विज्ञापन दिखाकर कमाई करने के लिए वीडियो अपलोड करना

आपको जिन वीडियो पर विज्ञापन दिखाकर कमाई करनी है उन्हें अपलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें.

वीडियो अपलोड करते समय यह देखना कि वह विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से ठीक है या नहीं

वीडियो पब्लिश करने से पहले, यह जांच की जा सकती है कि वह वीडियो विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से ठीक है या नहीं. इसके लिए वीडियो अपलोड करते समय, जांच करें पेज देखें. इसमें यह भी पता चलता है कि वीडियो पर कोई कॉपीराइट दावा हो सकता है या नहीं. साथ ही, यह जानने में मदद मिलती है कि आपके वीडियो पर, कमाई करने से जुड़ी कौनसी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. इससे वीडियो पब्लिश करने से पहले ही इन पाबंदियों के हिसाब से उसमें बदलाव किया जा सकता है.

वीडियो अपलोड करने के दौरान कॉपीराइट और विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो की "जांच" करना

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा से कैसे मदद मिलती है

अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा से, YouTube Partner Program में शामिल सभी क्रिएटर्स कमाई करने से जुड़े फ़ैसले बेहतर तरीके से ले पाते हैं. इस सुविधा से रीयल टाइम में, कमाई करने की स्थिति और वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का अनुमान लगाया जा सकता है.

ऐसे क्रिएटर्स जो काफ़ी समय से अपने वीडियो को एकदम सटीक रेटिंग दे रहे हैं: हम कमाई करने से जुड़े शुरुआती फ़ैसले लेने के लिए, आपकी रेटिंग का इस्तेमाल करेंगे. इसके बाद, वीडियो को अपलोड करने के तुरंत बाद ही पब्लिश करके उससे कमाई की जा सकती है. अगर हमारे सिस्टम को आपकी रेटिंग में किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तो हो सकता है कि आपको इस रेटिंग में बदलाव दिखे. हालांकि, रेटिंग के बदले जाने की संभावना कम है. ज़्यादातर गड़बड़ियां एक घंटे में ही मिल जाती हैं.

ऐसे क्रिएटर्स जो अपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा का पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं या जो काफ़ी समय से सटीक रेटिंग नहीं दे रहे हैं: ऐसे क्रिएटर्स के लिए, हम कमाई करने से जुड़े फ़ैसले ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) के ज़रिए लेते हैं. ‘जांच की जा रही है’ आइकॉन तब दिखता है, जब आपके वीडियो की जांच चल रही होती है. सिस्टम जब तक जांच पूरी नहीं कर लेता, तब तक वीडियो पर विज्ञापन दिखाकर कमाई नहीं की जा सकती.

अपनी रेटिंग का इतिहास देखने के लिए, अपनी रेटिंग की स्थिति के बारे में जानना लेख देखें.

कमाई करने की स्थिति बताने वाले आइकॉन के बारे में जानना

यहां अलग-अलग आइकॉन का मतलब बताया गया है:

 हरे रंग का आइकॉन: इससे पता चलता है कि कमाई करने की सुविधा “चालू” है और वीडियो को पब्लिश किया जा सकता है.

 पीले रंग का आइकॉन: इससे पता चलता है कि आपके वीडियो पर बहुत कम विज्ञापन या बिलकुल विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. वीडियो को पब्लिश किया जा सकता है या उसमें बदलाव करके उसे फिर से अपलोड किया जा सकता है. इसके अलावा, वीडियो की मैन्युअल समीक्षा का अनुरोध भी किया जा सकता है.

 लाल रंग का आइकॉन: इससे पता चलता है कि आपने कमाई करने की सुविधा तो चालू की है, लेकिन वीडियो पर कॉपीराइट दावा होने की वजह से उससे कमाई नहीं की जा सकती. अगर आपको लगता है कि यह दावा गलत है, तो इसके ख़िलाफ़ विरोध दर्ज करें.

 स्लेटी रंग का आइकॉन: इससे पता चलता है कि आपने इस वीडियो पर कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की है.

 जांच की जा रही है: इससे पता चलता है कि सिस्टम अब भी आपके वीडियो की जांच कर रहा है. जांच के दौरान भी वीडियो को सार्वजनिक किया जा सकता है. हालांकि, हमारी सलाह है कि इसे जांच पूरी होने के बाद ही पब्लिश करें. वीडियो से ज़्यादा से ज़्यादा कमाई करने के लिए, इस आइकॉन का रंग हरा, पीला या लाल होने का इंतज़ार करें. रंग में बदलाव का मतलब है कि जांच पूरी हो गई. ध्यान रखें कि ज़्यादातर क्रिएटर्स को यह आइकॉन नहीं दिखेगा, क्योंकि हमारे सिस्टम आम तौर पर तुरंत काम करते हैं. इसके अलावा, एक वजह यह भी हो सकती है कि हमने उस रेटिंग को मान लिया है जो आपने वीडियो खुद प्रमाणित करने की सुविधा की मदद से दी है.

कमाई करने की सुविधा वाले आइकॉन के बारे में जानकारी देने वाली गाइड में, हर आइकॉन की ज़्यादा जानकारी पाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
196475246420076355
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false