तीसरे पक्ष के किए गए Content ID दावे देखना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

अगर आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े किसी चैनल पर, ऐसा वीडियो अपलोड किया जाता है जिसमें तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट इस्तेमाल हुआ है, तो उस चैनल पर Content ID का दावा किया जा सकता है. आपके पास 'Studio कॉन्टेंट मैनेजर' या वीडियो रिपोर्ट में जाकर, ऐसे वीडियो देखने का विकल्प है जिन पर तीसरे पक्ष ने Content ID के दावे किए हैं.

सलाह: किसी चैनल के ख़िलाफ़ तीसरे पक्ष का Content ID दावा किए जाने पर सूचना पाने के लिए, सेटिंग उसके बाद खास जानकारी पर जाएं. इसके बाद, तीसरे पक्ष के दावे की सूचना को सेट अप करें.

'Studio कॉन्टेंट मैनेजर' में तीसरे पक्ष के दावे देखना

'Studio कॉन्टेंट मैनेजर' में, तीसरे पक्ष के किए गए Content ID दावे देखने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, वीडियो को चुनें.
  3. फ़िल्टर बार  उसके बाद कॉपीराइट दावे पर क्लिक करें.

वीडियो रिपोर्ट में तीसरे पक्ष के दावे देखना

वीडियो रिपोर्ट में, आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े चैनलों पर अपलोड किए गए वीडियो की जानकारी दिखती है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि किसी तीसरे पक्ष ने वीडियो पर दावा किया है या नहीं. वीडियो रिपोर्ट में, यह जानकारी देखने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, रिपोर्ट को चुनें.
  3. वीडियो टैब पर क्लिक करें.
  4. रिपोर्ट के उस वर्शन पर क्लिक करें जिसे डाउनलोड करना है. .CSV फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगी.
  5. .CSV फ़ाइल खोलें.
  6. जिन वीडियो पर तीसरे पक्ष ने Content ID के दावे किए हैं उन्हें देखें. इसके लिए, “claim_by_another_owner” कॉलम को “हां” पर फ़िल्टर करें.
सलाह: ऐसे दावों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, वीडियो आईडी को कॉपी करके, कॉन्टेंट मैनेजर के खोज बार में चिपकाएं.

ध्यान रखें:

जब आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ा कोई चैनल, ऐसा वीडियो अपलोड करता है जिस पर कॉपीराइट का दावा किया जाता है, तो:

  • पहले पक्ष के किसी भी दावे (“अपलोड करने वाले व्यक्ति का दावा”) को तब तक बरकरार रखा जाता है, जब तक कि वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति, उसे मैन्युअल तरीके से हटा न दे. इसके अलावा, वीडियो मिटाए जाने की वजह से भी दावे हट सकते हैं.
  • दावे के लिए मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीतियों को तब तक लागू नहीं किया जाता, जब तक कि तीसरे पक्ष के Content ID दावों पर कोई फ़ैसला नहीं लिया जाता. हालांकि, जियो-फ़ेंसिंग (भौगोलिक आधार पर रोक लगाना) से जुड़ी उन नीतियों को लागू किया जा सकता है जो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने तीसरे पक्ष के दावे से पहले तय की हैं.

जब आपकी ओर से किसी दूसरे चैनल के अपलोड किए गए वीडियो पर दावा किया जाता है:

  • पहले पक्ष के किसी भी दावे (“अपलोड करने वाले व्यक्ति का दावा”) को तब तक बरकरार रखा जाता है, जब तक कि वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति, उसे मैन्युअल तरीके से हटा न दे. इसके अलावा, वीडियो मिटाए जाने की वजह से भी दावे हट सकते हैं. हालांकि, वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को सिर्फ़ कुछ वीडियो से कमाई करने का विकल्प मिलेगा. जैसे, कवर वर्शन से होने वाली आय के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले वीडियो.

ध्यान दें: वीडियो से कमाई करने की स्थिति देखने के लिए, वीडियो पेज पर जाएं

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2375755508858463365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false