एसडी कार्ड में YouTube वीडियो डाउनलोड करना

किसी वीडियो को ऑफ़लाइन देखने के लिए, उसे एसडी कार्ड (मेमोरी कार्ड) या अपने फ़ोन की मेमोरी में डाउनलोड करें. वीडियो डाउनलोड करने के लिए ज़रूरी है कि:

वीडियो को ऑफ़लाइन देखने के लिए, वीडियो के वॉच पेज पर डाउनलोड करें  पर टैप करें.


एसडी कार्ड में वीडियो डाउनलोड करने का तरीका | शर्तें लागू

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

अपने फ़ोन के एसडी कार्ड में वीडियो डाउनलोड करना

अगर आपके फ़ोन में एसडी कार्ड पहले से नहीं है, तो एसडी कार्ड डालें, ताकि आप जो वीडियो डाउनलोड करें वे उस एसडी कार्ड में सेव किए जा सकें.

डिफ़ॉल्ट रूप से वीडियो को एसडी कार्ड में सेव करना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. बैकग्राउंड और डाउनलोड किए गए वीडियो पर टैप करें.
  4. एसडी कार्ड इस्तेमाल करें को चालू करें (वीडियो को एसडी कार्ड में सेव करें).

अगर आपने एसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प चालू नहीं किया है, तो वीडियो आपके फ़ोन की मेमोरी में सेव होंगे.

देख लें कि वीडियो सेव करने के लिए एसडी कार्ड में काफ़ी जगह हो.

वीडियो को एसडी कार्ड में डाउनलोड करना

  1. उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको एसडी कार्ड में सेव करना है.
  2. वीडियो के नीचे, डाउनलोड करें पर टैप करें.

अगर वीडियो या प्लेलिस्ट डाउनलोड करते समय इंटरनेट बंद हो जाता है, तो इंटरनेट से दोबारा जुड़ने पर, डाउनलोड अपने-आप वहीं से शुरू हो जाएगा जहां वह रुक गया था.

एसडी कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ़ोन की मेमोरी में डाउनलोड किए गए वीडियो को एसडी कार्ड में ले जाने के लिए, मुझे क्या करना होगा?

फ़ोन में वीडियो को एक जगह से दूसरी जगह, सीधे नहीं भेजा जा सकता. फ़ोन की मेमोरी में डाउनलोड किए गए वीडियो को एसडी कार्ड में ले जाने के लिए:

  1. फ़ोन की मेमोरी से वीडियो मिटाएं.
  2. वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, एसडी कार्ड में सेव करने का विकल्प चुनें.
  3. वीडियो फिर से डाउनलोड करें.

एसडी कार्ड में डाउनलोड किए गए वीडियो को फ़ोन की मेमोरी में ले जाने के लिए, मुझे क्या करना चाहिए?

फ़ोन में वीडियो को एक जगह से दूसरी जगह, सीधे नहीं भेजा जा सकता. डाउनलोड किए गए वीडियो को एसडी कार्ड से, फ़ोन की मेमोरी में ले जाने के लिए:
  1. एसडी कार्ड से वीडियो मिटाएं.
  2. वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, फ़ोन की मेमोरी में सेव करने का विकल्प चुनें.
  3. वीडियो फिर से डाउनलोड करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1100570390187555540
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false