YouTube का फ़ैमिली प्लान सेट अप और मैनेज करना

फ़ैमिली मैनेजर बनने के लिए, YouTube का फ़ैमिली प्लान सेट अप करें. फ़ैमिली मैनेजर के तौर पर, आपके पास YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता को शेयर करने का विकल्प होता है. इस सदस्यता को परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. परिवार के सदस्य, YouTube का फ़ैमिली प्लान शेयर करने के लिए किसी फ़ैमिली ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

ध्यान दें: मौजूदा Google फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य, YouTube का फ़ैमिली प्लान नहीं खरीद सकता. सिर्फ़ फ़ैमिली ग्रुप के मैनेजर के पास, खरीदारी करने का विकल्प है.

फ़ैमिली प्लान सेट अप करने से पहले ध्यान देने वाली ज़रूरी बातें

YouTube और YouTube TV पर फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

फ़ैमिली मैनेजर: साइन अप करना और फ़ैमिली ग्रुप बनाना

YouTube Premium या Music Premium के नए सदस्यों के लिए

शुरुआत करने के लिए, ऐसा फ़ैमिली मैनेजर चुनें जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा हो. सिर्फ़ फ़ैमिली मैनेजर ही, YouTube का फ़ैमिली प्लान खरीद सकता है या परिवार की सदस्यता के बारे में फ़ैसले ले सकता है. YouTube की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के लिए साइन अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube Premium या Music Premium की सदस्यता के लिए साइन अप करने और फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका:

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद खरीदारी और सदस्यताएं पर टैप करें.
  2. आपको YouTube Music Premium और YouTube Premium की, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के विकल्प दिखेंगे. आपको जो सदस्यता खरीदनी है उसके लिए ज़्यादा जानें पर क्लिक करें.
  3. इसके बजाय, परिवार के लिए कोई सदस्यता लेकर पैसे बचाएं पर क्लिक करें.
  4. फ़ैमिली प्लान लें पर क्लिक करें.
  5. अगर आप किसी मौजूदा Google फ़ैमिली ग्रुप में मैनेजर हैं, तो आपको फ़ैमिली ग्रुप की पुष्टि करने वाला एक डायलॉग दिखेगा. खरीदारी करने और अपने मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ अपना फ़ैमिली प्लान शेयर करने के लिए, जारी रखें को चुनें. अगर पांचवां चरण आप पर लागू नहीं होता है, तो सीधे छठे चरण पर जाएं.
  6. अगर आप पहले से किसी Google फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हैं, तो सबसे पहले सदस्यता खरीदने के लिए बताया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, आपको फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका बताया जाएगा.

YouTube Premium या Music Premium के मौजूदा सदस्यों के लिए

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद खरीदारी और सदस्यताएं पर टैप करें.
  2. फ़ैमिली प्लान लें पर टैप करें.
  3. फ़ैमिली प्लान लें पर दोबारा टैप करें.
  4. खरीदारी की पुष्टि करें.
  5. अपना Google फ़ैमिली ग्रुप सेट अप करें.

फ़ैमिली मैनेजर: परिवार के सदस्यों को जोड़ना या हटाना

फ़ैमिली ग्रुप में सदस्य जोड़ना

अगर आप फ़ैमिली मैनेजर हैं, तो आपको परिवार के सदस्यों को फ़ैमिली ग्रुप में शामिल करने की सुविधा मिलती है. परिवार के ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्यों को न्योता भेजकर फ़ैमिली ग्रुप में शामिल किया जा सकता है.
  1. YouTube की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता से जुड़े Google खाते में साइन इन करें.
  2. YouTube ऐप्लिकेशन में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद खरीदारी और सदस्यताएं पर टैप करें.
  3. परिवार के लोगों के साथ शेयर करने से जुड़ी सेटिंग के आगे मौजूद, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. परिवार के सदस्यों को न्योता दें पर टैप करें.
  5. जिस व्यक्ति को न्योता भेजना है उसका ईमेल पता या फ़ोन नंबर डालें.
  6. भेजें को चुनें. जब कोई व्यक्ति आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होगा, तो आपको ईमेल से सूचना मिलेगी.

फ़ैमिली ग्रुप से सदस्यों को हटाना

फ़ैमिली मैनेजर किसी भी समय अपने फ़ैमिली ग्रुप से लोगों को हटा सकता है.
  1. YouTube की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता से जुड़े Google खाते में साइन इन करें.
  2. YouTube ऐप्लिकेशन में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद खरीदारी और सदस्यताएं पर टैप करें.
  3. परिवार के लोगों के साथ शेयर करने से जुड़ी सेटिंग के आगे मौजूद, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. जिस व्यक्ति को हटाना है उसका नाम चुनें.
  5. सदस्य को हटाएं पर क्लिक करें.

फ़ैमिली मैनेजर: फ़ैमिली मैनेजर के अन्य काम

पेमेंट का तरीका बदलना

YouTube की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता अपडेट करने का तरीका और पेमेंट का तरीका बदलने के बारे में जानें.

पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता रद्द करना

कभी भी, YouTube की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता रद्द की जा सकती है. रद्द करने के बाद भी, YouTube की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा तब तक किया जा सकता है, जब तक मौजूदा बिलिंग साइकल लागू रहता है. इसके बाद, फ़ैमिली का कोई भी सदस्य YouTube की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. हालांकि, उनके Google खाते तब भी चालू रहेंगे.

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य: किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल हाेना या उसे छोड़ना

किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होना

अगर YouTube की पैसे चुकाकर सदस्यता लेने वाला फ़ैमिली मैनेजर आपको फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजता है, तो इसकी जानकारी आपको ईमेल या मैसेज से मिलेगी. फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए न्योते में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

फ़ैमिली ग्रुप छोड़ना या सिर्फ़ अपने लिए YouTube की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता लेना

Google खाते के सेटिंग पेज पर जाकर, अपना फ़ैमिली ग्रुप छोड़ा जा सकता है. इसके बाद, YouTube ऐप्लिकेशन में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद खरीदारी और सदस्यताएं को चुनकर, YouTube की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के लिए साइन अप करें.
ध्यान दें: फ़ैमिली ग्रुप छोड़ने के बाद, किसी दूसरे फ़ैमिली ग्रुप से जुड़ने का न्योता स्वीकार किया जा सकता है या अपना फ़ैमिली ग्रुप भी बनाया जा सकता है. फ़ैमिली ग्रुप को 12 महीनों में सिर्फ़ एक ही बार बदला जा सकता है. अगर कोई सदस्य मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप को छोड़कर, किसी नए ग्रुप में शामिल होता है, तो वह अगले 12 महीने तक किसी अन्य फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हो सकता.

फ़ैमिली प्लान का इस्तेमाल करने के लिए जगह की जानकारी से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

फ़ैमिली प्लान का इस्तेमाल करने के लिए जगह की जानकारी से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
अगर YouTube के फ़ैमिली प्लान की सदस्यता शेयर करनी है, तो इसके लिए ज़रूरी है कि आपके और फ़ैमिली मैनेजर के घर का पता एक ही हो. हर 30 दिन में, इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चेक-इन करके इस बात की पुष्टि की जाएगी कि ज़रूरी शर्त पूरी की जा रही है या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9831332947246519116
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false