, “सीधे अपील करें” का विकल्प इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. यह सिर्फ़ ब्लॉक करें की कार्रवाई वाले दावों के लिए है. 

यह भी ध्यान रखें कि आपके पास अपील के विकल्प पहले की तरह ही बने रहेंगे. जैसे, दावा वापस लेने या वीडियो हटाने का अनुरोध करने का विकल्प. 

आपकी तरफ़ से मैनेज किए जाने वाले चैनलों को इन बदलावों का फ़ायदा मिल सकता है. इससे, अब ऐसे दावों को जल्दी निपटाने में मदद मिलेगी जिनका उन्हें विरोध करना है.

ये बदलाव, 18 जुलाई, 2022 से लागू होंगे. ये बदलाव सिर्फ़ इस तारीख के बाद किए गए विरोधों और अपीलों पर लागू होंगे. ये बदलाव धीरे-धीरे लागू किए जाएंगे, ताकि आपको इनके हिसाब से अपने वर्कफ़्लो को अडजस्ट करने का समय मिल सके.

 

सुझाव/राय देना या शिकायत करना

Studio कॉन्टेंट मैनेजर की सुविधाओं के बारे में हमें अपने सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, सुझाव/राय दें या शिकायत करें  को चुनें.
  3. अपना सुझाव/राय दें या शिकायत करें. सुझाव, राय या शिकायत के बारे में साफ़ तौर पर बताएं, ताकि हमें उसे समझने में आसानी हो.
    • ध्यान दें: अपने सुझाव, राय या शिकायत में कोई भी संवेदनशील जानकारी शामिल न करें. ऐसा डेटा भी न दें जिसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर या निजी जानकारी.
  4. आपके पास सुझाव, राय या शिकायत में स्क्रीनशॉट शामिल करने का विकल्प है. स्क्रीनशॉट में किसी भी जानकारी को छिपाया या हाइलाइट भी किया जा सकता है.
  5. सुझाव/राय देने या शिकायत करने के बाद, भेजें पर क्लिक करें.

ध्यान दें, हम सभी सुझाव, राय या शिकायत को पढ़ते हैं और उन पर विचार करते हैं, लेकिन सभी का जवाब नहीं दे पाते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10267136277903641406
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false