सूचना

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देश से जुड़े नए अपडेट पाने के लिए, YouTube सहायता केंद्र पर जाएं. यहां आप, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश के बारे में हमारे पोस्ट देख सकते हैं. सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें

YouTube पर अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की खास जानकारी

अगर आपके पास अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा है, तो हम आपसे अपने वीडियो को रेटिंग देने के लिए कहेंगे. आपको यह रेटिंग, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के हिसाब से देनी होगी..

YouTube Self-Certification Program

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने के लिए क्यों कहा जाता है?

आपके इनपुट की मदद से, हम कमाई से जुड़े फ़ैसले ज़्यादा सटीक तरीके से और कम समय में ले सकते हैं. वीडियो खुद प्रमाणित करने से:

  1. अपने वीडियो में मौजूद कॉन्टेंट के बारे में हमें जानकारी दी जा सकती है.
  2. इसके बाद, हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) आपके वीडियो की जांच करके, कमाई करने से जुड़ा फ़ैसला लेंगे.
  3. हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम के फ़ैसले से सहमत न होने पर, मानवीय समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.
  4. समीक्षा करने वाला व्यक्ति, आपके वीडियाे की जांच करेगा और सुझाव देगा. आपके पास यह देखने का विकल्प होगा कि वीडियो के किस हिस्से काे लेकर, आपके और समीक्षा करने वाले व्यक्ति के बीच सहमति नहीं है. उदाहरण के लिए, “आपत्तिजनक भाषा” या “संवेदनशील मुद्दे”.

अगर आपकी तरफ़ से, हमें हर बार वीडियो की रेटिंग सटीक मिलती है, तो हम ऑटोमेटेड सिस्टम के बजाय आपके इनपुट पर ज़्यादा भरोसा करेंगे. आपके इनपुट का इस्तेमाल, हमारे सिस्टम को बेहतर बनाने में भी किया जाएगा. इससे, कमाई करने वाले क्रिएटर्स की पूरी कम्यूनिटी को फ़ायदा होगा.

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा, “बच्चों के लिए बने” के तौर पर मार्क किए गए वीडियो के लिए उपलब्ध है. बच्चों और परिवार के लिए, वीडियो बनाने के सबसे सही तरीके जानें. साथ ही, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे उन दिशा-निर्देशों के बारे में जानें जो खास तौर पर, बच्चों के लिए बने वीडियो के लिए बनाए गए हैं.

आपको क्या करना होगा

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा वाले टूल का इस्तेमाल करके, आपको इन्हें रेटिंग देनी होगी:

  • ऐसे सभी नए वीडियो जिनमें विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की जाती है.
  • अपलोड किए गए पिछले वीडियो, जिन पर अब आपको विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करनी है.

आपको ऐसे मौजूदा वीडियो को रेटिंग नहीं देनी है जिन पर विज्ञापन की सुविधा चालू हो.

वीडियो को रेटिंग देने का तरीका

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के हिसाब से अपने वीडियो को रेटिंग देने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube Studio में वीडियो अपलोड करने का तरीका अपनाएं. जब आपका वीडियो अपलोड हो रहा हो, तब कमाई करना ड्रॉपडाउन चुनें उसके बाद चालू करें पर क्लिक करें उसके बाद हाे गया पर क्लिक करें उसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  2. बेहतर सेटिंग पेज पर जाकर, अपने काम की सुविधा चुनें उसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं पेज पर दिए गए सवालों की सूची भरें उसके बाद रेटिंग सबमिट करें पर क्लिक करें उसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • अगर आपके वीडियो में, सवालाें की सूची में दिया गया कॉन्टेंट शामिल नहीं है, तो नीचे स्क्राेल करके “इनमें से कोई नहीं” के बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
  4. जांच करें पेज पर, हमारे सिस्टम का इस्तेमाल यह पता करने के लिए किया जाता है कि विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से आपका वीडियो ठीक है या नहीं. ऐसा तब किया जाता है, जब आपने वीडियो की रेटिंग कर दी हो. इसके बाद, उसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • अगर आपको लगता है कि हमारे सिस्टम से गलती हुई है, तो यह जांच की जा सकती है कि विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं. इसकी मदद से, अपने वीडियो की मानवीय समीक्षा का अनुरोध किया जा सकता है.
  5. यह चुनें कि आपका वीडियाे किसे दिखे.
  6. हो गया पर क्लिक करें.

क्या 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट किए गए वीडियो को खुद रेटिंग दी जा रही है? अगर ऐसा है, तो बच्चों और परिवार के लिए वीडियो बनाने के हमारे सबसे सही तरीके ज़रूर जानें. वीडियो को 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर मार्क करने का तरीका जानने के लिए, इस पेज पर जाएं. मार्क करने के बाद, Studio में अपने वीडियो खुद प्रमाणित किए जा सकेंगे.

अपनी रेटिंग की स्थिति जानना

कार्यक्रम में शामिल होने पर, आपको रेटिंग के सटीक होने की जानकारी देने वाला पेज दिखेगा.

  • देखें कि आपकी रेटिंग कितनी सटीक है.
  • देखें कि कहां-कहां YouTube और आपकी रेटिंग में अंतर है.
  • रेटिंग देने वाले हमारे समीक्षकों से सुझाव मांगें या उनके दिए गए सुझाव देखें.

आपको यह जानकारी मिलती है कि आपकी अब तक की रेटिंग, हमारे सिस्टम और मानवीय समीक्षकाें की रेटिंग से कितनी मिलती-जुलती है. आम तौर पर, 20 वीडियो की रेटिंग देखने के बाद, हमें पता चल जाता है कि आपकी रेटिंग कितनी सटीक है. यह जानकारी अहम है, क्योंकि आपकी रेटिंग जितनी सटीक होगी उतना ही हमारे लिए तय करना आसान होगा कि आपके वीडियो पर कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएं.

सटीक रेटिंग को पढ़ने का तरीका
जितने ज़्यादा वीडियो को रेटिंग दी जाती है उतना ही इस बात का पता चलता है कि आपकी रेटिंग, हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम और मानव समीक्षकों की रेटिंग से कितनी मिलती-जुलती है.

रेटिंग की स्थिति वाला अपना पेज ढूंढना

  1. जिस चैनल से अपने वीडियो खुद प्रमाणित किए जा रहे हैं उससे YouTube में साइन इन करें.
  2. https://studio.youtube.com/channel/UC/videos/contentratings पर जाएं.
  3. आपको रेटिंग की स्थिति वाला पेज दिखेगा.

रेटिंग की स्थिति वाले पेज पर मौजूद ये कॉलम क्या जानकारी देते हैं

  • वीडियो: जिस वीडियो काे रेटिंग दी गई.
  • वीडियाे को रेटिंग देने की तारीख: जिस तारीख को आपने वीडियो को रेटिंग दी.
  • आपकी रेटिंग: आपने वीडियो को जो रेटिंग दी है उसके आधार पर हमारा सिस्टम अनुमान लगाता है कि आपका वीडियो कितनी कमाई करेगा.
  • YouTube रेटिंग: यह रेटिंग इस बात से तय हाेती है कि YouTube के सिस्टम या मानवीय समीक्षकाें के हिसाब से वीडियो कितनी कमाई करेगा.
  • YouTube की समीक्षा का तरीका: आपको दो अलग-अलग आइकॉन दिखेंगे. इनमें से एक आइकॉन का मतलब है कि आपके वीडियो की समीक्षा, ऑटोमेटेड सिस्टम ने की है. दूसरे का मतलब है कि वीडियो की समीक्षा, YouTube की नीति के जानकार ने की है.
    • कंप्यूटर: इस आइकॉन का मतलब है कि ऑटोमेटेड सिस्टम ने तय किया है कि आपके वीडियो पर कमाई की सुविधा चालू की जानी चाहिए या नहीं.
    • विशेषज्ञ: इस आइकॉन का मतलब है कि वीडियो की समीक्षा, YouTube की नीति के जानकार ने की है.
  • कार्रवाई: इस कॉलम से पता चलता है कि कमाई करने से जुड़े फ़ैसले के लिए क्या किया जा सकता है.
    • समीक्षा के लिए अनुरोध: हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम ने आपके वीडियो की समीक्षा की. हमारे सिस्टम हमेशा सही फ़ैसले नहीं ले पाते. आपके पास समीक्षा के लिए अनुरोध करें पर क्लिक करने का विकल्प है. इसके बाद, नीति का कोई जानकार वीडियाे से कमाई करने के बारे में आखिरी फ़ैसला लेगा.
    • सुझाव देखें: इसका मतलब है कि नीति के जानकार ने आपके वीडियो की समीक्षा कर ली है और आखिरी फ़ैसला ले लिया है. मानव समीक्षक वीडियाे से कमाई करने को लेकर जो फ़ैसला लेते हैं उसे बदला नहीं जा सकता. सुझाव देखें पर क्लिक करने से, आपको यह पता चलेगा कि अपने वीडियो के लिए दी गई आपकी रेटिंग और नीति के जानकारों की रेटिंग के बीच क्या अंतर है. विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से कमाई करने की समीक्षा कैसे की जाती है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
आपकी दी गई रेटिंग का चैनल पर क्या असर पड़ता है
आपकी रेटिंग की स्थिति इस पर आधारित होगी कि वीडियो से कमाई करने काे लेकर जो रेटिंग आपने दी है वह कमाई से जुड़े हमारे फ़ैसले से कितनी बार मेल खाती है.
अगर आपने ज़्यादातर वीडियो को सही रेटिंग दी है: इसका मतलब है कि हम आपके इनपुट का इस्तेमाल, यह तय करने के लिए करेंगे कि आपके वीडियो पर कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएं.
अगर आपने ज़्यादातर वीडियो को गलत रेटिंग दी है, रेटिंग नहीं दी है या आपको रेटिंग के बारे में जानकारी नहीं है: आपको नीति के जानकारों के सुझाव ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ने चाहिए. इससे विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश बेहतर तरीके से समझे जा सकेंगे या ज़्यादा वीडियो को ठीक तरह से रेटिंग देने के बारे में आपकी जानकारी बढ़ेगी. सही रेटिंग देने पर, आपके इनपुट का इस्तेमाल यह तय करने के लिए ज़्यादा किया जाएगा कि वीडियो पर कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएं.
सही रेटिंग करने की आपकी समझ समय के साथ बेहतर हाेती जाती है.

कार्यक्रम से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मुझे अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा का ऐक्सेस कैसे मिलेगा?

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा का ऐक्सेस मिलने पर, आपको YouTube Studio पर एक मैसेज दिखेगा. इससे पता चलेगा कि अब अपने वीडियो को रेटिंग दी जा सकती है. यह सुविधा आम तौर पर, YouTube Partner Program में शामिल होने के एक या दो महीने बाद मिलती है. 

क्या वीडियो को रेटिंग देने का मतलब यह है कि अपने वीडियो से हमेशा कमाई की जा सकेगी?

अगर आपका वीडियो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं है और आपने विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने की कोशिश की है, तो भी हमारी नीति के जानकार आपके वीडियो से कमाई करने की सुविधा बंद कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि समय के साथ, पीले आइकॉन की संख्या कम की जा सकती है. इसके लिए, आपको इस बारे में हर बार सही फ़ैसला लेना होगा कि आपके वीडियो से कमाई करने की सुविधा चालू की जानी चाहिए या नहीं. यह बदलाव इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि हम अपने ऑटोमेटेड सिस्टम के बजाय आपकी रेटिंग का इस्तेमाल यह तय करने के लिए कर रहे हैं कि आपके वीडियो पर कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएं.

क्या अपने वीडियो को सार्वजनिक करने से पहले, उससे कमाई करने की स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकती है?
अपने वीडियो को सार्वजनिक करने से पहले उससे कमाई करने की स्थिति के बारे में जानने के लिए, वीडियो अपलोड होने के दौरान उसकी जांच पूरी होने का इंतज़ार करें. इससे आपको पता चलेगा कि विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं.
अपनी रेटिंग को कैसे ज़्यादा सटीक बनाया जा सकता है?
अपनी रेटिंग को ज़्यादा सटीक बनाने के ये तीन तरीके हैं:

अपलोड के दौरान 'जांच करें' पेज का इस्तेमाल करना

जांच करें पेज का इस्तेमाल करके, वीडियो अपलोड करने से पहले, यह जांच की जा सकती है कि विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से आपका वीडियो ठीक है या नहीं. इस पेज से, अपने वीडियो पर कॉपीराइट दावों के बारे में भी जानकारी मिलती है.
हमारे दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह समझना
विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के हिसाब से, वीडियो खुद प्रमाणित करने के लिए बनी हमारी गाइड देखें. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि विज्ञापन देने वाले सभी लोगों के लिहाज़ से कौनसा वीडियो सही है और कौनसा गलत है. अगर बच्चों के लिए बने अपने वीडियो को खुद रेटिंग दी जा रही है, तो बच्चों और परिवार के लिए वीडियो बनाने के सबसे सही तरीके ज़रूर जानें.
YouTube के समीक्षकों से सुझाव पाना
अगर आपको अब भी अपने वीडियो को रेटिंग देने में समस्या आ रही है, तो:
  1. अपने वीडियो को रेटिंग दें.
  2. वीडियो की मानवीय समीक्षा कराने का अनुरोध करें.
    • अपने वीडियो को 'विज्ञापनों के लिए सही नहीं' रेटिंग देने के बाद मानवीय समीक्षा का अनुरोध करने पर, हम वीडियो की समीक्षा जल्दी करेंगे.
  3. इसके बाद, हमारे समीक्षक आपके वीडियो की समीक्षा करेंगे और कमाई करने के बारे में आखिरी फ़ैसला देंगे.
  4. समीक्षक से मिला सुझाव पढ़ें.
अगर मैंने भूल से अपने वीडियो को गलत रेटिंग दी हो, तो क्या होगा?

कमाई करने से जुड़े सही फ़ैसले लेने के लिए, हम चाहते हैं कि आपकी रेटिंग का इस्तेमाल करें. इसके लिए, ज़रूरी है कि आप अपने वीडियो काे सही रेटिंग देने की पूरी कोशिश करें.

विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के हिसाब से बार-बार और गंभीर गलतियां दिखने पर, आपके चैनल की समीक्षा की जाएगी. इससे यह तय किया जाएगा कि आपका चैनल 'YouTube Partner Program' की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है या नहीं.

टीवी की तुलना में YouTube पर वीडियो के दिशा-निर्देश अलग क्यों हैं?
टीवी की तुलना में YouTube पर विज्ञापन देने वालों की अलग उम्मीदें होती हैं. टीवी पर वीडियो दिखाए जाने से पहले, विज्ञापन देने वालों के पास उसकी समीक्षा करने का मौका होता है. इससे वे यह पता लगा सकते हैं कि वीडियो उनके हिसाब से सही है या नहीं. विज्ञापन देने वाले, YouTube पर ऐसे सभी वीडियो की समीक्षा नहीं कर सकते जिन पर उनके विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं. विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों से पता चलता है कि विज्ञापन देने वाले, अपने ब्रैंड को किस तरह के कॉन्टेंट से जोड़ना पसंद करते हैं. हालांकि, विज्ञापन देने वाले अपनी प्राथमिकताएं बदल सकते हैं. इसलिए, हमारे दिशा-निर्देश उन चीज़ों के बारे में बताते हैं जो दुनिया भर के सभी विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
201881521936034935
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false