टीवी या गेम कंसोल पर, YouTube से साइन आउट करना या उससे कोई खाता हटाना

टीवी या गेम कंसोल पर, YouTube से साइन आउट करने के अलावा, किसी खाते को हटाया भी जा सकता है. ऐसा अपने डिवाइस या किसी दूसरे डिवाइस से भी किया जा सकता है.

अगर आपके पास डिवाइस है, तो

साइन आउट करने के लिए:

  1. टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर दिया गया मेन्यू चुनें.
  3. खाते में जाने के लिए प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  4. इसके बाद, सूची में से अपना खाता चुनें और साइन आउट करें पर क्लिक करें.

खाता सेटिंग पेज से खाता हटाने के लिए:

  1. टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर दिया गया मेन्यू चुनें.
  3. खाते में जाने के लिए खाते का आइकॉन चुनें.
  4. इसके बाद, सूची में से अपना खाता चुनें और खाता हटाएं पर क्लिक करें.

एक खाते से दूसरे पर जाने के लिए:

  • ऐसा खाता चुनें जिसमें आपने पहले से साइन इन किया हुआ है.
  • नया खाता जोड़ें.
  • मेहमान मोड का इस्तेमाल करें.
  • YouTube Kids पर जाने के लिए, YouTube Kids पर बनी कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

अगर आपके पास डिवाइस नहीं है या आपको किसी दूसरे डिवाइस की मदद से साइन आउट करना है, तो

  1. किसी भी डिवाइस पर https://myaccount.google.com/device-activity खोलें.
  2. वह डिवाइस चुनें जिससे आपको साइन आउट करना है.
  3. साइन आउट करें को चुनें.

किसी Google खाते के लिए, टीवी पर YouTube का ऐक्सेस भी हटाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, https://myaccount.google.com/permissions उसके बाद पर जाएं. इसके बाद, टीवी पर YouTube उसके बाद ऐक्सेस हटाएं को चुनें.

ध्यान दें: ऐक्सेस हटाने से, आपको उन सभी डिवाइसों से साइन आउट कर दिया जाएगा जिनमें Google खाते का इस्तेमाल करके, आपने टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन किया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15895883355462377298
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false