किसी वीडियो को ऑफ़लाइन देखने के लिए, उसे अपने फ़ोन के स्टोरेज या एसडी कार्ड (मेमोरी कार्ड) में डाउनलोड करें. वीडियो डाउनलोड करने के लिए ज़रूरी है कि:
- आपने YouTube Premium की सदस्यता ली हो.
- आप उन चुनिंदा देशों में से किसी देश में हों जहां वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति है.
- आपको अपने अपलोड किए हुए वीडियो डाउनलोड करने हों.
किसी वीडियो को ऑफ़लाइन देखने के लिए, उसके वॉच पेज पर डाउनलोड करें पर टैप करें.
एसडी कार्ड में वीडियो डाउनलोड करने का तरीका | शर्तें लागू
ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.
अपने फ़ोन के एसडी कार्ड में वीडियो डाउनलोड करना
अगर आपके फ़ोन में पहले से एसडी कार्ड नहीं है, तो एक एसडी कार्ड डालें और उसमें वीडियो डाउनलोड करके सेव करें.
वीडियो को डिफ़ॉल्ट तौर पर एसडी कार्ड में सेव करना
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- सेटिंग पर टैप करें.
- बैकग्राउंड और डाउनलोड पर टैप करें.
- एसडी कार्ड इस्तेमाल करें को चालू करें (वीडियो को एसडी कार्ड में सेव करें).
अगर आपने एसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प चालू नहीं किया है, तो वीडियो आपके फ़ोन के स्टोरेज में सेव होंगे.
देख लें कि वीडियो सेव करने के लिए एसडी कार्ड में काफ़ी जगह हो.
वीडियो को एसडी कार्ड में डाउनलोड करना
- उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको एसडी कार्ड में सेव करना है.
- वीडियो के नीचे, डाउनलोड करें पर टैप करें.
अगर वीडियो या प्लेलिस्ट डाउनलोड करते समय इंटरनेट बंद हो जाता है, तो इसके दोबारा चालू होने पर, डाउनलोड अपने-आप वहीं से शुरू हो जाएगा जहां वह रुक गया था.
एसडी कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
फ़ोन के स्टोरेज में डाउनलोड किए गए वीडियो को एसडी कार्ड में ले जाने के लिए, मुझे क्या करना होगा?
फ़ोन में वीडियो को एक जगह से दूसरी जगह, सीधे नहीं भेजा जा सकता. फ़ोन के स्टोरेज में डाउनलोड किए गए वीडियो को एसडी कार्ड में ले जाने के लिए:
- फ़ोन के स्टोरेज से वीडियो मिटाएं.
- वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, एसडी कार्ड में सेव करने का विकल्प चुनें.
- वीडियो फिर से डाउनलोड करें.
एसडी कार्ड में डाउनलोड किए गए वीडियो को फ़ोन के स्टोरेज में ले जाने के लिए, मुझे क्या करना चाहिए?
- एसडी कार्ड से वीडियो मिटाएं.
- वीडियो सेव करने की जगह बदलकर, फ़ोन के स्टोरेज में सेव करने का विकल्प चुनें.
- वीडियो फिर से डाउनलोड करें.