YouTube पर खबरें

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि आपको YouTube पर आधिकारिक स्रोत से खबरें मिलें, ताकि आप नई घटनाओं से अप-टू-डेट रहें. आपको नई घटनाओं से अप-टू-डेट रखने के लिए, हम 'ताज़ा खबरें' शेल्फ़ जैसी सुविधाओं में आधिकारिक स्रोतों के वीडियो शामिल करते हैं. यहां बताया गया है कि हम खबरों के मामले में आधिकारिक स्रोत का पता कैसे लगाते हैं और इस तरह के स्रोत के वीडियो को कैसे बढ़ावा देते हैं.

आधिकारिक स्रोत को बढ़ावा देने के अन्य तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

आधिकारिक स्रोत से मिली खबरें

खबरों से जुड़ी सुविधाओं में अच्छी क्वालिटी और आधिकारिक स्रोत की खबरें दिखाई जाएं, इसके लिए हमारा सिस्टम कई तरह के सिग्नल का इस्तेमाल करता है. जैसे, चैनल की क्वालिटी कैसी है और हाल की किसी अहम घटना पर उसका कवरेज कैसा रहा. साथ ही, चैनलों के लिए यह ज़रूरी है कि वे Google Search की सुविधाओं से जुड़ी नीतियों और Google News की कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों के मुताबिक हों.

हम मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐसे सिग्नल जनरेट करते हैं जिनकी मदद से, यह पता लगाया जाता है कि खबरों से जुड़ी हमारी सुविधाओं के लिए खबरों के किन स्रोतों का इस्तेमाल किया जाए. तीसरे पक्ष के समीक्षकों से मिली जानकारी का इस्तेमाल, इन सिग्नल को ट्रेन करने, इनका आकलन करने, और इन्हें बेहतर बनाने में किया जाता है.

YouTube पर खबरों से जुड़ी सुविधाएं

YouTube पर आपको नई घटनाओं से अप-टू-डेट रखने के लिए, हमने कई सुविधाएं शुरू की हैं. ये सुविधाएं, Google News से मिलने वाले सिग्नल का इस्तेमाल करके दिन भर की अहम घटनाओं और बड़ी खबरों का पता लगाती हैं.  

YouTube पर खबरों से जुड़ी सुविधाओं में, आधिकारिक स्रोतों के वीडियो दिखाए जाते हैं. खबर के वीडियो, एल्गोरिदम के आधार पर दिखाए जाते हैं. इसके लिए, कई तरह के सिग्नल का इस्तेमाल होता है. ऐसे कुछ सिग्नल के उदाहरण यहां दिए गए हैं:

  • खबर स्थानीय लोगों के कितने काम की है और उसकी भाषा क्या है
  • खबर किसी विषय या घटना से कितनी जुड़ी हुई है
  • कॉन्टेंट कितना नया है
  • क्या कॉन्टेंट को लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है
  • रिपोर्टिंग का मकसद या खबरें देने वाले वीडियो 
  • YouTube पर सुझाव देने में इस्तेमाल होने वाले स्टैंडर्ड सिग्नल
  • उन वेबसाइटों से जुड़ाव जिनका कॉन्टेंट, Google News पर दिखता है

ऐसा हो सकता है कि YouTube पर खबरों से जुड़ी ये अलग-अलग सुविधाएं सभी देशों/इलाकों और भाषाओं में उपलब्ध न हों. हम ज़्यादा देशों/इलाकों और भाषाओं में ये सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं.

होम पेज पर 'ताज़ा खबरें' शेल्फ़

अगर खबर के लिहाज़ से कोई अहम घटना होती है, तो YouTube के होम पेज पर आपको 'ताज़ा खबरें' शेल्फ़ दिख सकती है. बड़े पैमाने पर हुई त्रासदियां या अहम राजनैतिक घटनाएं इसके उदाहरण हैं. यह शेल्फ़ उन लोगों को दिखेगी जिन्होंने YouTube में साइन-इन किया है और जिनकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा है. अगर आपको इस शेल्फ़ में दिलचस्पी नहीं है, तो इसे खारिज किया जा सकता है. 

Search पर 'मुख्य खबरें' शेल्फ़

YouTube पर किसी खास खबर को खोजने से, आपको खोज के नतीजों में 'मुख्य खबरें' शेल्फ़ दिख सकती है. अगर यह खबर दिन भर की बड़ी खबरों में से एक होगी, तो 'मुख्य खबरें' शेल्फ़ में इस खबर के वीडियो दिखाए जाएंगे. 'मुख्य खबरें' शेल्फ़, हर उम्र के लोगों को दिखती है और इसे खारिज नहीं किया जा सकता.  

होम पेज पर 'मुख्य खबरें' शेल्फ़

YouTube पर अक्सर खबरें देखने या खोजने वाले लोगों को होम पेज पर 'मुख्य खबरें' शेल्फ़ दिख सकती है. 'मुख्य खबरें' शेल्फ़ में, दिन भर की बड़ी खबरों के वीडियो दिखते हैं. यह शेल्फ़, हर उम्र के ऐसे लोगों को दिखेगी जिन्होंने YouTube में साइन इन किया है.

YouTube.com/news

YouTube.com/news पर, दिन भर की मुख्य खबरें और वीडियो दिखते हैं. youtube.com/news पर, आपको प्रयोग के तौर पर उपलब्ध कुछ सुविधाएं भी दिख सकती हैं. इन सुविधाओं से, आपको खबरों के अलग-अलग स्रोत से अलग-अलग फ़ॉर्मैट में कॉन्टेंट देखने को मिल सकता है. 

Search में, किसी बड़ी खबर के बारे में पल-पल के अपडेट देने वाला पैनल

किसी ब्रेकिंग न्यूज़ के बारे में खोजने पर, आपको जानकारी देने वाला एक पैनल दिख सकता है. इस पैनल में, अलग-अलग सोर्स से, उस खबर से जुड़े हर पल के अपडेट दिखाए जाते हैं. जानकारी देने वाले पैनल में, न्यूज़ वेबसाइटों का लिंक भी दिया होता है, ताकि वेबसाइट पर जाकर पूरी खबर पढ़ी जा सके. ये वेबसाइटें, किसी ऐसे YouTube चैनल से जुड़ी होनी चाहिए जो ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो.

खबरों के लिए वॉच पेज

खबरों के वॉच पेज के ज़रिए, YouTube पर आधिकारिक और अलग-अलग सोर्स से मिली खबरें एक साथ दिखेंगी. इससे दर्शकों को किसी खबर के बारे में गहराई से जानने और उसके अलग-अलग पहलुओं के बारे में जानने में मदद मिलेगी.

वॉच पेज पर खबरों को अलग-अलग फ़ॉर्मैट में देखा जा सकता है. इसमें ये भी शामिल होंगे: 

  • नए अपडेट, जिसमें खबरों से जुड़ा सबसे हाल ही का वीडियो कवरेज होगा. 
  • एक्सप्लेनेशंस और कमेंट्री, जिसमें खबरों के विषय से जुड़ा अन्य कॉन्टेक्स्ट होगा.
  • लाइव खबर, जिसमें मौजूदा घटनाओं की लाइव स्ट्रीम होंगी.
  • शॉर्ट वीडियो, जिसमें लोग खबरों से जुड़े नए अपडेट फटाफट देख पाएंगे.

किसी खास खबर का वॉच पेज, अखबार के आइकॉन वाले वीडियो पर क्लिक करके खोला जा सकता है. यह आइकॉन, YouTube होम पेज, खबर के डेस्टिनेशन पेज या खोज के नतीजों में दिखता है.

ध्यान दें: यह एक मॉक डिसप्ले है, जो सिर्फ़ इलस्ट्रेशन के लिए है.

सुझाव/राय देना या शिकायत करना

अगर YouTube पर खबरों से जुड़ी सुविधाओं के बारे में आपका कोई सुझाव, शिकायत या राय है, तो:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2512024076294022755
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false