इनलाइन प्लेयर का इस्तेमाल करना

इनलाइन प्लेयर की मदद से, YouTube ब्राउज़ करते समय भी वीडियो देखे जा सकते हैं.

ध्यान दें: ब्राउज़ करने के दौरान एक तय समय तक वीडियो देखने पर, उसे आपके देखने के इतिहास में जोड़ा जा सकता है. वीडियो देखने के इतिहास को मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इनलाइन प्लेबैक की मदद से, होम पेज  और खोज के नतीजों को ब्राउज़ करते समय, वीडियो देखे जा सकते हैं, उन्हें तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सकता है, और उन्हें पीछे किया जा सकता है. YouTube पर ब्राउज़ करते समय, वीडियो पर कर्सर घुमाकर, उस वीडियो को म्यूट पर चलाएं. साथ ही, अपने-आप चालू होने वाले सबटाइटल के साथ भी चलाएं.

इनलाइन प्लेयर को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग  पर क्लिक करें.
  3. प्लेबैक और परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करें.
  4. इनलाइन प्लेबैक को चालू या बंद करें.

अगर इनलाइन प्लेबैक चालू नहीं है, तो सिर्फ़ वीडियो की तीन सेकंड की झलक देखी जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8555618135880135264
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false