Copyright Match Tool का इस्तेमाल करना

Copyright Match Tool, उन वीडियो की पहचान अपने-आप कर सकता है जो YouTube पर मौजूद अन्य वीडियो से मिलते-जुलते हैं या उनके मिलते-जुलते होने की संभावना है. मिलते-जुलते वीडियो की पहचान हो जाने के बाद, YouTube Studio में जाकर उसकी समीक्षा की जा सकती है. साथ ही, आगे की कार्रवाई भी तय की जा सकती है.

Copyright Match Tool का इस्तेमाल करने का तरीका

यह टूल कैसे काम करता है

Copyright Match Tool, YouTube के हर उस उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध है जिसने कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का मान्य अनुरोध सबमिट किया है. आपका वीडियो हटाने का अनुरोध स्वीकार हो जाने के बाद, Copyright Match Tool, YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो स्कैन करना शुरू कर देता है. इससे उन वीडियो से मिलते-जुलते होने की संभावना वाले वीडियो का पता चलता है जिन्हें आपने हटाने का अनुरोध किया है. इसके बाद, मिलते-जुलते होने की संभावना वाले इन वीडियो की समीक्षा करके, यह तय किया जा सकता है कि आगे क्या कार्रवाई की जाए.

Copyright Match Tool, स्कैन करके ऐसे वीडियो खोजता है जो आपके ही वीडियो हैं, लेकिन उन्हें अन्य YouTube चैनलों पर पूरा अपलोड कर दिया गया है. इस टूल का इस्तेमाल, YouTube Partner कार्यक्रम (YPP) से जुड़े पार्टनर या ऐसा कोई भी चैनल कर सकता है जिसने यह फ़ॉर्म भरा है और जिसे अधिकारों को मैनेज करने वाले किसी बेहतर टूल की ज़रूरत है. यह टूल उन वीडियो को स्कैन करता है जिन्हें आपका वीडियो अपलोड होने के बाद अपलोड किया गया है. इसलिए, यह ज़रूरी है कि आपने ही उस वीडियो को YouTube पर सबसे पहले अपलोड किया हो.

Copyright Match Tool का गलत इस्तेमाल करने पर, आपसे इस सुविधा का ऐक्सेस वापस लिया जा सकता है या आपके YouTube खाते को बंद किया जा सकता है. इसके अलावा, YouTube के साथ आपकी साझेदारी को खत्म किया जा सकता है. टूल के गलत इस्तेमाल में, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने के अनुरोध की प्रोसेस का जान-बूझकर या बार-बार गलत इस्तेमाल करना शामिल है. इसके अलावा, मिलते-जुलते वीडियो ढूंढने के सिस्टम की जांच करना या रिवर्स इंजीनियरिंग करना भी टूल का गलत इस्तेमाल माना जाता है.

मिलते-जुलते वीडियो की समीक्षा करना और उन पर कार्रवाई करना

मिलते-जुलते वीडियो की समीक्षा करने से पहले, ध्यान रखें कि अगर हमें कोई मिलता-जुलता वीडियो मिला है, तो यह ज़रूरी नहीं है कि वह वीडियो आपके कॉपीराइट का उल्लंघन भी करता हो. हर मिलते-जुलते वीडियो की समीक्षा करके, यह देखना आपकी ज़िम्मेदारी है कि किसी वीडियो पर फ़ेयर यूज़, फ़ेयर डीलिंग या कॉपीराइट से जुड़ा कोई अन्य अपवाद तो लागू नहीं हो रहा है.

अपने वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो की समीक्षा करने और उन पर कार्रवाई करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉपीराइट  को चुनें.
  3. मिलते-जुलते वीडियो टैब पर क्लिक करें.
  4. मिलते-जुलते वीडियो की समीक्षा करें. वीडियो को मिले व्यू की संख्या (कुल व्यू) या चैनल के सदस्यों की संख्या (सदस्य) के हिसाब से वीडियो खोजने के लिए, फ़िल्टर  लगाया जा सकता है.
  5. जिस वीडियो पर कार्रवाई करना है उसके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें. इनमें से कोई कार्रवाई चुनें:
    • संग्रहित करें: यह विकल्प मिलते-जुलते वीडियो टैब से, मिलता-जुलता वीडियो हटा देता है. हालांकि, मिलते-जुलते वीडियो को न मिटाया जाता है और न ही उस पर कोई असर पड़ता है. संग्रह किए गए मिलते-जुलते वीडियो, आपके संग्रह टैब में दिखते हैं.
    • वीडियो हटाने का अनुरोध करें: इस विकल्प को चुनने पर, 'वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए वेबफ़ॉर्म' पेज खुल जाता है. वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, मिलते-जुलते वीडियो के लिए वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है. अनुरोध सबमिट करने के बाद, उसे वीडियो हटाने के अनुरोध टैब में ट्रैक किया जा सकता है.
    • चैनल से संपर्क करें: इस विकल्प की मदद से, मिलता-जुलता वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को पहले से लिखा हुआ ईमेल भेजा जा सकता है. मैसेज टैब में जाकर, अपने पुराने ईमेल देखे जा सकते हैं.

अपने वीडियो से मिलते-जुलते संभावित वीडियो की समीक्षा करने और उन पर कार्रवाई करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉपीराइट  को चुनें.
  3. वीडियो हटाने के अनुरोध टैब पर क्लिक करें.
  4. मिलते-जुलते वीडियो ढूंढें कॉलम में, आपको मिलते-जुलते होने की संभावना वाले ऐसे वीडियो दिख सकते हैं जिन्हें किसी अन्य चैनल पर फिर से अपलोड किए जाने से अपने-आप नहीं रोका गया था, क्योंकि इन्हें कॉपी करके नहीं बनाया गया था.
  5. किसी पंक्ति पर क्लिक करें. इससे, पंक्ति बड़ी हो जाती है और इसमें वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखती है.
  6. मिलते-जुलते वीडियो देखें पर क्लिक करें. इससे, मिलते-जुलते वीडियो टैब खुल जाता है और मिलते-जुलते होने की संभावना वाले वीडियो दिखाने वाला फ़िल्टर अपने-आप लग जाता है.
  7. जिस वीडियो पर कार्रवाई करना है उसके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें. इनमें से कोई कार्रवाई चुनें:
    • संग्रहित करें: यह विकल्प मिलते-जुलते वीडियो टैब से, मिलता-जुलता वीडियो हटा देता है. हालांकि, मिलते-जुलते वीडियो को न मिटाया जाता है और न ही उस पर कोई असर पड़ता है. संग्रह किए गए मिलते-जुलते वीडियो, आपके संग्रह टैब में दिखते हैं.
    • वीडियो हटाने का अनुरोध करें: इस विकल्प को चुनने पर, 'वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए वेबफ़ॉर्म' पेज खुल जाता है. वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, मिलते-जुलते वीडियो के लिए वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है. अनुरोध सबमिट करने के बाद, वीडियो हटाने के अनुरोध टैब में जाकर, ऐसे वीडियो देखे जा सकते हैं जिन्हें हटाने का आपने अनुरोध किया था.
    • चैनल से संपर्क करें: इस विकल्प की मदद से, मिलता-जुलता वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को पहले से लिखा हुआ ईमेल भेजा जा सकता है. मैसेज टैब में जाकर, अपने पुराने ईमेल देखे जा सकते हैं.
Copyright Match Tool, मिलते-जुलते जिन नए वीडियो का पता लगाता है उनके बारे में अपडेट पाने के लिए, मिलते-जुलते वीडियो टैब को अक्सर देखते रहें. मिलते-जुलते वीडियो मिलने पर, आपको अपने चैनल के पेज पर बेल नोटिफ़िकेशन  भी मिलेंगे.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मिलता-जुलता वीडियो मिलने पर, अगर मैं कुछ नहीं करना चाहूं, तो क्या होगा?
ऐसा ज़रूरी नहीं कि आप मिलते-जुलते हर वीडियो पर कार्रवाई करें. मिलते-जुलते वीडियो टैब से किसी वीडियो को हटाने के लिए, उसे संग्रह में भेजा जा सकता है. हम हर मिलते-जुलते वीडियो को सिर्फ़ एक बार दिखाएंगे. इसलिए, अगर इसे संग्रह में भेजा जाता है, तो यह मिलते-जुलते वीडियो टैब में दोबारा नहीं दिखेगा.
मुझे YouTube पर एक ऐसा वीडियो मिला है जो मेरे वीडियो से मिलता-जुलता है. हालांकि, वह मेरे 'मिलते-जुलते वीडियो' टैब में नहीं था. इस वीडियो के बारे में पता क्यों नहीं चल पाया?
Copyright Match Tool को बनाने का मकसद, उन वीडियो को ढूंढना है जो आपके वीडियो से पूरी तरह या काफ़ी हद तक मिलते-जुलते हैं. अगर किसी व्यक्ति ने आपके वीडियो की बहुत छोटी क्लिप का इस्तेमाल किया है, तो हो सकता है कि उसके बारे में पता न लगे. अगर आपके किसी वीडियो को दोबारा अपलोड किया गया है और आपको उसे हटाना है, तो उसकी शिकायत किसी भी समय की जा सकती है. इसके लिए, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए बने वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
मेरे सभी वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो क्यों नहीं ढूंढे जा सकते?
आपके अपलोड किए गए किसी वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो न ढूंढे जाने के पीछे कुछ वजहें हो सकती हैं:
  • आपने उस वीडियो को YouTube पर सबसे पहले अपलोड न किया हो
  • वीडियो को पहले ही Content ID की मदद से सुरक्षित किया गया है
  • वीडियो पर Content ID का दावा किया गया है
मैं एक संगीतकार हूं. क्या इस टूल की मदद से, अपलोड किए गए वे वीडियो ढूंढे जा सकते हैं जिनमें मेरे गानों का इस्तेमाल किया गया है?

हां, अगर आपके गाने या ऑडियो का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति का वीडियो हटाने के लिए, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए बने वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो Copyright Match Tool ऐसे दूसरे वीडियो भी दिखाएगा जिनमें आपके गाने या ऑडियो का इस्तेमाल किया गया हो. Copyright Match Tool दोबारा अपलोड किए गए ऐसे वीडियो भी ढूंढ सकता है जिनमें ऑडियो बदल दिया गया हो या उसे डब किया गया हो.

ध्यान रखें कि अगर किसी व्यक्ति ने अपने वीडियो में आपके गाने या ऑडियो का एक छोटा हिस्सा इस्तेमाल किया है, तो उस वीडियो को Copyright Match Tool नहीं दिखाएगा. अगर आपको कोई ऐसा वीडियो मिलता है जिसमें आपके ऑडियो का इस्तेमाल आपकी अनुमति के बिना किया गया है, तो उसकी शिकायत किसी भी समय की जा सकती है. इसके लिए, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए बने वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
YouTube मेरे वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो को अपने-आप क्यों नहीं हटाता?

YouTube काे, कॉपीराइट के मालिक ही बता सकते हैं कि उनके कॉन्टेंट का इस्तेमाल उनकी मंज़ूरी के बिना किया जा रहा है. हम सिर्फ़ इतना बता सकते हैं कि वीडियो को पहले किसने अपलोड किया था. हम यह नहीं बता सकते कि वीडियो का मालिक कौन है या उसे अपलोड करने की अनुमति किसके पास है.

कई क्रिएटर्स, दूसरे चैनलों को अपने वीडियो दोबारा अपलोड करने की अनुमति देते हैं. कभी-कभी क्रिएटर्स, वीडियो दोबारा अपलोड करने वाले चैनल से बात करके, उन्हें कानूनी समझौते के तहत वीडियो इस्तेमाल करने का लाइसेंस दे देते हैं. इसके अलावा, वे मिल-जुलकर वीडियो बनाते हैं और उन्हें कई चैनल पर अपलोड भी करते हैं.

इसके अलावा, किसी वीडियो में आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल, हर बार कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं हो सकता. फ़ेयर यूज़ और सभी के लिए उपलब्ध वीडियो, ऐसी कुछ वजहों के उदाहरण हैं जिनके चलते आपके वीडियो किसी अन्य चैनल पर अपलोड करना सही माना जा सकता है.

वीडियो अपलोड करने वालों और उसके मूल कॉपीराइट के मालिकों को बराबर अधिकार देने के लिए, Copyright Match Tool, क्रिएटर्स को वीडियो के दोबारा अपलोड होने की जानकारी देता है. इसके बाद, जब वे मिलते-जुलते वीडियो की समीक्षा कर लेते हैं, तो Copyright Match Tool से आगे की कार्रवाई की जा सकती है.

मैंने एक चैनल के कई वीडियो हटाने का अनुरोध किया है. उस चैनल को अब तक बंद क्यों नहीं किया गया है?

कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाए जाने की प्रोसेस का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए हम सुरक्षा से जुड़े कई कदम उठाते हैं. हमारा सिस्टम पक्का करता है कि किसी चैनल को बंद करने से पहले, उसे अपने ख़िलाफ़ की गई कॉपीराइट की शिकायतों को दूर करने का पूरा मौका मिले.

अगर आपने किसी चैनल के वीडियो हटाने के लिए कई बार अनुरोध किए हैं, लेकिन वह चैनल अब भी दिख रहा है, तो हो सकता है कि हमारा सिस्टम ऐसी ही प्रोसेस के लिए समय ले रहा हो. नियम लागू करने की हमारी नीतियों के तहत यह देखा जाता है कि किसी चैनल के ख़िलाफ़ वीडियो हटाने के कितने अनुरोध किए गए हैं. अगर आपको कोई मिलता-जुलता कॉन्टेंट मिलता रहता है, तो वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है.

क्या किसी पूरे चैनल की शिकायत की जा सकती है?

अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे की निजी जानकारी का इस्तेमाल करके, YouTube पर लोगों को यह धोखा देता है कि वह कोई और व्यक्ति है, तो इसे हम किसी दूसरे के नाम पर काम करना मानते हैं.

अगर आपको लगता है कि आपके नाम पर कोई और काम कर रहा है, तो हमारा किसी दूसरे के नाम पर काम करने वाले की शिकायत वाला वेबफ़ॉर्म भरकर इसकी शिकायत करें. अगर ऊपर दी गई बातें लागू नहीं होती हैं, तो कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले वीडियो की शिकायत करने के लिए, आप हमारे कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए बने वेबफ़ॉर्म को भरें.

Copyright Match Tool को कैसे ऐक्सेस किया जा सकता है?

Copyright Match Tool, YouTube के हर उस उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध है जिसने कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का मान्य अनुरोध सबमिट किया है. वीडियो हटाने का आपका अनुरोध स्वीकार हो जाने के बाद, Copyright Match Tool, YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो को स्कैन करना शुरू कर देगा. इससे उन वीडियो से मिलते-जुलते होने की संभावना वाले वीडियो का पता चलता है जिन्हें हटाने का आपने अनुरोध किया है. हम आपको इन मिलते-जुलते संभावित वीडियो की जानकारी देंगे, ताकि यह तय किया जा सके कि आगे आपको क्या कार्रवाई करनी है.

Copyright Match Tool की सुविधा उस चैनल के लिए भी उपलब्ध है जिसने यह फ़ॉर्म भरा है. साथ ही, जिसे अधिकारों को मैनेज करने वाले किसी बेहतर टूल की ज़रूरत है. YouTube Partner कार्यक्रम (YPP) से जुड़े चैनलों के लिए, यह टूल YouTube Studio में, कॉपीराइट  पेज पर उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
962275533269940681
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false