YouTube क्रिएटर अवॉर्ड के बारे में जानकारी

YouTube क्रिएटर अवॉर्ड, उन क्रिएटर्स को सम्मानित करने का एक तरीका है जो अपने चैनलों की परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने के लिए शानदार कोशिशें कर रहे हैं और ज़िम्मेदारी के साथ कम्यूनिटी को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. क्रिएटर अवॉर्ड पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि क्रिएटर्स इसकी ज़रूरी शर्तें पूरी करें और हमारी नीतियों का पालन करें.

YouTube क्रिएटर अवॉर्ड

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

जानें कि आपका चैनल, YouTube क्रिएटर अवॉर्ड पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं. अगर आपका चैनल ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो अवॉर्ड के लिए रिडेंप्शन कोड पाएं:

YouTube क्रिएटर अवॉर्ड पाएं 
 

ज़रूरी शर्तें

क्रिएटर अवॉर्ड पाने के लिए, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • चैनल पर सदस्यों की संख्या इतनी हो:
    • सिल्वर अवॉर्ड के लिए: आपके चैनल पर सदस्यों की संख्या 1,00,000 होनी चाहिए
    • गोल्ड अवॉर्ड के लिए: आपके चैनल पर सदस्यों की संख्या 10,00,000 होनी चाहिए
    • डायमंड अवॉर्ड के लिए: आपके चैनल पर सदस्यों की संख्या 1,00,00,000 होनी चाहिए
    • रेड डायमंड अवॉर्ड के लिए: आपके चैनल पर सदस्यों की संख्या 10,00,00,000 होनी चाहिए
  • आपका चैनल चालू हो और उस पर पिछले छह महीनों में वीडियो अपलोड किए गए हों.
  • आपके चैनल पर, फ़िलहाल कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की कोई स्ट्राइक मौजूद न हो. साथ ही, आपके चैनल पर पिछले एक साल में उल्लंघन की कोई स्ट्राइक न भेजी गई हो.
  • आपका चैनल YouTube की सेवा की शर्तें पूरी करता हो.
  • आपके चैनल को YouTube Partner Program से निलंबित न किया गया हो.
  • आपका चैनल बंद नहीं किया गया हो या किसी ऐसे खाते से नहीं जुड़ा हो जिसे बंद कर दिया गया है.
  • आपके चैनल पर किसी भी तरह का भ्रामक, स्पैम या धोखाधड़ी वाला कॉन्टेंट न हो.
  • आपका मुख्य कॉन्टेंट ओरिजनल हो. ऐसा हो सकता है कि अवॉर्ड के लिए उन चैनलों पर विचार न किया जाए जो दूसरे क्रिएटर्स के कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट या किरदारों का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, दूसरे क्रिएटर्स के ऑडियो या वीडियो को जोड़कर कॉन्टेंट बनाने वाले, म्यूज़िक रीमिक्स करने वाले, और प्लेलिस्ट बनाकर दिखाने वाले चैनल भी क्रिएटर अवॉर्ड पाने से चूक सकते हैं.

अवॉर्ड पाने के लिए, YouTube Partner Program (YPP) का सदस्य होना ज़रूरी नहीं है. YouTube अपनी सूझ-बूझ से तय करता है कि क्रिएटर अवॉर्ड किसे देना है. यह तय करने के लिए, YouTube हर चैनल की बारीकी से समीक्षा करता है और देखता है कि वह चैनल, अवॉर्ड पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं. 

क्रिएटर अवॉर्ड सिर्फ़ निजी इस्तेमाल के लिए होते हैं. इन्हें न तो चैनल की टीम के सदस्यों के अलावा किसी और को दिया जा सकता है और न ही इन्हें बेचा जा सकता है. इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ अनुशासन से जुड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

इस तरह की कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • अवॉर्ड वापस लेना
  • आने वाले समय में किसी भी अवॉर्ड के लिए अयोग्य घोषित करना
  • आपका YouTube या Google खाता बंद करना
YouTube क्रिएटर अवॉर्ड के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

यह अवॉर्ड किन देशों/इलाकों में उपलब्ध है

फ़िलहाल, YouTube क्रिएटर अवॉर्ड इन देशों/इलाकों में नहीं भेजे जा सकते:

  • बेलारूस
  • क्यूबा
  • ईरान
  • उत्तर कोरिया
  • रूस
  • सोमालिया
  • सूडान
  • सीरिया
  • यूक्रेन

YouTube क्रिएटर अवॉर्ड को रिडीम करना

अवॉर्ड पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, हम आपको एक रिडेंप्शन कोड भेजेंगे. अपने अवॉर्ड को रिडीम करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. हमने आपको जो रिडेंप्शन कोड भेजा है उसे कॉपी करें.
    1. अगर आपसे रिडेंप्शन कोड खो गया है, तो उसे वापस पाने के लिए, क्रिएटर अवॉर्ड की ज़रूरी शर्तों से जुड़े सवाल-जवाब वाले पेज पर जाएं.
  2. क्रिएटर अवॉर्ड रिडीम करने से जुड़ी वेबसाइट पर जाएं और अपना कोड डालें.
  3. शिपिंग से जुड़ी जानकारी दें और बताएं कि अवॉर्ड पर आपके चैनल का नाम किस तरह लिखा जाए.
  4. अपने अवॉर्ड को रिडीम करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, “अभी ऑर्डर करें” को चुनें.

क्रिएटर अवॉर्ड रिडीम करते समय, ब्राज़ील या भारत में रहने वाले क्रिएटर्स से, टैक्स आईडी (पैन नंबर) जैसी अतिरिक्त जानकारी मांगी जाएगी. आपके देश/इलाके में मौजूद कस्टम ऑफ़िस को यह जानकारी देना ज़रूरी है.

अवॉर्ड की शिपिंग और डिलीवरी

शिपिंग की जानकारी सबमिट करने और अवॉर्ड रिडीम करने के बाद, अवॉर्ड को दो से तीन हफ़्तों में आप तक डिलीवर कर दिया जाएगा. जो ऑर्डर 1 जून, 2023 के बाद किए गए हैं उन्हें यहां ट्रैक किया जा सकता है. अवॉर्ड सही समय पर पहुंच जाए, इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें:

  • शिपिंग की जानकारी सबमिट करते समय, अपना पूरा कानूनी नाम लिखना न भूलें. अगर आपको अपना अवॉर्ड कस्टम या डिलीवरी ऑफ़िस से लेना पड़े, तो ऐसी स्थिति में इससे आपको मदद मिलेगी.
  • अवॉर्ड भेजे जाने पर, आपको शिपिंग कंपनी से एक ईमेल मिलेगा. इसमें अवॉर्ड को ट्रैक करने के लिए, एक ट्रैकिंग नंबर होगा. अवॉर्ड को ट्रैक करने से जुड़ी सूचनाएं पाने के लिए साइन अप करें, ताकि अवॉर्ड आप तक सही समय पर पहुंच जाए.
  • अगर अवॉर्ड को डिलीवर करने वाली कंपनी आपसे ज़्यादा दस्तावेज़ या जानकारी मांगे, तो उसे देना आपकी ज़िम्मेदारी है. इसकी मदद से ही, क्रिएटर अवॉर्ड की कस्टम जांच पूरी हो सकेगी या उसे आप तक पहुंचाया जा सकेगा.
  • कुछ देशों/इलाकों में कस्टम ड्यूटी और/या टैक्स चुकाना होता है. इसे चुकाने की ज़िम्मेदारी आपकी है. कानूनी तौर पर, YouTube ये खर्चे नहीं उठा सकता. इनमें इन देशों के अलावा और भी देश शामिल हो सकते हैं: आर्मेनिया, अज़रबैजान, बेलारूस, कंबोडिया, किर्गिस्तान, रूस, यूक्रेन, और उज़्बेकिस्तान.
  • डिलीवरी कंपनी के मैसेज, कॉल या ईमेल का जवाब न देने पर, आपका क्रिएटर अवॉर्ड वापस जा सकता है या खो भी सकता है. ऐसे मामलों में, अगर आपको क्रिएटर अवॉर्ड चाहिए, तो इसके बदले दूसरा अवॉर्ड खरीदना पड़ सकता है.
  • अवॉर्ड मिलने के बाद, आपको हुए किसी भी नुकसान की शिकायत, सात दिनों के अंदर Society Awards को करनी होगी. इसके लिए, यह फ़ॉर्म सबमिट करें. आपको अवॉर्ड और बॉक्स की फ़ोटो भेजनी होंगी. इसलिए, कृपया पैकेजिंग की सारी सामग्री अपने पास रखें. इससे मौजूदा अवॉर्ड को बदलकर नया अवार्ड लिया जा सकता है. कृपया ध्यान दें कि ओरिजनल अवॉर्ड वापस आने और उसका आकलन करने के बाद ही, बिना किसी शुल्क के नया अवॉर्ड दिया जाएगा.

शिपिंग से जुड़ी किसी भी समस्या या सवाल के लिए, यहां हमारी प्रोडक्शन टीम से संपर्क करें.
YouTube क्रिएटर अवॉर्ड के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7533014823844480775
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false