YouTube पर, ऑफ़लाइन वीडियो के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मोबाइल के लिए YouTube ऐप्लिकेशन की मदद से, चुनिंदा इलाकों में कुछ वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं और उन्हें ऑफ़लाइन देखा जा सकता है. वीडियो को ऑफ़लाइन देखने के लिए उसे डाउनलोड करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में बताई गई सुविधाएं, यहां दिए गए देशों/इलाकों में उपलब्ध हैं. अगर YouTube Premium आपके देश/इलाके में उपलब्ध है, तो YouTube Premium की सदस्यता लेकर, अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं. अगर आपने YouTube Premium की सदस्यता ली है, तो डाउनलोड की सेटिंग को मैनेज करने का तरीका जानें.

वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा कहां उपलब्ध है?

चुनिंदा देशों/इलाकों में, मोबाइल पर ऑफ़लाइन वीडियो देखें.

ऐसा हो सकता है कि YouTube सभी देशों/इलाकों में उपलब्ध न हो. इस वजह से, इन देशों/इलाकों में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. हम कुछ और देशों/इलाकों में, YouTube को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही, इन देशों/इलाकों में, YouTube के स्थानीय वर्शन को लाने पर भी काम चल रहा है.

मैं YouTube ऐप्लिकेशन से ऑडियो, संगीत या MP3 फ़ाइलें कैसे डाउनलोड करूं?

वीडियो डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए तरीके को अपनाकर, संगीत वीडियो फ़ाइल डाउनलोड की जा सकती है. इसके लिए, वह वीडियो फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होनी चाहिए.

YouTube ऐप्लिकेशन से ऑडियो, संगीत या MP3 फ़ाइलें डाउनलोड नहीं की जा सकतीं.

मैं YouTube से अपने कंप्यूटर पर वीडियो कैसे डाउनलोड करूं?

पहले से अपलोड किए गए वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं.

अगर आपने वीडियो खुद अपलोड नहीं किया है, तो आपके पास इसे कंप्यूटर पर सेव करने का विकल्प है. अगर आपने Premium की सदस्यता ली है, तो वीडियो ऑफ़लाइन देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

मुझे YouTube से डाउनलोड किए गए वीडियो अपनी गैलरी में क्यों नहीं दिख रहे?

वीडियो, डिवाइस में एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके सेव किए जाते हैं और इन्हें सिर्फ़ YouTube ऐप्लिकेशन पर देखा जा सकता है.

मैं YouTube पर वीडियो कैसे शेयर करूं?

  1. वीडियो के नीचे, शेयर करें पर टैप करें.
  2. वीडियो शेयर करने के लिए अपने हिसाब से तरीका चुनें.

क्या वीडियो अपने-आप डाउनलोड होते हैं?

अगर आपने पूरी प्लेलिस्ट डाउनलोड कर ली है, तो वीडियो अपने-आप डाउनलोड हो सकते हैं. हालांकि, अगर आपने वीडियो को एक-एक करके डाउनलोड किया है, तो अपने-आप डाउनलोड होने वाला वीडियो नहीं दिखेगा.

यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने आखिरी बार प्लेलिस्ट कब देखी थी. अगर आपने प्लेलिस्ट में मौजूद किसी वीडियो को पिछले 30 दिनों में देखा है और उसमें नया वीडियो जोड़ा गया है, तो नया वीडियो अपने-आप डाउनलोड हो जाएगा. अगर आपने वह प्लेलिस्ट पिछले 30 दिनों में डाउनलोड की है, तब भी वह वीडियो अपने-आप डाउनलोड हो जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3800109144305812890
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false