शिकायत करने का डेटा देखना

YouTube, उपयोगकर्ताओं के शिकायत किए गए वीडियो की समीक्षा करता है और यह पता लगाता है कि वे वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं या नहीं. आपने YouTube पर जिन वीडियो की शिकायत की है उनकी मौजूदा स्थिति देखने के लिए, शिकायत करने का डेटा पेज पर जाएं:

  • लाइव वीडियो: वे वीडियो जिनकी या तो अभी तक समीक्षा नहीं हुई है या जिनके बारे में हमें लगता है कि वे YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करते.
  • हटाए गए वीडियो: वे वीडियो जो YouTube से हटा दिए गए हैं.
  • पाबंदी वाले वीडियो: ऐसे वीडियो जिन पर किसी तरह की पाबंदी लगाई गई हो. जैसे- उम्र से जुड़ी पाबंदी या कुछ ही सुविधाएं इस्तेमाल करने की पाबंदी.

कुछ वीडियो पर आपको “इस वीडियो के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है” लिखा हुआ दिख सकता है. ऐसा तब दिखता है, जब क्रिएटर ने वीडियो हटा दिया हो या अन्य वजहों से वह YouTube पर उपलब्ध न हो. उदाहरण के लिए, जब वीडियो आपके देश में उपलब्ध न हो.

शिकायत वाले वीडियो उस क्रम में दिखते हैं जिस क्रम में उनकी शिकायत की गई है. इसका मतलब है कि नई शिकायतें पहले दिखेंगी और पुरानी बाद में. अगर आपने किसी वीडियो की शिकायत एक से ज़्यादा बार की है, तो वह वीडियो सूची में सबसे ऊपर तब ही दिखेगा, जब आपने हाल ही में उसकी शिकायत की हो.

कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि शिकायत किया गया वीडियो, शिकायत करने के डेटा वाले पेज पर न दिखे. इसका मतलब है कि कई उपयोगकर्ताओं ने पहले ही उस वीडियो की शिकायत कर दी है और हम उन शिकायतों के आधार पर वीडियो की समीक्षा कर रहे हैं. हम इस सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में आप अपनी सारी शिकायतें, इस पेज पर देख सकें. भले ही, वीडियो की शिकायत पहले ही की जा चुकी हो.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10341531109442425555
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false